पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने गुप्त वृन्दावन धाम में लिया कृष्ण बलराम का आशीर्वाद

0
389
Padma Shri Gulabo Sapera took the blessings of Krishna Balram in the secret Vrindavan Dham
Padma Shri Gulabo Sapera took the blessings of Krishna Balram in the secret Vrindavan Dham

जयपुर। कालबेलिया नृत्य से पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाली, भारत का गौरव पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में कृष्ण बलराम के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। गुलाबो देश-विदेश में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं।

अपने अतुलनीय योगदान के लिए वर्ष 2016 में कला और संस्कृति के क्षेत्र में गुलाबो सपेरा को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाज़ा गया था। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने गुलाबो का स्वागत किया और उन्हें निर्माणाधीन गुप्त वृन्दावन धाम के बारे में विशेष जानकारी दी।

गुलाबो सपेरा ने हरे कृष्ण मूवमेंट के आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान की सराहना की और साथ ही निर्माणाधीन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है की गुप्त वृन्दावन धाम का निर्माण जयपुर में एक ऐतिहासिक और भव्य धार्मिक स्थल के रूप में हो रहा है।

यह धाम राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र होगा, जिसमे भक्तों को कृष्ण लीला एक्सपो, गीता प्रदर्शनी जैसे विशेष स्थल देखने को मिलेंगे। गुप्त वृन्दावन धाम में श्रीकृष्ण बलराम, राधा श्याम सुन्दर और गौर निताई के अद्भुत विग्रह स्थापित होंगे। इस मंदिर का उद्घाटन 2027 में जयपुर की स्थापना की 300वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here