जयपुर। शहर में बाइर्क्स गैंग सक्रिय है। अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार बदमाश युवक से मोबाइल व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी कमलेश कुमार शर्मा ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही वीकेआई रोड नम्बर 12 पर जारहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे धक्का देकर पर्स और मोबाइल ले गए। पर्स में 7000 रुपए, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे थे।
दूसरी घटना में झोटवाड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अजमेर से अपने घर लौट रहा था। वह बस से अजमेर पुलिया के पास उतर गया। इसके बाद ऑनलाइन गाडी बुक करवाने के बाद वह पैदल ही जा रहा था इसी दौरान संजय नगर में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।