एमएनआईटी जयपुर में होगा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

0
44
5th IEEE International Conference to be held at MNIT Jaipur
5th IEEE International Conference to be held at MNIT Jaipur

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ 28 अगस्त 2025 को शाम 5:30 बजे वीएलटीसी (विवेकानंद लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स) में आयोजित किया जाएगा। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम 28 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत करना है। वहीं उद्घाटन समारोह मेंमुख्य अतिथि: प्रो. एन. पी. पाढ़ी, निदेशक, एम.एन.आई.टी. जयपुर और विशिष्ट अतिथि: डॉ. सुरवोकामल दत्ता, प्रख्यात मीडिया व्यक्तित्व एवं लोक नीति विशेषज्ञ शोभा बढ़ाएँगे।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:25 बजे अतिथियों के आगमन से होगी, जिसके बाद दीप प्रज्वलन, विभिन्न डीन एवं समन्वयकों के स्वागत संबोधन तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के विशेष संबोधन होंगे। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को एम.एन.आई.टी. जयपुर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और पेशागत परंपराओं से अवगत कराना है, ताकि उनमें संस्थान के प्रति आत्मीयता और प्रेरणा का भाव जागृत हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here