July 21, 2025, 7:02 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1165

जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 प्रत्याशियों एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

0

जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन दाखिल किये हैं। नामांकन के अंतिम दिन जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 6 प्रत्याशियों ने 13 नामांकन दाखिल किये।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजू शर्मा ने 4-4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश, राष्ट्रीय सनातन पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र, इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार प्रताप कुमार दुचानिया एवं श्री हरिकिशन तिवारी ने भीम ट्राइबल कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं, योगेश शर्मा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अनील चोपड़ा ने 4-4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हनुमान सहाय, राजस्थान राज पार्टी के प्रत्याशी दुलीचंद सैनी, भीम ट्राइबल कांग्रेस के प्रत्याशी हरिकिशन तिवारी एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं, डॉ. ओम सिंह मीणा, कहन्वी बोहरा, प्रेम मीणा, डॉ. रामरूप मीणा,राम सिंह कसाना, नेहा सिंह गुर्जर एवं देवहंस ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 04 जून को मतगणना होगी।

जयपुर मेट्रो रेल की सुरक्षार्थ जेएमआरसी अधिकारियों एवं मेट्रो पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक

0

जयपुर। जयपुर मेट्रो रेल की सुरक्षार्थ जयपुर मेट्रो अधिकारियों एवं मेट्रो पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुवार को जेएमआरसी के प्रशासनिक भवन मानसरोवर जयपुर में आयोजन किया गया। बैठक में मेट्रो रेल की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता बनाने एवं मेट्रो कर्मचारियों और मेट्रो पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ाने हेतु उपयुक्त कदम उठाते हुए वर्कशॉप आयोजित करने, सुरक्षा संसाधनों में बढ़ोतरी करने पर विचार किया गया साथ ही मेट्रो पुलिस बल में कार्यरत कार्मिकों की संख्या बढ़ाने पर भी सकारात्मक चर्चा की गई ।

इस बैठक में महेश कुमार भुराड़िया, निदेशक (कंपनी मामलात), विवेक कुमार, निदेशक (परिचालन एवं प्रणाली), पुलिस उपायुक्त सागर, जेएमआरसी संजय बंसल, कार्यकारी निदेशक, (कंपनी मामलात), मोहम्मद सेफ, कार्यकारी निदेशक, (परिचालन), रामस्वरूप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, करण सिंह मीना, महाप्रबंधक (परिचालन), अजयकान्त रतूडी, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना मेट्रो रेल जयपुर उपस्थित रहे । निदेशक (कंपनी मामलात), जयपुर मेट्रो द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही पुलिस उपायुक्त, एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जेएमआरसी द्वारा मेट्रो संस्थान एवं मेट्रो रेल सुरक्षा के लिए मेट्रो पुलिस द्वारा बेहतर कार्य प्रदर्शन किये जाने के लिए आश्वस्त किया।

मुहाना मंडी में लाखों रुपये की कीमत के कैरिट चुराने वाला चोर गिरफ्तार

0

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुहाना मंडी में लाखों रुपये की कीमत के कैरिट चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लाखों रुपये की कीमत के कैरिट भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुहाना मंडी में लाखों रुपये की कीमत के कैरिट चुराने वाले दीनू उर्फ दीनदयाल निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुहाना मंडी में लाखों रुपये की कीमत के कैरिट बरामद किए गए है। जो अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना कबूला है।

आरोपित नशा करने का आदि है और दिन में मंडी में ठेला लगाते है और फिर स्थान चिन्हित कर रात्रि में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन सौ से अधिक कैरेट चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

चोरी की बाइक से मोबाइल लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक से राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले एक शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी की बाइक सहित पांच मोबाइल भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक से राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले ऐशान खान निवासी उत्तर प्रदेश हाल मुहाना को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी की बाइक सहित पांच मोबाइल जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। 

खाटूश्याम जी के दर्शन करने आया था परिवार, बस ने बालिका को कुचला

0
death
death

जयपुर। राजधानी में हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। सिंधी कैम्प थाना इलाके में देर रात एक बस ने सात साल की बालिका को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। यह बालिका अपने परिवार के साथ यूपी से खाटूश्याम जी के दर्शन करने आई थी और सिंधी कैम्प बस स्टेंड पर उतरने के कुछ समय बाद ही यह हादसा हो गया। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस कर रही है। पुलिस बस की तलाश में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार यूपी से एक परिवार खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए जयपुर पहुंचा था। सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड पर उतर वहां जाने के लिए बस खोज ही रहे थे कि रात करीब ढाई बजे एक बस ने इस परिवार की पैदल जा रही सात साल की बालिका को कुचल दिया और चालक बस को लेकर वहां से भाग निकला। घायल अवस्था में परिजनों ने बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल रामनरेश ने बताया कि मृतक की पहचान सात वर्षीय नंदिनी निवासी यूपी के रुप में हुई है। मृतका अपनी बड़ी बहन और मां के साथ खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए मंगलवार रात जयपुर आई थी। यहां से बस बदल कर परिवार खाटूश्याम जी मंदिर जाने की तैयारी कर रहा था कि इसी दौरान किसी बस ने नंदिनी को कुचल दिया। फिलहाल बस का पता नहीं चल पाया है। नंदिनी के कमर के ऊपर से बस निकलने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई।

कार ने ऑटो को टक्कर मारी, ऑटो चालक की मौत

0

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में देर रात एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने त्रिवेणी नगर पुलिया पर ऑटो को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो चालक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया ।

हादसे की जांच दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस कर रही है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल विनोद ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार निवासी गंगोत्री नगर गोपालपुरा के रुप में हुई है। मृतक रात को सवारी छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद चालक को पकड़कर कार को जब्त कर लिया गया है।

मुंबई से जयपुर आई एक्ट्रेस से होटल में दुष्कर्म

0

जयपुर। आमेर थाना इलाके में मुम्बई से जयपुर एक शूटिंग के लिए आई एक एक्ट्रेस के साथ होटल में दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। होटल में रुकने के दौरान साथी एक्टर ने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। फिर बेहोशी की हालत में रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया। मुंबई पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जीरो नंबर एफआईआर काटकर आमेर थाने को भेजी है। आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि अंधेरी मुंबई में रहने वाली 34 वर्षीय वेब फिल्म एक्ट्रेस ने मामला दर्ज करवाया कि साल 2010 से मुंबई में रहकर फिल्मों में काम कर रही है। साल 2019 में मुंबई में काम करते समय शूटिंग के दौरान गौरव सिंह से मुलाकात हुई थी। एक ही प्रोफेशन के कारण बातचीत होने लगी। इस दौरान वेब फिल्म में एक साथ काम करने से मना करने पर गौरव सिंह नाराज हो गया। साल 2023 में वेब फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर आई थी। मुंबई एयरपोर्ट पर गौरव सिंह मिला।

प्रोड्यूसर ने पूछने पर बताया कि गौरव सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका करने जा रहे हैं। ऐतराज करने पर इस बार शूट कर फिर दोबारा कास्ट नहीं करने के लिए कहा। वह और गौरव सिंह वेब फिल्म की टीम के साथ एक ही फ्लाइट में जयपुर आए। शूटिंग के दौरान कुकस के एक होटल में रुके। दोपहर के समय गौरव सिंह उसके रूम में कॉफी के लिए आया। बातचीत के दौरान खुद के लिए और उसके लिए कॉफी बनाई। कॉफी पीने के बाद बात करते हुए नींद आ गई। अगले दिन सुबह नींद खुलने पर गौरव सिंह कमरे में ही था। तुम्हारे बेहोश होने के कारण वह यहीं सो गया था। शूटिंग के बाद गौरव सिंह उससे मिलने कमरे में आया। आरोपी गौरव सिंह ने अपने मोबाइल में उसके साथ रेप करते हुए का वीडियो दिखाया। विरोध करने पर मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने बताया- वीडियो वायरल की धमकी देने पर शूटिंग के दौरान पीड़िता चुपचाप रही। शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटने पर आरोपी गौरव सिंह उसके घर आया। गलती होने की बात कहकर पुलिस में शिकायत नहीं करने के लिए कहा और शादी करने का ऑफर किया। गौरव के पास अश्लील वीडियो होने के कारण डर के मारे उसने शादी करने का ऑफर स्वीकार कर लिया। शादी करने का झांसा देकर आरोपी गौरव सिंह उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। शादी करने का दबाव बनाने पर मारपीट करने लगा। जनवरी-2024 में जबरन मारपीट कर दुष्कर्म किया। उसके बाद कॉल उठाना बंद कर दिया।

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया। दूरी बनाने पर धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने मुंबई पुलिस को शिकायत दी। आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा का कहना है कि मुंबई पुलिस की ओर से भेजी जीरो नंबर एफआईआर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता ने अपने ही साथी एक्टर पर शादी का झांसा देकर रेप की शिकायत की है। बयानों के लिए पीड़िता से कॉन्टैक्ट किया गया था। जयपुर आने के बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे।

थानाधिकारी और कांस्टेबल के लिए रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

0
Broker arrested for taking bribe for police station officer and constable
Broker arrested for taking bribe for police station officer and constable

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर के दलाल कमलेश पोखरना को परिवादी से अस्सी हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि पुलिस थाना वल्लभनगर में पकड़े गये जेसीबी एवं ट्रेक्टर को छोड़ने की एवज में पुलिस थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर के पुलिस कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा अपने दलाल कमलेश पोखरना के माध्यम से अपने एव थानाधिकारी के नाम से 1 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग रहा है।

एसीबी उदयपुर टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल कमलेश को अस्सी हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में थानाधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरूवार से

0

जयपुर। सुदर्शन वेद वेदांग संस्थान की ओर से 28 मार्च से 3 अप्रेल तक शांति गार्डन ब्रजमंडल कॉलोनी 80 फीट रोड झोटवाड़ा में विशाल श्रीमद् भागवत कथा एवं दस दिवसीय अखिल भारतीय ज्योति सम्मेलन सहित विद्वान सम्मान समारोह होने जा रहा है। इसके चलते संस्थान के सभी पदाधिकारी ने कथा की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही पोस्टर विमोचन किया गया। इस पोस्टर विमोचन इस दौरान वेद्य रमाशंकर शर्मा,गिरधारी लाल शर्मा ,पंडित राकेश उपाध्याय,शंकर शर्मा,मेनका शर्मा उमेश शर्मा,निशा शर्मा, मंजू शर्मा तथा समाज सेवक पंकज डीडवानिया मौजूद रहे।

संस्थान अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रद्धेय आचार्य नारायण शास्त्री ने बताया की झोटवाड़ा क्षेत्र में भक्तों का अपूर्व सहयोग मिल रहा है साथ ही भक्त लोगों में कथा सुनने को लेकर बहुत ही उत्साह बना हुआ है। गुरूवार को श्याम मंदिर कालवाड़ रोड मनोहर होटल पैलेस के सामने से सुबह आठ बजे से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। कलश के रूप में श्याम तुलसी के पौधे के द्वारा शोभा यात्रा की जाएगी। साथ ही शोभा यात्रा में विशाल जन समूह साथ में होगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 5 तक रहेगा।

इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान रतनलाल अजमेरा रहेंगे। यह आयोजन सुदर्शन वेद वेदांग संस्थान द्वारा किया जा रहा है। साथ में भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट दो दिन के ज्योतिष सम्मेलन के आयोजक रहेगी । दोनों संस्थाओं द्वारा इनके पदाधिकारी के मन में बहुत ही उत्साह बना हुआ है। इस आयोजन में भागवत रसिक श्रोतागण भी आमंत्रित हैं।

पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव के लिए मतदान 30 को

0

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को सम्पन्न होंगे। बुधवार को नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया के बाद विभिन्न पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशी मैदान में है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल.शर्मा ने बताया कि इनमें अध्यक्ष के एक पद के लिए छः, महासचिव के एक पद के लिए चार, उपाध्यक्ष के दो पदो के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए तीन और कार्यकारिणी के दस पदो के लिए 20 प्रत्याषी चुनाव लड़ रहे है।

निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार योगी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अभय जोशी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ‘‘बिल्लू बन्ना‘‘, बबीता शर्मा, भागीरथ, राधारमण शर्मा, रूपेश कुमार टिंकर, महासचिव पद के लिए मुकेश चौधरी, रामेन्द्र सोंलकी, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘, योगेन्द्र शर्मा ‘‘पंचौली‘‘ उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार सैनी (डी.के.), निखलेष शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, राहुल भारद्वाज, विमल सिंह तंवर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल त्रिवेदी, गिरिराज प्रसाद गुर्जर, डी.सी.जैन प्रत्याशी रहे है।

इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के लिए अनीता शर्मा ओमवीर भार्गव, उमंग माथुर, एवज पांचाल, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. सैयद शाहनवाज अली, नमो नारायण अवस्थी, प्रकाश सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, राघव शर्मा, लोकेन्द्र सिंह, विकास आर्य, सत्य पारीक, संजय गौतम ‘‘पण्डितजी, संतोष कुमार शर्मा, सन्नी आत्रेय, सिद्वार्थ उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने प्रत्याशी है। उन्होंने बताया कि मतदान 30 मार्च को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने की विभिन्न स्कॉलरशिप्स की घोषणा, हिंदी बैचेस की भी सुविधा

0

जयपुर/सीकर । परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अप्रैल 2024 में शुरू होने वाले अपने नए सत्र की शुरुआत से पहले छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने में सक्षम बनाने के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप की घोषणा की है।

पहली छात्रवृत्ति इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (आईएसीएसटी) है, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 90प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, आकाश शहीदों के बच्चों, रक्षा कर्मियों और आतंकवाद प्रभावित व्यक्तियों को विशेष छूट प्रदान करेगा।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनूप अग्रवाल ने कहा, “हम भारत भर में छात्रों के लिए सुलभ और प्रभावशाली शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। आईएसीएसटी और हमारे छात्रवृत्ति कार्यक्रमों जैसी पहल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य योग्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने के लिए सशक्त बनाना है। हमें अपने बहादुर सशस्त्र बल कर्मियों के बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने की अपनी परंपरा को जारी रखने पर गर्व है और हम शिक्षा में उत्कृष्टता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट छात्रों को तत्काल छात्रवृत्ति पुरस्कार और तत्काल प्रवेश के अवसर प्रदान करता है। छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं और अपनी अर्जित छात्रवृत्ति का विवरण तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे आकाश संकाय के विशेषज्ञ मार्गदर्शन के तहत तुरंत प्रवेश सुरक्षित कर सकेंगे। 60 मिनट तक चलने वाला ऑनलाइन आईएसीएसटी निर्धारित परीक्षा के दिनों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच लिया जा सकता है।

आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आईएसीएसटी चिकित्सा या इंजीनियरिंग में करियर के लिए अपनी क्षमता दिखाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। आईएसीएसटी के माध्यम से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियां मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन कक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होती हैं। आईएसीएसटी आकाश कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आकाश वेबसाइट और एंड्रॉइड और ऐप्पल दोनों प्लेटफार्मों के लिए समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आयोजित किया जाता है।

अपनी छात्रवृत्ति पहल के अलावा, एईएसएल रक्षा कर्मियों के बच्चों की शिक्षा का समर्थन करके सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। आकाश शहीदों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 100प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगा। इसी प्रकार, रक्षा कर्मियों और आतंकवाद प्रभावित व्यक्तियों के बच्चों को उनके आईएसीएसटी स्कोर के अलावा 10प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। 2014 से अब तक इस पहल से 75,000 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं।

अध्ययन की सहज निरंतरता को सुविधाजनक बनाने और अधिक छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए, आकाश की ओर से राजस्थान में स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन के छात्रों के लिए अलग-अलग हिंदी माध्यम के बैच भी संचालित किए जाते हैं। ये बैच उन छात्रों को एकीकृत शिक्षा अनुभव प्रदान करते हैं जो अपने बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों की तैयारी कर रहे हैं।

आकाश ने हाल ही में जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 में अपनी सफलता का जश्न मनाया, जहां 41,263 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उल्लेखनीय उपलब्धियों में 4,198 छात्रों ने 95 और उससे अधिक का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया, जबकि 939 छात्रों ने 99 और उससे अधिक का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया। हैदराबाद के ऋषि शेखर शुक्ला ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया, करनाल के अभिराज सिंह, तिरुनेलवेली के श्री राम ए और हैदराबाद के विश्वनाथ के एस ने 99.99 का असाधारण परसेंटाइल हासिल किया।

क्लासरूम कोर्स के छात्रों के अलावा, आकाश के डिजिटल कार्यक्रम के छात्रों ने जेईई मेन्स 2024 (सत्र-01) में जबरदस्त स्कोर किया, जिसमें रितम बनर्जी सहित टॉपर्स ने गणित में 100 के साथ 99.96 का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया, अरहा साहू ने रसायन विज्ञान में 100 के साथ 99.91 अंक प्राप्त किए, धृतिश्मान दत्ता 99.87 पर, हरीश कुमार 99.86 पर, रसायन विज्ञान में 100 प्रतिशत के साथ ईश्वरवंत 99.86 प्रतिशत पर, इशांत पटेल 99.85 प्रतिशत पर, सायन मंडल 99.82 पर, जेन जोन्स 99.78 पर, सृजन गुप्ता 99.74 दिलीपकुमार ए 99.70, रक्षित मोदी 99.67 सहित अन्य प्रभावशाली 26 छात्रों ने 99+ प्रतिशत एनटीए स्कोर हासिल किया। इसके अलावा, जेईई (एड) 2023 में, आकाश बायजूस के डिजिटल प्रोग्राम के छात्र मयंक सोनी ने एआईआर-26 (ओबीसी श्रेणी रैंक 2) हासिल की है, जिससे साबित होता है कि सीखने का डिजिटल तरीका वास्तव में शीर्ष रैंक के साथ भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं को क्रैक करने का एक शानदार समाधान है।

नीट यूजी परीक्षा 2023 में, आकाश के प्रभावशाली 1,06,870 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 17 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के टॉपर्स के रूप में उभरे। उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों में कौस्तव बाउरी ने एआईआर 03, ध्रुव आडवाणी ने एआईआर 05, सूर्य सिद्धार्थ नागराजन ने एआईआर 06, स्वयं शक्ति त्रिपाठी ने एआईआर 08 और पार्थ खंडेलवाल ने एआईआर 10 हासिल किया।