जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से लॉरेंस गैंग का शूटर भी फरार हुआ है। बाल सुधार गृह से 22 बाल अपचारियों को भगाने में आरोपी की मुख्य भूमिका मानी जा रही है। आरोपी एक साल से बाल सुधार गृह में बंद था।
थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि जी क्लब फायरिंग मामले का एक आरोपी बाल सुधार गृह में बंद था। फिलहाल बाल सुधार गृह से भागने के मामले में इस बदमाश की ही मुख्य भूमिका सामने आई है। गौरतलब है कि पिछले साल 28 जनवरी को जी क्लब में फायरिंग मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। इन बदमाशों ने जी क्लब पर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई थी। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के बाद चारों आरोपी आगरा में जा छिपे थे।
चारो शूटर्स ने व्हाट्सएप कॉल करके पहले जी क्लब के मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। लेकिन क्लब मालिक के रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की थी। जब उनको गिरफ्तार कर जयपुर लाया जा रहा था, तब उन्होंने भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस की फायरिंग हुई और बदमाशों के पैर में गोली लग गई थी जी क्लब पर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने ली थी। उसने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि सबका नंबर आएगा।
जयपुर। पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर कमिश्नरेट के श्याम नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़े गैंगस्टर्स के दो सक्रिय गुर्गों विचित्र निठारवाल व लेखराज निवासी मौजमाबाद जिला दूदू को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों बदमाश बड़े गैंगस्टर को व्यापारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के साथ कॉल/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा धमकी दिलाते हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) एवं अपराध दिनेश एमएन बताया कि आसूचना संकलन के दौरान एजीटीएफ के कांस्टेबल सन्नी कुमार को इन दोनों बदमाशों के बारे में जानकारी मिलने पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एसपी करण शर्मा व एडिशनल एसपी एजीटीएफ विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं एएसआई बनवारी लाल शर्मा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार व कुलदीप सिंह को सूचना की पुष्टि के लिए रवाना किया गया।
सूचना पुख्ता होने के बाद टीम ने श्याम नगर थाना पुलिस के सहयोग से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों बदमाशों ने ही एनबीएफसी कंपनी के मालिक श्याम नगर निवासी रविंद्र शर्मा को रोहित गोदारा के नाम से धमकी दिलाने गैंगस्टर को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए और उन्हें कॉल/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा धमकी दी थी। एडीजी एमएन ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश विचित्र निठारवाल व लेखराज बड़े गैंगस्टर्स को अवैध वसूली के लिए व्यापारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा रहे थे। पकड़े जाने से पहले दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके विरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली एवं बजरी खनन के कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।
श्याम नगर थाना पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व रहा। एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार व सन्नी कुमार की विशेष भूमिका तो कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व कुलदीप सिंह का तकनीकी सहयोग रहा।
जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में बेसबॉल के डंडे से एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। रोड किनारे खड़ी उसकी बाइक को बदमाशों ने आग लगा दी। लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाश की भागते समय पिस्तौल गिर गई। पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नेहरु नगर पानीपेच निवासी सद्दाम हुसैन ने मामला दर्ज करवाया है कि रविवार रात वह माल रोड पर एक्सचेंज स्टोर के पास खड़ा था। एक्सचेंज स्टोर के वर्कर से झगड़ा होते देखकर सद्दाम वहां चला गया। बीच-बचाव करने पर सोनू चौधरी नाम का लड़का अपने साथी के साथ वहां से चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटकर आने पर झगड़ने लगा। उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानकर मारने की धमकी दी। बदमाश सोनू चैधरी के साथी ने बेसबॉल के डंडे से उसके साथ जमकर मारपीट की। रोड किनारे खड़ी उसकी बाइक को आग लगा दी।
शोर-शराबा होने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर दोनों बदमाश भागे। भागते समय सोनू चौधरी के हाथ से पिस्तौल गिर गई। झगड़े की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से आग बुझाकर पूरी तरह बाइक को जलने से बचाया। पुलिस ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करवाकर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मौके पर मिली पिस्तौल को जब्त कर बदमाशों को ढूंढ रही है।
जयपुर। रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विस यादव फिर विवादों में है। जयपुर में 22 गोदाम स्थित टाउन कॉफी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त खाना खा रहे एक लड़के से उनका विवाद हो गया। एल्विस ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में एल्विश ने सफाई देते हुए कहा है कि लड़के की तरफ से भद्दे कमेंट पास किए गए थे। एल्विस पहले भी विवादों में रहे है।
रविवार देर रात हुए विवाद के बाद एल्विश का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें वो बोल रहे हैं कि मुझे ना लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। तुम्हें दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है। कमांडो भी हैं। कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा, लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया(थप्पड़ मार दिया)।
मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।’ टाउन कॉफी के डायरेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि रात को एल्विश अपनी टीम के साथ आए थे, मुझे इसकी जानकारी टीम से ही मिली थी। जो घटना हुई, उसकी जानकारी भी टीम की ओर से ही दी गई। टीम ने बताया की जब एल्विस एक टेबल पर बैठे थे तो अन्य कस्टमर ने कुछ कमेंट पास किए, जिस पर नाराज होकर एल्विस ने थप्पड़ मार दिया। हमें किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है।
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने के मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने 14 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने के मामले में त्रिलोक कुमार धाकड निवासी गंगापुर सिटी हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि आरोपित त्रिलोक कुमार धाकड ने पुलिस को सूचना दी कि वह कुम्भा मार्ग स्थित बैंक से 14 लाख रुपये की नकदी लेकर आ रहा था। इस दौरान पीछे से तीन व्यक्ति मुह पर कपडा बांध कर रुपये छीन कर ले गए। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस को पीडित त्रिलोक पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी सूचना देना कबूला। जांच में सामने आया है कि उसके घरवालों ने एक प्लाट खरीदने के लिए टोकन मनी दी थी और उससे प्लाट खरीदने के लिए रुपये मांग रहे थे। इसके लिए यह योजना बनाई।
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर एसयू टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल घोड़च तहसील देलवाडा जिला राजसमंद के पटवारी को परिवादी से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर एसयू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी पंकज खटीक पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी उदयपुर एसयू टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी पंकज खटीक को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
गांजा की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 162 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले शहजादा उर्फ शाहरुख निवासी आमेर को गिरफ्तार कर उसके पास से 162 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।
जुआ खेल रहे दस जुआरी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे जुआरी अरमान अली उर्फ नन्हा,शेरा,शफीक,परवेज, हसीन,दिलशाद,साहिल चाचा,अरशद अली और फेजी को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 हजार रूपये की जुआराशि भी बरामद की है।
जयपुर। जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले जयपुर जिले के चार ई-मित्र कियोस्क को बर्खास्त कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई ने बताया कि कि बर्खास्त किये गए ई-मित्र कियोस्क ई-मित्र पोर्टल पर भेजे जाने वाले मूल निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों में प्रस्तुत दस्तावेजों में जालसाजी कर, फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज लगाकर गलत तरीके से मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने की कूटरचना के दोषी पाए गए हैं।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार 3 फरवरी को भी जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले जयपुर जिले के चार ई-मित्र कियोस्क को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद फरवरी माह में अब तक कुल 8 कियोस्क के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
अतिरिक्त सचिव, जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के नियमों के अनुसार कियोस्क हिमांशु साहू (एसवीजी एक्सप्रेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), रामस्वरूप शर्मा (अक्ष ऑप्टिफाइबर), अनिल चंदवाड़ा (अक्ष ऑप्टिफाइबर), सुनील प्रजापत (अक्ष ऑप्टिफाइबर) को जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर बर्खास्त किया गया है।
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर रेशमा सांसी को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 03 ग्राम एवं बिक्री राशि 1 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर रेशमा सांसी बरौनी जिला टोंक हाल शिव विहार मीणावाला करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 03 ग्राम एवं बिक्री राशि 1 लाख 30 हजार रुपये जब्त किए है। आरोपित को यह स्मैक उसका पति स्वास्तिक मालावत खरीद कर लाता था और फिर वह स्मैक की छोटी-छोटी पुडियो के टोकन बनाकर ग्राहकों को बेचती है। पुलिस आरोपी महिला से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बैंक में डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने छर्रे,सम्बल और पाइप बरामद किए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। साथ ही पूछता में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने थाना इलाके के बालावाला स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की योजना बना रहे शातिर बदमाश जाहिद खान,जीतू खटीक,कालू बैरवा,भगवान सहाय कौशल उर्फ कुशल कुमावत और पिंटू को डिग्गी रोड कपूरवाला से गिरफ्तार किया गया है। सभी बदमाश मुहाना थाना इलाके के रहने वाले है। सभी आरोपी नशा करने के आदि है और चोरी किए गए सामानों को स्थानीय बाजार में कम दामों में बेच कर नशे का शौक करते है। पुलिस पूछताछ में कई और भी वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में एक ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस मोबाइल के आधार पर हत्यारें का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस हत्या के पीछे लूट या आकस्मिक घटना को मान कर जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में अब तक करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है। मृतक ऑटो चालक तीन माह पहले ही धौलपुर से जयपुर कमाने आया था और किराए से खोह नागोरियान में रहता था।
थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि धौलपुर निवासी मजीद खान (45) पुत्र रोशन खान की हत्या हुई है। वह पिछले करीब 3 महीने से खोह नागोरियान में किराए से रहकर ओला-उबर कंपनी में ऑटो रिक्शा चलाते थे। वह लहूलुहान हालत में मजीद ईदगाह के पास रोड किनारे अपने ऑटो के नीचे पड़ा मिला। खून से लथपथ हालत में मजीद को उसके ऑटो में लेकर राहगीर गलतागेट थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत गंभीर हालत में मजीद को सवाई मानसिंह अस्पताल में में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था। लेकिन शंका के चलते उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट में स्पष्ट कारण नहीं आने पर मौत के कारणों की रिपोर्ट का इंतजार किया गया। हाल ही में आई रिपोर्ट में ऑटो चालक की मौत गर्दन टूटने से होना सामने आया है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज की जांच की जा रही है। मृतक के भतीजे शब्बीर खान ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
मृतक का मोबाइल गायब, अंतिम लोकेशन एमआई रोड
थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद से मृतक का मोबाइल गायब है। सिंधी कैंप से लेकर गलता गेट तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके है। मोबाइल की अंतिम लोकेशन एमआई रोड आई है। इस आधार एमआई रोड सहित अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
हत्या का राज छिपा पर्दे में
थानाधिकारी राजेश ने बताया कि ऑटो रिक्शा के एक पर्दा लगा हुआ। सीसीटीवी में ऑटो रिक्शा तो नजर आ रहा है, लेकिन इस पर लगे पर्दे की वजह से उसमें बैठा आदमी नजर नहीं आ रहा है। पर्दे के चलते हत्यारे का पता नहीं लग पा रहा है। इस मामले में मजीद वाली लोकेशन में सक्रिय मोबाइल का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही हत्यारें का पता लगा दिया जाएगा।
शब्बीर खान का कहना है कि हॉस्पिटल पहुंचने पर मॉर्च्युरी में चाचा मजीद का शव रखा हुआ था। उनकी दोनों आंखें गहरी नीली व सूजी हुई थी। मुंह-नाक से खून बह रहा था। पीछे सिर पर भी चोट लगी हुई थी। स्ट्रैचर व कपड़े भी खून से सने हुए थे। भीड़भाड़ वाली जगह पर भी किसी हमलावर ने चाचा पर कई वार करने के बाद गला दबाकर मार डाला। उनके ही ऑटो रिक्शा के नीचे छिपाकर फरार हो गया। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ हत्यारे की तलाश कर रही है।