सीताराम जी की 265वीं परिक्रमा-शोभायात्रा का आयोजन

0
229

जयपुर। मन्दिर श्री सीताराम जी छै कौस कि परिक्रमा बड़ी धूमधाम से निकाली गई ।समाज श्री सीताराम सुबह 9 बजे से मन्दिर श्री सीताराम जी छोटी चोपड से समाज के संरक्षक श्री रामगोपाल बूसर ने ध्वजा कि विधिवत् पूजन करके परिक्रमा रवानी की ।
संस्था के अध्यक्ष नवल-किशोर झालानी ने बताया कि यात्रा में एक बैंड हाथी घोड़े पालकी एवं भक्तों द्वारा भजन गाते हुए त्रिपोलिया बाजार बड़ी चोपड जौहरी बाजार होकर सांगानेरी गेट पर रुप बिहारी मन्दिर पहूचे।

उसके बाद परिकमा एम आई रोड धूलेश्वर महादेव गड गणेश नहर के गणेश जी लाल डूंगरी होकर गलता में पहूचकर गलता में भक्तों द्वारा स्नान किया गया।

जगह जगह भक्तों द्वारा परिक्रमा का स्वागत किया

चतर्भुज जी के मंदिर में स्वरूप सरकारों का श्रंगार किया। राम लखन भरत शत्रुघ्न सीता माता को सुन्दर पोशाक धारण कराई और सुन्दर सोने चांदी के मुकुट और आभूषण पहनाकर सजाया गया।

समाज के मंत्री श्री रामबाबू झालानी ने बताया कि 7 बजे सागर गेट से परिक्रमा शोभायात्रा के रूप में निकली गई। राम लखन भरत शत्रुघ्न सीता जी को एक विशेष पालकी बैठ कर शोभित किया गया और हवामहल विधानसभा सभा विधायक बालमुकुंदा आचार्य द्वारा भव्य आरती करके शोभा यात्रा को रवाना किया।

हरसोली गांव से एक विशेष झांकी। जिसमें अंगद सुग्रीव जामवंत हनुमान नाचते हुए शोभायात्रा में चोरों भाईयों राम सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न को रिझाया। समाज के भक्तों द्वारा भजन गाते हुए नाचते हुए शोभा यात्रा को हाथी घोड़े बैंड और लाईटों से सजाया गया।

यात्रा जौहरी बाजार बड़ी चौपड़ त्रिपोलिया बाजार होकर मंदिर से सीताराम जी छोटी चोपड पर 9 बजे पहुंची ।जगह-जगह संत और महंतों द्वारा आरती उतारी गई । समाज के उपाध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा आये हुए सभी भक्तों माला दुपट्टा पहनना का स्वागत किया जाएगा ।सभी भक्त पीली पगड़ी सफेद कुर्ता पजामा पहनकर शोभा यात्रा की शोभा बडाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here