July 24, 2025, 12:31 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1259

सचिन शर्मा की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, एक करोड रुपए मुआवजा एवं सरकारी नौकरी मृतक के परिवारजनों को दी जाए: खाचरियावास

0

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर गलत ब्लड ग्रुप के चढ़ाने से 22 वर्षीय नौजवान सचिन शर्मा की मौत के लिए भाजपा सरकार की प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल से सचिन शर्मा के परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की तथा राजस्थान की जनता को यह विश्वास दिलाने की मांग की है कि भविष्य में मरीज को गलत ग्रुपों का ब्लड नहीं चढ़ाया जाए। खाचरियावास ने कहा कि मृतक सचिन शर्मा 12 दिन तक गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से तड़पता रहा और अंत में उसकी मौत हो गई।

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को सरकार का हनीमून पीरियड छोड़कर उससे और उसके परिवार से अस्पताल में आकर मिलने की फुर्सत तक नहीं मिली क्योंकि सरकार का दर्द मर चुका है, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है, भाजपा सांसद चुनाव कैसे जीता जाए उसके मैनेजमेंट में लगी हुई है। कांग्रेस सरकारों के समय में दुर्घटना होने पर भी एक करोड़ और उससे अधिक का मुआवजा और सरकारी नौकरियां दी गई थी, भाजपा सरकार को नया कुछ नहीं करना है, कांग्रेस सरकार के फैसलों के अनुसार सचिन शर्मा के परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने में देर नहीं करनी चाहिए एवं तुरंत परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीज की मौत

0

जयपुर। सवाई मानसिह अस्पताल में 12 फरवरी को घायल अवस्था में भर्ती हुए बांदीकुई निवासी 23 वर्षीय सचिन ने शुक्रवार को उपचार दौरान दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि 12 फरवरी को सचिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिस उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से सचिन को ओ पॉजिटिव की जगह एबी पॉजिटिव ब्लड और प्लाज्मा चढ़ा दिया गया।

जिससे उसके पूरे शरीर में सक्रमण फैल गया और उसकी दोनो किडनी खराब हो गई। सचिन की मौत के बाद एसएमएस अस्पताल में हड़कम्प मच गया और मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए। सचिन की मौत की खबर आग की तरह फैल गई ,जिसके बाद पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास परिजनों का ढ़ाढस बधाने के अस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों से मिले और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

अज्ञात वाहन की चपेट में आया था युवक

बांदीकुई के रायपुरा गांव में रहने वाला सचिन शर्मा (25) कोटपूतली में एफसीएल कंपनी में काम करता था और वहीं पर किराए के मकान में रहता था। गौरतलब है कि 11 फरवरी की रात को कंपनी से पैदल अपने कमरे पर जाते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इस दौरान कुछ जानकारों ने उसे कोटपूतली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। एसएमएस अस्पताल में भर्ती करने के बाद ब्लड की जरूरत पड़ी।

चढ़ाया एबी पॉजिटिव ब्लड

सचिन के ताऊ महादेव और भाई लवकुश ने बताया कि जैसे ही वो मामले की जाकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों सें ने उन्हे पर्ची देकर ब्लड मंगवाया । पर्ची में लिखे हुए ब्लड ग्रुप के अनुसार ही ट्रॉमा ब्लड बैंक से एबी पॉजिटिव ब्लड और प्लाज्मा देकर 12 फरवरी को सचिन को प्लाज्मा चढ़ा दिया गया और ऑपरेशन के बाद उसे एसएमएस अस्पताल के आर्थो वार्ड में भर्ती कर लिया गया। और एबी पॉजिटिव ब्लड भी चढ़ा दिया गया।

13 फरवरी को पेट और कमर दर्द के हुई मामले की जानकारी

सचिन के ताऊ महादेव ने बताया कि 13 फरवरी को सचिन के पेट और कमर में तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। परिजनों ने डॉक्टरों ने बार –बार उसकी तबियत बिगड़ने की जानकारी मांगी तो उन्हे कुछ नहीं बताया गया। 14 फरवरी को फिर से उसकी जांच कराई गई तो परिजनों को ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्हे एबी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने का पता चला। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही से सचिन की तीन बार डायलिसिस हो चुकी है।

डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सचिन शर्मा के पिता ने गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने डॉक्टरों और नसिंग कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस मामलें में गुरूवार को भाजपा जिला महामंत्री भवानी शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा कर दोषी डॉक्टरों और नर्सिग कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

दो जांच कमेटी गठित

सचिन को गलत ब्लड चढ़ाने के मामले में अस्पताल प्रशासन ने दो जांच कमेटी गठित की है। दोनो जांच कमेटी सचिन पर 24 घंटे निगरानी रख रही थी और हर तरह का इलाज उपलब्ध करा रही थी। वहीं दूसरी ओर सवाई मानसिह मेडिकल कॉलेज की ओर से बनाया गया बोर्ड इस बात की जांच कर रहा था कि गलती किस विभाग से ओर किस से हुई है।

बाइक सवार दो बदमाश छीन ले गए मोबाइल-नकदी

0

जयपुर। शहर में बाइर्क्स गैंग सक्रिय है। अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार बदमाश युवक से मोबाइल व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी कमलेश कुमार शर्मा ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही वीकेआई रोड नम्बर 12 पर जारहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे धक्का देकर पर्स और मोबाइल ले गए। पर्स में 7000 रुपए, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे थे।


दूसरी घटना में झोटवाड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अजमेर से अपने घर लौट रहा था। वह बस से अजमेर पुलिया के पास उतर गया। इसके बाद ऑनलाइन गाडी बुक करवाने के बाद वह पैदल ही जा रहा था इसी दौरान संजय नगर में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।

कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण

0

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में कार सवार बदमाश एक युवक को अपहरण कर ले गए। पुलिस के अनुसार रैगरों का मोहल्ला नींदड निवासी प्रहलाद ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा लोकेश घर पर था। घर पर कार में सवार होकर मीना, नरसी और डिम्पल आए और उसके बेटे को अपहरण कर अपने साथ ले गए। घटना 21 फरवरी की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रुमाल सुंघा कर युवक को लूटा

हरमाड़ा थाना इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक को रुमाल सुंघा कर बेहोश किया और उससे नकदी और मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस के अनुसार मोटू का बास निवासी मुन्ना सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से अपने घर जा रहा था। बड पीपली स्टेण्ड के पास वह टॉयलेट करने रुका तो पीछे से दो युवक आए और उसे रुमाल सुंघा दिया। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाश मोबाइल और 9000 रुपए निकाल कर ले गए। होश में आने पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। घटना 21 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे की है।

ढाबा संचालक की जेब से बदमाशों ने निकाले 40 हजार

0
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। बस से उतरते समय ढाबा संचालक की जेब से तीन-चार युवकों ने 40 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता चलने पर पीडित ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश कच्ची बस्ती में भाग निकले। घटना के सम्बंध में पीडित ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार गणेश कॉलोनी महेश नगर निवासी रामकरण सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह ढाबा चलाता है। वह 11 नम्बर बस में बैठकर गुर्जर की थड़ी पहुंचा था बस से उतरने समय तीन-चार युवकों ने उसकी जेब से 40 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता चलने पर उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश वहां से कच्ची बस्ती में भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

0
rape
rape

जयपुर। सोड़ाला थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित पांच साल तक देहशोषण के बाद धोखा देकर दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इसके बाद पीडिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एसीपी (सोडाला) श्याम सुंदर सिंह कर रहे है। पुलिस के अनुसार महेश नगर निवासी 25 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि नवम्बर-2018 में देवी नगर श्याम नगर में उसकी मुलाकात महेन्द्र सैनी से हुई थी।

बातचीत के दौरान आरोपी महेन्द्र ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने के बहाने खुद के घर बुलाकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर पिछले पांच साल से देहशोषण करता रहा। फरवरी-2024 में धोखा देकर दूसरी लड़की से सगाई कर ली। पता चलने पर विरोध करने पर आरोपी ने बातचीत बंद कर दूरी बना ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

आठवीं कक्षा की छात्रा से दुकानदार ने की छेड़छाड़

शिवदासपुरा थाना इलाके में एक दुकानदार द्वारा आठवीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिवदासपुरा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर परिवार सहित रहते हैं। उसकी 13 वर्षीय की बेटी प्राइवेट स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ती है। 19 फरवरी को स्कूल की छुट्टी होने पर पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में सैलून की शॉप चलाने वाला बुद्धिप्रकाश ने नाबालिग का पीछा किया।

स्कूल से घर लौटते समय पीछा करते हुए अपार्टमेंट तक आ गया। फ्लैट में पहुंचने के लिए नाबालिग बेटी के लिफ्ट में जाते ही आरोपी भी अंदर घुस गया। लिफ्ट में आरोपी बुद्धिप्रकाश ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी ने बालिका को धमकाया कि उसे दोस्ती करनी होगी, नहीं तो जान से मार देगा। विरोध कर नाबालिग बेटी के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग लिफ्ट के पास इकट्ठा होने पर आरोपी भाग निकला। । पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लग्जरी वाहनों में हरियाणा ब्रांड की शराब सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार

0
Supplier supplying Haryana brand liquor in luxury vehicles arrested
Supplier supplying Haryana brand liquor in luxury vehicles arrested

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहनों में हरियाणा ब्रांड की शराब सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने हरियाणा राज्य की विभिन्न ब्रांड की शराब की तेईस पेटी बरामद की है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने लग्जरी वाहनों में हरियाणा ब्रांड की शराब सप्लाई करने वाले सप्लायर संजय कुमार (43) निवासी बड़ौदा जिला अलवर हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हरियाणा राज्य की विभिन्न ब्रांड की शराब की तेईस पेटी बरामद की है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपी लग्जरी वाहन स्कॉर्पियो से हरियाणा जाकर अवैध हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे डिग्गी तथा सीटों के नीचे रखकर अकेला ही वाहन को नेशनल हाईवे से लेकर आता है।

अकेला होने व लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन होने के कारण नाकाबंदी पॉइंट पर आसानी से बिना चैकिग किए ही निकल जाता है। जिसके बाद जयपुर में मुरलीपुरा स्थित प्लाट में वाहन को खडा कर वहा पर हरियाणा ब्रांड की शराब को राजस्थान व विभिन्न ब्रांड की बोतलों में रिफिलिंग का काम कर ऊंचे दाम में बेच दिया करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

चोरी-नकबजनी करने वाली गैंग का सरगना अपने तीन साथियों सहित गिरफ्तार

0
The leader of the gang involved in theft and embezzlement was arrested along with his three associates. ​
The leader of the gang involved in theft and embezzlement was arrested along with his three associates. ​

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के सरगना सहित चार नकबजनों को गिरफतार किया गया है। जिनके पास से निर्माणाधीन मकान से चोरी किया गया लाखों रुपये का सामान जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश आमिर खान (25) निवासी श्री महावीर जिला करौली हाल भांकरोटा जयपुर,कबीर खान(20) निवासी श्री महावीर जिला करौली हाल भांकरोटा जयपुर,मुकेश प्रजापत निवासी (27) निवासी मांझी जिला कोटा हाल भांकरोटा और मुकेश सैनी (28) निवासी मौजमाबाद जिला दूदू हाल श्याम नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों पास से निर्माणाधीन मकान से चोरी किया गया लाखों रुपये का सामान जब्त किया गया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिन के समय दुपहिया वाहन पर सवार होकर निर्माणाधीन मकानों की रेकी करते है तथा रात्रि के निर्माणाधीन मकान नल,पानी,बिजली,वायर की चोरी कर कट्टो में भर ले जाते है तथा अपने पूर्व के जानकारों को औने-पौने दामों में बेच देते है। बेचे गए सामानों से मिले रुपयों को नशा शराब में खर्च कर देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

तीन लाख रुपये की स्मैक सहित एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
A smuggler with smack worth three lakh rupees caught by police
A smuggler with smack worth three lakh rupees caught by police

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 30.34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के ग्यारह सौ रुपये जब्त किए गए है। जब्त की गई मादक पदार्थ स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले प्रीतम थनवाल(22) निवासी पुराना विधाधर नगर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 30.34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के ग्यारह सौ रुपये जब्त किए गए है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। जब्त की गई मादक पदार्थ स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ स्मैक बीरम लाल उर्फ कालू लाल लोधा निवासी अकलेरा जिला झालावाड़ से खरीदकर आफताब निवासी शास्त्री नगर को सप्लाई देने जा रहा था। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

‘क्रू’ के पहले पोस्टर में चला तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का जादू

0
The magic of Tabu, Kareena Kapoor Khan and Kriti Sanon in the first poster of 'Crew'
The magic of Tabu, Kareena Kapoor Khan and Kriti Sanon in the first poster of 'Crew'

मुंबई। एकता कपूर की अपकमिंग कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर ‘क्रू’ को लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म की रिलीज डेट रिवील कर ऑडियंस को एक्साइट किया जा चुका है और अब मेकर्स फिल्म के पहले पोस्टर के साथ सामने आए हैं जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेसेज ने अपना जादू बिखेरा हैं।

इस पोस्टर पर तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बैडएस एयर होस्टेसेज के रूप में अपनी ग्लैमरस प्रेजेंस से सीधा लोगों के दिलों में लैंड कर जाती है और एक मसालेदार एंटरटेनमेंट का वादा करती हैं। पहली बार एक साथ आते हुए, ये पावरफुल एक्टर्स स्क्रीन पर धमाल मचाने की गारंटी देती हैं। इस पोस्टर को देखते हुए कह सकते है कि ये फिल्म एक क्रेजी फ्लाइट एडवेंचर साबित होने वाली है।

फिल्म से तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का ये फर्स्ट-लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, वैसे जब से निर्माताओं ने मोशन पोस्टर के साथ ‘क्रू’ की रिलीज डेट का खुलासा किया है, तब से दर्शक फिल्म की और ज्यादा झलक देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। और अब, पहले पोस्टर के आने के साथ दर्शकों की चाहत और बढ़ गई है।

राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह बहुप्रतीक्षित रिलीज 29 मार्च, 2024 को इस गुड फ्राइडे वीकेंड में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
(अनिल बेदाग)