जयपुर। कन्डेरा समाज जयपुर द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद कन्डेरा ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रभु नारायण कन्डेरा, युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कंडेरा, जयपुर जिला अध्यक्ष मामराज कंडेरा, कन्डेरे समाज समिति भारत के राष्ट्रीय प्रचार सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान महावीर सिंह कंडेरा रहे।
कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का समाज बंधुओ द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद्र कन्डेरा ने समाज में एकता एवं विकास पर जोर दिया उन्होंने कहा कि जब तक समाज में एकता नहीं आएगी तब तक हमारा समाज तरक्की नहीं कर सकता। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कन्डेरा समाज समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु नारायण कन्डेरा समाज की जागृति एकता एवं रोजगार पर जोर दिया।
समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रचार सचिव महावीर सिंह कन्डेरा ने सामाज की सेवा के क्षेत्र में महिलाओं एवं युवाओ को आगे आने का आह्वान किया इस कार्यक्रम मे युवा महासभा के प्रदेश सचिव हरीश थानेश्वर, प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल कन्डेरा, जयपुर संभाग अध्यक्ष सोनू कन्डेरा, जयपुर जिला उपाध्यक्ष सुनील बडेसरा, जयपुर जिला मिडिया प्रभारी अनिल बडेसरा, जयपुर जिला कार्यक्रम मंत्री दिनेश कन्डेरा, योगेश कंडेरा, आकाश कंडेरा सभी ने भाग लिया।




















