सीताराम समाज की और से बधाई गान का आयोजन

0
214

जयपुर। मोहनलाल जी भूखमारिया की पावन स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गोपेश्वर महादेव मंदिर विद्याधर नगर सेक्टर 3 में हुआ । 20 अक्टूबर को कथा का विश्राम हुआ । कथा वाचक आशीष महाराज ने 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक भक्तों को भागवत कथा सुना कर भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया । कथा के निमित्त आज मंगलवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर में समाज श्री सीताराम जी द्वारा बधाई गान का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

समाज के मंत्री श्री रामबाबू झालानी ने बताया कि समाज के सभी भक्तों ने बधाई गाकर सुनायी कथा के आयोजक मनीष भुखमारिया ने सभी भक्तों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत बधाई दी। सन्तों महंतों को माला दूपटा प्रसाद देकर सम्मानित किया । भगवान को नवीन पोशाक धारण करा कर फूलों से श्रृंगार किया। भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाई । महोत्सव के समापन अवसर पर भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here