वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन में 15 हजार से अधिक रनर्स ने रन फोन जीरो हंगर में लिया हिस्सा

0
119
Over 15,000 runners participated in the Vedanta Pink City Half Marathon to Run for Zero Hunger.
Over 15,000 runners participated in the Vedanta Pink City Half Marathon to Run for Zero Hunger.

जयपुर। वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन (वीपीसीएचएम) के 10वें संस्करण रविवार जयपुर में आयोजन किया गया। जिसने सामुदायिक एकजुटता और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन किया। लगभग 15 हजार रनर्स ने वेदांता के रन फोन जीरो हंगर अभियान का समर्थन करते हुए भाग लिया। जिसके माध्यम से नंद घर के बच्चों के लिए 1 लाख पौष्टिक भोजन पैकेट जुटाए गए।

यह नंद घर पहल वेदांता की प्रमुख सामाजिक परियोजना है, जो देशभर में आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर बच्चों के स्वस्थ और पोषित भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करती है। इस पहल के तहत प्रतिभागियों द्वारा दौड़े गए प्रत्येक किलोमीटर को नंद घर के बच्चों के लिए एक ‘पोषण पैक’ या न्यूट्रिशन सप्लीमेंट में परिवर्तित किया गया।

देश की अग्रणी ऊर्जा ट्रांजिशन मेटल्स, ऑयल एंड गैस, क्रिटिकल मिनरल्स, पावर और टेक्नोलॉजी कंपनी वेदांता के समर्थन, एनीबॉडी कैन रन (एबीसीआर) के आयोजन और फिनोवा कैपिटल के पावर पार्टनर के रूप में इस वर्ष की मैराथन एनआरआई चौराहा, महल रोड जयपुर से फ्लैग ऑफ की गई। फ्लैग ऑफ वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर तथा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एवं वीपीसीएचएम 2025 की इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर हरमनप्रीत कौर द्वारा किया गया।

वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि “वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक स्वस्थ भारत के लिए जन-आंदोलन का स्वरूप ले चुका है। आज का दिन इसलिए विशेष है क्योंकि हर रनर द्वारा उठाया गया हर कदम एक बच्चे के पोषण में योगदान देता है। राजस्थान हमारे नंद घर मिशन का केंद्र है, और हम राज्य में 25 हजार नंद घर विकसित करने के लक्ष्य के साथ इसे और विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि प्रत्येक बच्चे और प्रत्येक महिला को पोषण, शिक्षा और अवसर प्राप्त हो सके।”

इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की कैप्टन और वीपीसीएचएम 2025 की इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हज़ारों लोगों को सिर्फ़ फिटनेस के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसे उद्देश्य के लिए दौड़ते देखना बेहद प्रेरणादायक है, जो पूरे भारत के नंद घरों में बच्चों के जीवन को छूता है। जब खेल एक सकारात्मक परिवर्तन की शक्ति बन जाता है, तो उसकी प्रभावशीलता और बढ़ जाती है।

मैराथन में तीन कैटेगरी थीं

प्रोफेशनल एथलीट के लिए 21 कि.मी. हाफ मैराथन, इंटरमीडिएट एथलीट के लिए कि.मी. कूल रन, और बिगिनर्स तथा परिवारों के लिए 5 कि.मी. ड्रीम रन। 21 कि.मी. मेल कैटेगरी में, विनर बबलू सिसोदिया रहे, सेकंड वर्सीराम और थर्ड प्लेस पर योगेश रहे। फीमेल कैटेगरी में उजाला विनर रहीं, दूसरे नंबर पर कुमारी पारुल और तीसरे नंबर पर भूमि नेगी रहीं। 10 कि.मी. मेल कैटेगरी में विनर पवन कुमार रहे, दूसरे नंबर पर हुकुम सिंह और तीसरे नंबर पर संकेत कादयान रहे।

फीमेल कैटेगरी में विनर सलोनी रहीं, दूसरे नंबर पर उषा शर्मा और तीसरे नंबर पर ममता चौधरी रहीं। विनर्स ने बताया कि वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन दौड़ना सच में एक यादगार और इंस्पायरिंग एक्सपीरियंस था। एक्सपीरियंस एथलीट से लेकर पहली बार पार्टिसिपेट बनने वालों तक, हर फिनिशर ने गर्व के साथ लाइन पार की, जिससे यह एडिशन हिम्मत और शान का सच्चा सेलिब्रेशन बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here