जयपुर। मणिपाल अस्पताल जयपुर ने श्रम विभाग के सहयोग से सीकर रोड स्थित 14 नं. पुलिया के पास दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक विशेष निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में उन मजदूरों को परामर्श एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जो प्रतिदिन भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों में मेहनत करते हैं और अपनी आजीविका चलाने में व्यस्त रहने के कारण नियमित रूप से अस्पताल जाकर स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रमिक वर्ग के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उन्हें प्रारंभिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना था। इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
मणिपाल अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि समाज के ऐसे वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें जो इसकी सबसे अधिक आवश्यकता रखते हैं।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि श्रमिक वर्ग हमारे विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।