July 26, 2025, 11:06 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1256

71वीं मिस वर्ल्ड टीम ने ‘सेव द टाइगर’ अभियान का समर्थन किया

0
71st Miss World team supports 'Save the Tiger' campaign
71st Miss World team supports 'Save the Tiger' campaign

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में वन, सांस्कृतिक मामलों और मत्स्य पालन के कैबिनेट मंत्री, सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार ने बाघों की राजधानी चंद्रपुर में 1 से 3 मार्च, 2024 के दौरान “ताडोबा महोत्सव” के आयोजन की घोषणा की। इस अवसर पर 71वीं मिस वर्ल्ड टीम ने महाराष्ट्र सरकार के ‘सेव द टाइगर’ अभियान का समर्थन किया। सुधीर मुनगंटीवार ने मिस वर्ल्ड टीम और प्रतियोगियों को अगले सप्ताह ताडोबा महोत्सव में आने और इस दौरान ताडोबा सफारी का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया। 71वीं मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च 2024 को जिओ कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में होगा और इसे सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “बाघों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह संख्या 2016 में 3,890 थी, और 2023 में बढ़कर 5,575 हो गई है, जिसमें भारत और नेपाल दोगुना आंकड़ों के साथ अग्रणी हैं, जो इन शानदार बिग कैट्स को संरक्षित करने के प्रति हमारे सामूहिक समर्पण का प्रमाण है। मिस वर्ल्ड टीम के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए, उनकी मेज़बानी करना बाघ संरक्षण की निरंतर सफलता को वैश्विक स्तर पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, ताकि बाघ आने वाली पीढ़ियों के लिए जंगल में रह सकें।”

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की अध्यक्षा और सीईओ, जूलिया मॉर्ले सीबीई ने कहा, “सकारात्मक बदलाव के राजदूत होने के नाते, हमें इस तरह के मजबूत संदेश का समर्थन करने वाले ऐसे उत्सव में आमंत्रित होने पर गर्व है। बाघ सिर्फ सुंदरता और ताकत के प्रतीक नहीं हैं; वे हमारे ग्रह के इकॉलाजिकल संतुलन को बनाए रखने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। इस उद्देश्य से प्रेरित होकर, हम इन शानदार जानवरों को स्थायी भविष्य देने की ओर किए जा रहे प्रयासों को देखकर काफी खुश हैं।”

(अनिल बेदाग)

ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर कम्युनिटी की मदद के लिये रैंप पर उतरे बिग बॉस विनर मुन्नवर फारूकी

0
Bigg Boss winner Munnavar Farooqui walks the ramp to help the transgender and sex worker community. ​
Bigg Boss winner Munnavar Farooqui walks the ramp to help the transgender and sex worker community. ​

मुंबई। इस सीजन के बिग बॉस रियलिटी शो के विजेता मुनव्वर फारुखी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो जहां जाते हैं लोगों का हुजूम वहाँ उमड़ पड़ता है। उनकी एक झलक पाने के लिए पिछली शाम ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला जब मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर सेक्सवर्कर और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए मुन्नवर रैम्प पर चले। रैंप पर दिखा मुन्नवर का वही भोलापन और उनकी सादगी ने सभी का मन जीत लिया।

ये मौका था सोशलिस्ट निदर्शना गोवानी के एक विशेष चैरिटी इवेंट का। जहां रैम्प पर अभिनेता अरबाज़ खान, तनीषा मुखर्जी से लेकर, पूर्व राज्यसभा संसद और अभिनेत्री रूपा गांगुली, टीवी कलाकार शिव ठाकरे, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और एस. पी. सिंह और कई अन्य हस्तियों ने शिरकत की।

इस इवेंट में मौजूद लोगों के साथ बाहर खड़े कई अन्य उनके फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे। वहाँ मौजूद सेक्सवर्कर और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लोगों मे भी मुनव्वर के कई फैंस निकले। ये शाम रहीं मुनव्वर फारुकी के नाम जिनकी मुस्कान और अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया।

(अनिल बेदाग)

आचार्य रामोदाराचार्य की 18वीं पुण्यतिथि

0
18th death anniversary of Acharya Ramodaracharya
18th death anniversary of Acharya Ramodaracharya

जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित चतुर्भुज मंदिर में गलताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य स्वामी रामोदाराचार्य जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर गलताजी ट्रस्ट के सचिव व कोषाध्यक्ष और मंदिर श्री घाट के बालाजी के महंत स्वामी सुदर्शनाचार्य सुरेश कुमार ने तर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राम नाम संकीर्तन किया गया,इस पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर के प्रमुख संत महंत अंजनकुमार , मानस गोस्वामी , महंत गोपालदास ,योगेश, हाथोज धाम के बालमुकुंदचार्य ,सरस निकुंज के प्रवीण भैया,महंत त्रिविक्रमाचार्य , महंत जयकुमार , ब्रजमोहन, नरसिंह मंदिर की नारायणजी ,परकोटा गणेश जी के अमितजी,महँदी पुर के सुदीपजी ,पंडित सुरेश मिश्रा जी,विजयशंकर पांडे सहित अन्य गणमान्य लोगों व सभी शिष्यों ने आचार्य श्रीरामोदाराचार्य जी को श्रद्धाजलि अर्पित की।

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के लिए अतिआवश्यक फीचर्स के बारे में बताया

0
Western Digital explains the essential features for CCTV storage
Western Digital explains the essential features for CCTV storage

जयपुर। सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक क्षेत्रों के अलावा अन्य विभिन्न सेक्टर्स जैसे रिटेल मैनेजमेंट और परिवहन में भी स्मार्ट वीडियो का महत्व बढ़ा है। यूज़र-फ्रेंडली विकल्पों से लेकर आधुनिक आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) युक्त डिवाईसेज़ तक विभिन्न कैमरों की उपलब्धता के साथ भारत में सीसीटीवी बाजार के तेजी से विस्तार करते हुए 3.30 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2028 तक 8.43 बिलियन डॉलर तक पहुँच जाने की संभावना है।

स्मार्ट वीडियो सेटअप के महत्वपूर्ण तत्वों में विशेष स्टोरेज की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रभावी सीसीटीवी ऑपरेशंस के लिए अत्यधिक क्षमता वाले स्टोरेज समाधानों की जरूरत है, ताकि 24/7 वीडियो कैप्चर संभव हो सके। इसके लिए एक विशाल स्टोरेज में निवेश करना बहुत जरूरी है, फिर चाहे वह ऑन-कैमरा माईक्रो एसडीटीएम कार्ड्स में हो या हार्ड डिस्क ड्राईव में। वेस्टर्न डिजिटल द्वारा डब्लूडी पर्पल प्रो स्मार्ट वीडियो एचडीडी 22 टीबी तक की स्टोरेज क्षमता प्रदान करती है, जो सीसीटीवी सेटअप के लिए अति उत्तम है। इसी प्रकार ऑन-कैमरा स्टोरेज विकल्प, डब्लूडी पर्पल एससी क्यूडी101 अल्ट्रा एंड्योरेंस माईक्रो एसडी कार्ड 1 टीबी तक की स्टोरेज क्षमताएं प्रदान करता है।

वेस्टर्न डिजिटल के सीनियर डायरेक्टर, सेल्स, इंडिया, खालिद वानी ने कहा, ‘‘डब्लूडी पर्पल पोर्टफोलियो को सीसीटीवी की विकसित होती हुई जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है, ताकि 22 टीबी तक के डब्लूडी पर्पल प्रो स्मार्ट वीडियो एचडीडी जैसे उच्च क्षमता के समाधान प्रदान किए जा सकें। 24/7 विश्वसनीयता के लिए डिज़ाईन किए गए हमारे डब्लूडी पर्पल माईक्रोएसडी कार्ड अत्यधिक सहनशील हैं। डब्लूडी पर्पल प्रो ड्राईव्स में ऑलफ्रेम एआई टेक्नॉलॉजी है, जो सिस्टम में सुगम वीडियो प्लेबैक सुनिश्चित कर डीप लर्निंग एनालिटिक्स को सपोर्ट करती है।’’

सीसीटीवी स्टोरेज सॉल्यूशंस के लिए ज्यादा सहनशीलता जरूरी होती है, ताकि वो चुनौतीपूर्ण मौसम में भी काम कर सकें और डाउनटाईम कम से कम हो। कैमरों को लगाने के मुश्किल स्थानों के कारण ज्यादा सहनशीलता वाले स्टोरेज समाधानों को चुनना बहुत आवश्यक हो जाता है। सीसीटीवी सेटअप के लिए निर्मित डब्लूडी पर्पल माईक्रो एसडी कार्ड्स आवश्यक मजबूती, परफॉर्मेंस एवं विश्वसनीयता प्रदान करती हैं, ताकि वो निरंतर काम करते रहें।

हमेशा काम करते रहने के वातावरण में सभी स्टोरेज समाधान सदैव बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं। इसलिए 24/7 स्मार्ट वीडियो वर्कलोड को संभालने वाले स्टोरेज को चुनना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। डब्लूडी पर्पल प्रो ड्राईव्स में ऑल-फ्रेम एआई टेक्नॉलॉजी है, जो एटीए स्ट्रीमिंग को बढ़ाकर फ्रेम लॉस को कम करती है, और बेहतर वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। इसके अलावा, वो सिस्टम में डीप लर्निंग एनालिटिक्स के लिए 32 एआई स्ट्रीम्स तक को सपोर्ट करते हैं।

विभिन्न सेक्टर्स में स्मार्ट वीडियो एप्लीकेशंस के होते विस्तार के साथ विशेषज्ञ स्टोरेज समाधानों का चयन सीसीटीवी सेटअप्स की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यक हो गया है।

1-2 मार्च के दौरान बीकानेर,जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग आंधी-बारिश संभव

0

जयपुर। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के चलते मंगलवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में बूंदाबांदी हुई। 1-2 मार्च को फिर से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर,जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग आंधी-बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बादल छाए रहे। इसके चलते रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर के कुछ भागों में सुबह बूंदाबांदी हुई। दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और हवाएं चली। इससे दिन में ठंड़क का अहसास हुआ। करौली को छोड़कर सभी शहरों का रात का पारा 10 से ऊपर दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया।जयपुर में दिनभर 10 से 20 किमी प्रतिघंटे की हवाएं चली। वहीं 30.2 डिग्री के साथ डूंगरपुर और जालौर का दिन और 16.9 डिग्री के साथ जालौर की रात सबसे गर्म रही। करौली का रात का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1-2 मार्च को राज्य के कुछ भागों में तीव्र मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव से 01-02 मार्च के दौरान बीकानेर,जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर बारिश के दौरान 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। 3 मार्च से राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

जवाहर कला केंद्र : कार्यशाला में सिखा रहे रूप सज्जा और मोलेला पॉटरी की बारीकियां

0

जयपुर। मुख्यमंत्री पर्यटन कौशल विकास कार्यक्रम के आलोक में युवाओं को पारम्परिक कलाओं के प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से जवाहर कला केन्द्र में मंगलवार को मोलेला पॉटरी और रूप सज्जा कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर केन्द्र के कार्यवाहक अतिरिक्त महानिदेशक चेतन कुमार शर्मा, कार्यशाला प्रशिक्षक व कला अनुरागी मौजूद रहे। रंगमंच के सन्दर्भ में रूप सज्जा कार्यशाला 2 मार्च तक सुबह 10 से सायं 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें राजस्थान के वरिष्ठ रूप सज्जाकार राधेलाल बांका और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के फैकल्टी प्रो. अरुण कुमार मलिक रंगकर्मियों को रूप सज्जा की बारीकियां बता रहे हैं। 16 प्रतिभागी रूप सज्जा का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

राधेलाल बांका ने बताया कि रूप सज्जा रंगमंच का एक अहम हिस्सा है। नाटक बिना रूप सज्जा के अधूरा है। यह किरदार में जान डाल देता है। मेकअप में कई अलग-अलग वेरीएशन होते हैं। यही हम वर्कशॉप में प्रतिभागियों को सिखा रहे हैं। इससे ड्रामा व रूप सज्जा को लेकर प्रतिभागियों की सोच में बदलाव आएगा और वे नई जानकारी हासिल कर सकेंगे। प्रो. अरुण कुमार मलिक ने रंगमंच में रूप सज्जा की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।

मोलेला के तालाब की मिट्टी से बनती हैं कलाकृतियां

वहीं मोलेला पॉटरी कार्यशाला में अम्बालाल कुम्हार और राजमल गर्ग 15 प्रतिभागियों को गुर सीखा रहे हैं। अम्बालाल ने इस कला की जानकारी देते हुए कहा कि यह हमारी पुश्तैनी कला है। इस कला के लिए राजसमंद के मोलेला गांव की खास मिट्टी का उपयोग करते हैं। हम यहां भी गांव के तालाब की मिट्टी लेकर आए हैं। यहां इस कला का प्रदर्शन प्रतिभागियों को हमारी जड़ों से रूबरू करवाने जैसा है। राजमल ने बताया कि मोलेला पॉटरी एक खास तरह की कला है, इसमें मिट्टी की मदद से देवी-देवाओं की मूर्तियां बनाई जाती हैँ। यह विश्व प्रसिद्ध कला है, जिनकी दुनिया भर में अपनी अलग पहचान है। यह कार्यशाला 1 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक ग्राफिक स्टूडियो 2 में कार्यशाला जारी रहेगी।

RUHS नर्सिंग कॉलेज में आर्ट ऑफ लिविंग युवा सशक्तिकरण एवं कौशल कार्यक्रम संपन्न

0
Art of Living Youth Empowerment and Skills Program concluded at RUHS Nursing College
Art of Living Youth Empowerment and Skills Program concluded at RUHS Nursing College

जयपुर। यह नर्सिंग कैंपस में आयोजित होने वाला पहला कार्यक्रम था, कॉलेज की फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर- श्रीमती उषा जी ने साझा किया कि छात्र 5 दिनों में हुए परिवर्तन से बहुत खुश और उत्साहित हैं। चिकित्सा पृष्ठभूमि से होने के कारण उन्होंने कार्यक्रम में सीखी गई श्वास तकनीक सुदर्शन क्रिया, प्राणायाम और ध्यान की और भी अधिक सराहना की। ऐसी तकनीकों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

प्रतिभागियों ने साझा किया कि उनकी नींद की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, वे बेहतर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम हैं और आत्मविश्वास का स्तर बेहतर है। कार्यक्रम का लक्ष्य न केवल आंतरिक शांति बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और जुड़ाव की भावना के साथ बाहरी उत्कृष्टता और गतिशीलता है। कार्यक्रम का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक विवेक अग्रवाल तथा सुविधा मल्होत्रा ने किया ।

आरयूएचएस डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सोनाली शर्मा छात्रों के लिए कल्याण गतिविधियों का समन्वय करती हैं और प्रबंधन के सहयोग से कार्यक्रम छात्रों की जोरदार भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। पिछले साल आर्ट ऑफ लिविंग ने आरयूएचएस के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे, जहां डॉ. सुधीर भंडारी जी ने जयपुर एसएमएस इनडोर स्टेडियम में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में एमओयू का आदान-प्रदान किया था ।

श्रीकृष्ण-जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का हुआ शंखनाद

0
Conch sound of Sri Krishna Janmabhoomi liberation movement
Conch sound of Sri Krishna Janmabhoomi liberation movement

जयपुर। संयुक्त भारतीय धर्म संसद एवं सहयोगी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का शंखनाद किया गया है। सर्वप्रथम संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, श्रीकृष्ण-जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन अभियान के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, संयोजक महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, अलबेली माधुरी शरण, महाराज, भक्त कवि डा.के सी परवाल आदि ने भगवान गोविंद देव जी का पूजन अर्चन कर प्रार्थना की तथा गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी व युवाचार्य मानस गोस्वामी ने श्री कृष्णम् महाकाव्य एवं आंदोलन के पोस्टर को गोविंद देव जी के चरणों में अर्पित किया।

साथ ही पधारे हुए सभी संतों-महंतों का दुपट्टा फूल माला प्रसाद देकर सम्मानित किया। इसके बाद उपस्थित सभी पदाधिकारी व सनातन धर्मियों ने संकल्प लिया कि जब तक श्रीकृष्ण-जन्मभूमि मुक्त नहीं हो जाती है एवं वहां पर भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही आज से जयपुर महानगर के सभी मंदिर-देवालयों में जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर घाट के बालाजी मंदिर के महंत सुदर्शनाचार्य, नहर के गणेश मंदिर महंत जयकुमार, मानव गीता गायत्री मंदिर के युवराज पंडित राजकुमार चतुर्वेदी, परकोटा गणेश जी मंदिर के युवाचार्य अमित मणि, मेहंदीपुर बालाजी से सुदीप तिवारी, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के महंत कैलाश गौड़, ज्योतिर्विद पंडित मुकेश भारद्वाज, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक अरुण मालू राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण बड़े भैया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह राठौड़, पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट गोपाल शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा आर्किटेक्ट, जयपुर जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा, संयोजक प्रमोद शर्मा, जिला युवा अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह राठौड़, पुजारी संघ जयपुर जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा ,महिला मंडल की लता शर्मा, नीलम मिश्रा, वंदना शर्मा ,अंशु शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।इस आंदोलन के तहत द्वारिका से मथुरा तक 4100 किलोमीटर की रथ यात्रा आचार्य राजेश्वर के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यात्रा 1 सितंबर को द्वारिका से रवाना होकर 21 सितंबर को मथुरा पहुंचेगी

रथ यात्रा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश इन सात राज्यों में भ्रमण करते हुए तथा नागेश्वर, सोमनाथ, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर महाकालेश्वर इन पांच ज्योतिर्लिंगों की पूजा कर मथुरा पहुंचेगी। इस यात्रा में एक करोड़ से अधिक लोग प्रत्यक्ष रूप में जुड़ेंगे, यात्रा का 250 से अधिक स्थानों पर स्वागत व ठहराव होगा । यात्रा से पहले इस आंदोलन के तहत आचार्य राजेश्वर व संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी द्वारा देश के 100 शहरों में संपर्क सभाएं होंगी तथा संगठन के संरक्षक भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल सरल द्वारा रचित श्री कृष्णम् पर आधारित श्री कृष्ण की जीवनी पर विशेष उद्बोधन भी होगा। इसके साथ ही संगठन के 50 प्रदेश अध्यक्षों व जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में लगभग 7000 जनसंपर्क सभाएं होंगी। इस यात्रा का प्रभाव संपूर्ण भारतवर्ष में पड़े इसके लिए भारत के ख्यात नाम संतो के सानिध्य संरक्षण में यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के प्रथम चरण में 31 मार्च को जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक संत महंत पैदल मार्च करेंगे। यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी मिलकर गोवर्धन नाथ की परिक्रमा तथा बृज 84 कोस की परिक्रमा भी करेंगे।

कांस्टेबल भर्ती: शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा का परिणाम जारी

0

जयपुर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3 हजार 578 पदों की भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा (पीईटी-पीएसटी) का परिणाम जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि परीक्षा में जिला एवं यूनिट वाइज सफल रहे अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

सफल अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र (बैंड कांस्टेबल पद के आवेदकों के अतिरिक्त) जारी किए जाएंगे। मित्तल ने बताया कि यह परिणाम एसबी सिविल रिट याचिका संख्या 39/2024 विकास बाजिया व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में हाई कोर्ट जयपुर द्वारा पारित आदेश 1 फरवरी 2024 के अध्यधीन रहेगा। अभ्यर्थी आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस वेबसाइट को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित चेक करते रहे।

युवाओं को स्वदेशी विज्ञान के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करने चाहिए: उपमुख्यमंत्री बैरवा

0
Deputy Chief Minister Bairwa ​
Deputy Chief Minister Bairwa ​

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय राजस्थान विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम युवा वैज्ञानिक सम्मेलन तथा वैज्ञानिक का आयोजन किया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा थे। उन्होंने अपने उद्भोदन में युवा वैज्ञानिकों का आह्वान करते हुए कहा की युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज्ञान विजन को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी विज्ञान के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विख्यात वैज्ञानिक ईंसा (आईएनएसए)नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष शर्मा थे। उन्होंने इस अवसर पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने की। प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम युवा वैज्ञानिकों को नए आयाम तक पहुंचाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रोफेसर राघव प्रकाश, डायरेक्टर, परिष्कार कॉलेज एवं प्रियंका यादव मुख्य लेखा अधिकारी, डीएसटी, राजस्थान सरकार थे ।

इस कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक युवा वैज्ञानिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से अपने शोध पत्रों का प्रदर्शन किया तथा विज्ञान के गूढ़ रहस्यों को कविता के माध्यम से सरस एवं सलिल भाषा में प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार, विज्ञान भारती, राजस्थान, सीएसआईआर सीईईआरआई पिलानी, तथा राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा विज्ञान भारती के संगठन सचिव डॉ मेघेन्द्र शर्मा के दिशा निर्देशन में तैयार की गई व कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ नरेन्द्र जाखड़, एवं डॉ अमित शर्मा ने किया।