जयपुर। पयर्टन विभाग की ओर से आमेर इलाके में एक लपके को बगैर लाइसेंस पकड़ा गया। निदेशक पर्यटन विभाग डॉ रश्मि शर्मा ने बताया कि आमेर में लपकागिरी करते हुए आरोपी महबूब खान नाम को पकड़ा गया। जिसे आमेर पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं आमेर किला मार्च पर पर्यटक गाइड को चेक करने पर पर्यटक गाइड रतनलाल सैनी के पर्यटक गाइड सम्बंधि लाइसेंस की अवधि मार्च 2023 में समाप्त होना पाया गया। इसके साथ ही उसे अवैध रूप से पर्यटक गाइड का काम करते हुए पकड़ा गया। जिसे भी आमेर पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया।
आमेर गांधी चैक पर पर्यटक गाइड चरण लाल बुनकर और अभिषेक सिंह शेखावत को आम सड़क पर पर्यटक वाहनों को रुकवाने तथा जबरदस्ती पर्यटक गाइड करते पाए जाने पर दोनों गाइड के लाइसेंस जप्त किए गए। इसी प्रकार जल महल पर दो नाबालिग बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना चाह रहे थे उनको उपनिदेशक पर्यटन सहायता बल की ओर से समझाया गया तथा बिना अनुमति के ड्रोन ना उड़ने के लिए पाबंद किया।