भगवान झूलेलाल मनोकामना पूर्ण रथ यात्रा का आयोजन

0
215

जयपुर। चेटीचंड पखवाड़े के तहत मानसरोवर में पूज्य सिंधी पंचायत समिति, अग्रवाल फार्म के तत्वावधान में बुधवार को मनोकामना पूर्ण रथ यात्रा श्री झूलेलाल शीश महल मंदिर अग्रवाल फार्म से आरंभ हुई ।मुख्य संरक्षक दादा सुंदर ठाकुर ने बताया कि रथ यात्रा में भाग लेने वाले को सौभाग्य की और पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा में हाथी, ऊंट ,घोड़े का लवाजमा था ।शहर का प्रसिद्ध बैंड सुमधुर बैंड वादन कर रहा था।भगवान झूलेलाल की मनमोहन झांकियां थी ।

भक्तजन बड़ी श्रद्धा से रथ की रस्सी को खींच रहे थे और भावपूर्वक झूलेलाल जी के भजन गाते चल रहे थे ।मुकेश कुमार लखयानी ने उपमहापौर पुनीत कर्णावट का स्वागत किया ।चेयरमैन भारती मुकेश लखयानी सहित प्रिया ज्ञानानी,सीमा गोलानी ,सोनिया गिदवानी,हिना नारवानी ,किशनचंद कुंदनानी , मुरलीधर टेवानी ,लालचंद खानवानी , मनोज तेजवानी ,अर्जुन ढोलवानी सहित कई भक्त जनों ने रथ की रस्सी खींचकर भगवान के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here