July 21, 2025, 6:00 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1261

यातायात के सुगम संचालन के लिए शहर में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

0
Jaipur Police Commissioner gave instructions to conduct public hearing daily in all police stations.
Jaipur Police Commissioner gave instructions to conduct public hearing daily in all police stations.

जयपुर। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसिफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्तयातायात एवं प्रशासन प्रीति चन्द्र के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दासके नेतृत्व में यातायात पुलिस जयपुर आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से पुलिस आयुक्तालय में ई-रिक्शा संचालको एवं अन्य वाहन यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ई-रिक्शा एवं अन्य वाहन चालकों को जागरूकता के सम्बंध में निम्नदिशा-निर्देश जारी किये गये। सभी ई-रिक्शा चालकों के पास रिक्शा संचालन के दौरान स्वयं की आईड़ी कार्ड होना अनिवार्य होगा। ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन चालक के नाम होना अनिवार्य होगा।

सभी ई-रिक्शा चालक को वाहन के अनुरूप अनुज्ञा पत्र (लाइसेंस) रखना आवश्यक होगा। ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की वे ई-रिक्शा चालन के सम्बंध में समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे एवं इसके पश्चात चालकों का लाइसेंस आर.टी. ओ. से बनवाया जाए। यातायात पुलिस के कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वाहन चालकों को अनाश्यक परेशान नहीं करेंगे एवं स्टॉप लाइन की पालना, बस धीमी बस को निर्धारित स्टैंड पर रूकवाना, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों एवं दुपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बिठाने के सम्बंध में समझाईश करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। 18 वर्ष से कम उम्र में (नाबालिग) वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन स्वामी के विरूद्ध नियमानूसार कार्यवाही करने का प्रावधान है।

सभी ऑटो रिक्शा चालक अपने साथ आई.डी कार्ड, लाईसिंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन रखेंगे एवं अपने वाहन को निर्धारित स्थान पर पार्क करेंगे व सड़क के बायीं तरफ सवारी उतारना व बैठाना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रकार के धीमीगति के वाहन सड़क के बायीं तरफ एक लेन में चालायें। सभी वाहन स्वामी – चालकों से अनुरोध है कि वे जुर्माना राशि यूपीआई एरवं डेबिट क्रेडिट कार्डके माध्यम से ही जमा कराए। साथ ही आगामी सप्ताह से यातायात पुलिस एवं ई-रिक्शा एवं अन्य वाहन युनियन के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित वाहन चालन के सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

सड़क सुरक्षा प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना अनुसंधान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा सफल

0

जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास के निर्देशन में यादगार भवन स्थित सडक सुरक्षा एवं जागरूकता कक्ष में यातायात पुलिस एवं आईआरटीई के संयुक्त तत्वाधान मैं सड्क सुरक्षा प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना अनुसंधान के सम्बंध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में यातायात हितधारक विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

सेवानिवृत आईपीएस एम. एस. उपाध्याय ने प्रशिक्षण के तृतीय दिवस में प्रतिभागियों को यातायात प्रबंधन, वीवीआईपी आगमन के दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन में पुलिस की भूमिका के साथ यातायात नियमों जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राईट पुलिस मुख्यालय राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण विनोद कुमार, झाबरमल द्वारा प्रतिभागियों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एवं आईआरटीई का प्रशिक्षण प्रमाण -पत्र वितरित किये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में यातायात पुलिस, थाना पुलिस, एनएचएआई, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं आईआरटीई फरीदाबाद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रविवार को राजधानी में होगा वाल्मीकि महासंगम: RSS क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम करेंगे अध्यक्षता

0
Valmiki Mahasangam will be held in Jaipur on Sunday ​
Valmiki Mahasangam will be held in Jaipur on Sunday ​

जयपुर। राष्ट्रीय संत बालयोगी एवं सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज रविवार को छोटी काशी जयपुर में रहेंगे। इस दौरान उमेश नाथ महाराज जयपुर के बिरला सभागार में होने वाले राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम में शिरकत करेंगे। महर्षि मात्रंग नवल स्वामी के 241 वें जन्मोत्सव पर यह आयोजन होने जा रहा है। विशाल वाल्मीकि महासंगम को लेकर पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

बिड़ला सभागार में होने वाले प्रदेश स्तरीय वाल्मीकि महासंगम में विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम अध्यक्षता करेंगे। भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार अति विशिष्ट अतिथि रहेंगी। साथ ही एसीएस होम आईएएस आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम डॉ रवि मेहरड़ा , आईएएस ओपी बुनकर,आईपीएस पंकज चौधरी विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक विकास नरवार ने बताया कि राष्ट्रीय संत बालयोगी एवं सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज कार्यक्रम में मुख्य आशीर्वाददाता रहेंगे। मंच का संचालन बॉलीवुड अभिनेता और महाभारत के अर्जुन करेंगे। इस महासंगम में राजस्थान के कोटा,बूंदी, बारां,झालावाड,सवाईमाधोपुर,गंगापुर, करौली, हिंडौन,देवली-उनियारा, टोंक, मालपुरा,शाहपुरा,फागी से बड़ी संख्या में लोग आ रहे है। इस दौरान शिवदासपुरा टोल से रोड़ शो के रुप में बिड़ला सभागार पहुंचेंगे।

साथ ही महाराज का जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। प्रसिद्ध भूवाई नृत्य और पंजाब के आर्मी बैंड के साथ बिड़ला सभागार में उमेश नाथ महाराज का अभिनंदन किया जाएगा। गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के बाद राजस्थान में उमेश नाथ महाराज का पहली बार आगमन हो रहा है। इस दौरान महाराज का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रदेशभर के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर महाराज से आशीर्वाद लेंगे। उमेश नाथ महाराज को भाजपा ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार भी हाल ही में बनाया है।

पशु स्वास्थ्य और उत्पादकता में तकनीकी हस्तक्षेप पर तीन दिवसीय सेमिनार का आगाज

0
Three-day seminar on technological intervention in animal health and productivity begins
Three-day seminar on technological intervention in animal health and productivity begins

जयपुर। अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर में शनिवार को एसोसिएशन ऑफ एनिमल साइंटिस्टस’’ का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन सहित ‘‘पशु स्वास्थ्य और उत्पादकता में तकनीकी हस्तक्षेप’’ पर सेमिनार का शुभारंभ हुआ। यह संगोष्ठी सोमवार तक संचालित की जा रही है। साथ ही विभिन्न वेटरनरी विश्वविद्यालय के लगभग तीन सौ प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक भाग ले रहे है। इस संगोष्ठी शीर्षक से संबंधित विभिन्न विषयों पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। इसके अलावा पोस्टर के माध्यम से भी वैज्ञानिक जानकारी दी जायेगी।

इस संगोष्ठी में डॉ.विकास पाठक, अधिष्ठाता, डूवासु, मथुरा, डाॅ.डी.एस.मीणा, अधिष्ठाता, सीएफडीटी, बस्सी, डाॅ. बी.पी.शुक्ला, अधिष्ठाता, एनडीवीएसयू, जबलपुर, डाॅ.अर्चना पाठक, डाॅ. आर.के.धुरिया, निदेशक, प्रसार शिक्षा, राजूवास, बीकानेर एवं डॉ. डी.एस. राजोरिया, सदस्य, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली, डॉ.आर.के बघेरवाल, निदेशक, क्लिनिक, एनडीवीएसयू, एम.पी. भाग ले रहे है। कार्यकारी न्यासी अपोलो एनिमल मेडिकल गु्रप ट्रस्ट जयपुर डाॅ.दूल्हे राम मीना ने बताया कि इस महाविद्यालय का सौभाग्य है कि इस तरह की वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि सभी फैकल्टी, पशु चिकित्सा एवं विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर संगोष्ठी के मुख्य अतिथि, डॉ. नितिन वी.पाटिल, कुलपति, महाराष्ट्र पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नागपुर ने पशुपालन क्षेत्र डेयरी, मछली पालन, आईवीएफ व फीड एवं फोडर की कमी के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

डॉ.आर.पी.एस.बघेल, अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ एनिमल साइंटिस्ट्स ने सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो.(डॉ.) एस.के.गर्ग, माननीय कुलपति, राजूवास, बीकानेर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान की विभिन्न चुनौतियों को स्वीकार करते हुए व उनका निस्तारण के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भेड़, बकरी व अन्य पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है व बताया कि वर्तमान में देष में करीबन 1.5 लाख पशुचिकित्सों की जरूरत है, जबकि 60 हजार पशुचिकित्सक उपलब्ध हो पा रहे है व बताया कि पालतू जानवर की संख्या लगभग 32 मिलियन है जो कि वर्ष 2026-27 तक 36-37 मिलियिन होने की उम्मीद है।

प्रो.(डाॅ.) ए.सी.वाष्नर्ये, संस्थापक कुलपति डूवासू, मथुरा ने अपने भाषण में सभी डेलीगेट्स को बताया कि वर्तमान में पशु विज्ञान में जो वैज्ञानिक उन्नति, कृषि क्षेत्र की तुलना में काफी ज्यादा है व भारत दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है व मछली पालन में तृतीय स्थान एवं अंडा उत्पादन में आठवें स्थान पर है व पशु विज्ञान द्वारा जीडीपी में 4.9 का सहयोग है जो कि जेनेटिक्स सुधार के कारण संभव हुआ। अंत में प्रो.(डॉ.) जी.बी. देशमुख, अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ एनीमल साइंटिस्ट व राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन सचिव एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.सी.एस. शर्मा ने डॉ. दूल्हे राम मीना, कार्यकारी न्यासी, अपोलो एनिमल मेडिकल ग्रुप ट्रस्ट, जयपुर, मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डाॅ.) नितिन वी. पाटिल, कुलपति, महाराष्ट्र पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नागपुर, प्रो. (डाॅ.) एस.के.गर्ग, कुलपति, राजूवास, बीकानेर, प्रो.(डाॅ.) ए.सी.वाष्नर्ये, संस्थापक, कुलपति डूवासू, मथुरा व अन्य अतिथि व संगोष्ठी में उपस्थित सभी डेलीगेट्स का स्वागत किया। साथ ही एसोसिएशन व अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन के बारे संक्षिप्त जानकारी दी।

भाजपा को युवा मित्रों के पेट पर लात नहीं मारनी चाहिए, अगर दिक्कत थी तो राजीव गांधी से नाम बदलकर अटल कर देते:टीकाराम जूली

0

जयपुर। राजीव गांधी युवा मित्रों को नौकरी से हटाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर निशाना साधा है। जूली ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार को हजारों युवाओं के पेट पर लात नहीं मारनी चाहिए थी। अगर भाजपा सरकार को कोई दिक्कत थी तो राजीव गांधी की जगह नाम बदलकर अटल युवा मित्र रख देते। लेकिन हजारों युवाओं के पेट पर लात मारना गलत है। जूली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी उपलब्धियां में युवा मित्रों को नौकरी से हटाना बताया है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है। सरकार हमारी भी रही है लेकिन हमने कभी किसी के पेट पर लात नहीं मारी। हमने कभी किसी को नौकरी से नहीं हटाया।

जूली ने कहा कि राजीव गांधी युवा मित्रों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। बता दे की शहीद स्मारक पर राजीव गांधी युवा मित्रों की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। सैकड़ो की संख्या में युवा मित्र शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए हैं। पिछले दिनों एक युवा मित्र के सदमे से मौत होने का मामला भी सामने आया था। इसके बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मृतक के घर पहुंचे थे।

पर्यटकों को परेशान कर दो लपकों को दबोचा

0

जयपुर।  पयर्टन विभाग की ओर से आमेर इलाके में एक लपके को बगैर लाइसेंस पकड़ा गया। निदेशक पर्यटन विभाग डॉ रश्मि शर्मा ने बताया कि आमेर में लपकागिरी करते हुए आरोपी महबूब खान नाम को पकड़ा गया। जिसे आमेर पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं आमेर किला मार्च पर पर्यटक गाइड को चेक करने पर पर्यटक गाइड रतनलाल सैनी के पर्यटक गाइड सम्बंधि लाइसेंस की अवधि मार्च 2023 में समाप्त होना पाया गया। इसके साथ ही उसे अवैध रूप से पर्यटक गाइड का काम करते हुए पकड़ा गया। जिसे भी आमेर पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया।

आमेर गांधी चैक पर पर्यटक गाइड चरण लाल बुनकर और अभिषेक सिंह शेखावत को आम सड़क पर पर्यटक वाहनों को रुकवाने तथा जबरदस्ती पर्यटक गाइड करते पाए जाने पर दोनों गाइड के लाइसेंस जप्त किए गए।  इसी प्रकार जल महल पर दो नाबालिग बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना चाह रहे थे उनको उपनिदेशक पर्यटन सहायता बल की ओर से समझाया गया तथा बिना अनुमति के ड्रोन ना उड़ने के लिए पाबंद किया।

AGTF की सूचना पर बाल सुधार गृह का गार्ड व व्यापारी गिरफ्तार

0
Guard and businessman of juvenile home arrested
Guard and businessman of juvenile home arrested

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बाल सुधार गृह से फरार हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य एक नाबालिग और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पैसे देकर आर्थिक सहायता एवं बाहर से अन्य सामान उपलब्ध कराने के आरोप में बाल सुधार गृह के एक गार्ड और व्यापारी आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच एसपी करण शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह की जाली तोड़ 23 बाल अपचारी फरार हो गए थे। इनमें एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। जो जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के जी- क्लब फायरिंग मामले में भी शामिल था। उक्त नाबालिग ने बाल सुधार गृह में भी अलग से अपना 4-5 बाल अपचारियों का गिरोह बना रखा है।

एसपी शर्मा ने बताया कि एसजीटीएफ को जानकारी मिली कि बाल सुधार गृह का गार्ड व व्यापारी उन्हें पैसे देकर और बाहर से सामान लाकर सहायता प्रदान कर रहे थे। सूचना पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा शनिवार को एसएचओ ट्रांसपोर्ट नगर को सूचना दी। जिस पर उन्होंने टीम के साथ बाल सुधार गृह के बाहर दुकान लगाने वाले आरोपी महेश चन्द जाट पुत्र लाला राम (23) निवासी देवली खुर्द थाना मारोठ जिला नागौर एवं गार्ड मनोज मीणा पुत्र रामनिवास निवासी खानिया बन्धा पुराना घाट गेट चेक पोस्ट थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी शर्मा ने बताया कि इस संपूर्ण कार्रवाई में इंस्पेक्टर राम सिंह का कुशल नेतृत्व रहा। हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कमल डागर की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल रामावतार की तकनीकी भूमिका रही। कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा व देवेंद्र सिंह टीम में शामिल थे। गिरफ्तारी में एसएचओ ट्रांसपोर्ट नगर जुल्फिकार एवं कांस्टेबल धर्मेंद्र व कैलाश शामिल थे।

दो और बाल अपचारी पकड़े, अब लॉरेंस गैंग के शूटर सहित नौ की तलाश जारी

0

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह की खिड़की काटकर बारह फरवरी की अलसुबह भागे तेईस बालअपचारियों में से शनिवार को दो बाल अपचारियों को और पकड़ लिया गया है। शुक्रवार को दो और गुरुवार को पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को पकड़ा था। अब तक पकड़े गए बाल अपचारियों की संख्या 14 हो चुकी है।

अब लॉरेंस गैंग के शूटर सहित करीब नौ लोग पुलिस की पकड़ से दूर है। ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि शनिवार को प्रतापनगर से दो बाल अपचारियों को दबोचा है। इन बाल अपचारियों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है।

अंगीठी जलाकर सो रहे युवक-युवती की दम घुटने से मौत

0

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में अंगीठी जलाकर सोए लिव इन में रह रहे युवक-युवती की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह महल रोड पर स्थित स्वप्न लोक से किसी ने फोन कर सूचना दी कि फ्लैट से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लेट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उसमें एक युवक-युवती का सड़े-गले शव पड़े मिले। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने अस्पताल में रखवाया। मौके पर मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

थानाधिकारी दौलतराम ने बताया कि मृतकों की पहचान 39 वर्षीय सुरेंद्र कुमार वैष्णव और 35 वर्षीय रजिया के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया दोनों की मौत दम घुटने से होना सामने आया है। दोनों अंगीठी जलाकर सोए थे। फ्लेट के दरवाजे और खिड़कियां बंद थी इस कारण अंगीठी से बनी जहरीली गैस के चलते दोनों का दम घुट गया।

दोनों की मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई है। दोनों के शव पूरी तरह से सड़-गल गए है। बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी तब जाकर इस घटना का पता चला है। अब तक की पूछताछ में सामने आया कि दोनों लिव इन में यहां पर रह रहे थे। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम होगा।

पत्नी और तीन बेटियों को हांगकांग छोड़ पति ने जयपुर से फोन कर तीन तलाक दे दिया

0

जयपुर । राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है। पहली पत्नी को फोन कर पति ने तीन बार तलाक कहा और फोन स्विच ऑफ कर लिया। उसके बाद पत्नी और बच्चों के पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज भी जलाकर राख कर दिए। पहली पत्नी ने अपनी बहन की मदद से जयपुर के रामगंज थाने में केस दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि साल 2009 में रामगंज में रहने वाले इरफान का असिबा से विवाह हुआ था। उसके बाद दोनो हांगकांग चले गए। वहां पर असिबा ने तीन बेटियों को जन्म दिया।

उसमें सबसे बड़ी बारह साल की है और सबसे छोटी छह साल की है। असिबा की बहन शीबा ने पुलिस को बताया कि जयपुर से जाने के कुछ दिन बाद तो सब कुछ सही रहा लेकिन बाद में इरफान पत्नी असिबा को परेशान करने लग गया। आए दिन मारपीट करता और धमकियां देता। असिबा सब कुछ सहती रही।


कुछ दिन पहले इरफान पत्नी और बच्चों को बिना बताए जयपुर आ गए। जयपुर आने से पहले पत्नी का खाता खाली कर दिया। पत्नी और बच्चों के दस्तावेज, पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट भी साथ ले आया। जयपुर आकर उनको जला दिया और उसके बाद असिबा को फोन कर तीन तलाक दे दिया। उसने जयपुर में फिरदौस नाम की एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। रामगंज पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम, आईपीसी 494 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शीबा ने कहा कि अब उसकी बहन और तीनों बच्चे कभी जयपुर नहीं आ सकेगें। वहां उनके पास परेशानी बढ़ती जा रही है।