July 27, 2025, 11:42 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1441

चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर सीएमएचओ डॉ. फौजदार ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

0
CMHO Dr. Faujdar inspected medical institutions regarding medical arrangements.
CMHO Dr. Faujdar inspected medical institutions regarding medical arrangements.

जयपुर । कोविड -19 की मॉक ड्रिल में सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने मंगलवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने उप जिला अस्पताल जमवारामगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, एम्बुलेंस उपकरण, दवाएं एवं मैन पावर का निरीक्षण किया।

साथ ही उन्होंने इन चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों तथा जीवन रक्षक उपकरणों की क्रियाशीलता के विषय में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने संकल्प यात्रा के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र भावनी में आयोजित किए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हेल्थ मेले का निरीक्षण भी किया।

डॉ. फौजदार ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में जिले में चिकित्सा विभाग मुस्तैद हैै। मंगलवार को मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों की सभी व्यवस्थाएं जांची गई ताकि आपातकालीन में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

बाल कैंसर रोगी सांताक्लॉज के साथ झूमे

0

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में मंगलवार को बाल कैंसर रोगियों के लिए क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। सेलिब्रेशन के दौरान जब लाल ड्रेस पहनकर सान्ताक्लॉज बच्चों के बीच आए तो सभी बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई। कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) और ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई।

समारोह में सान्ताक्लॉज ने बच्चों को हंसाते हुए उनके साथ डांस कर कुछ पल के लिये उनके दर्द, दुख, तकलीफों से दूर करते हुए उनके बीच खुशियां फैला दी। इस मौके पर सांता क्लॉज ने बच्चों को ना सिर्फ उपहार और चॉकलेट दिए बल्कि उन्हें कई तरह के गेम्स भी खिलाए। सेलिब्रेशन के दौरान बाल रोगियों की ओर से डांस, कविता और गानों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।

चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के अंत मे बाल रोगियों ने सांता के साथ गेम्स खेले और अपना मनचाहा गिफ्ट प्राप्त किया। कडल्स फाउंडेषन और जी लो क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को अलग-अलग तरह के उपहार मिले। ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के 3 हजार 500 से अधिक बाल कैंसर रोगियों की ख्वाहिशो को पूरा किया जा चुका है।

चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी का कहना है कि क्रिसमस के दिन सभी बच्चों को सान्ताक्लॉज का इंतजार रहता है। सान्ताक्लॉज को देखते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी दिख जाती है। ये सभी बच्चे फाइटर है जो कैंसर की जंग लड़ रहे हैं। हमें इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का कोई भी मौका हमें नहीं छोडना चाहिए।

राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल 28 दिसंबर से

0
Rajasthan roller skate basketball from 28th December
Rajasthan roller skate basketball from 28th December

जयपुर। भारतीय रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन व गुजरात रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28 से 30 दिसंबर 2023 तक 6वीं नेशनल रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आरएमजी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल सूरत, गुजरात में किया जा रहा है। राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ महासचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि राजस्थान से मिनी,सब-जूनियर, जूनियर वर्ग में राजस्थान टीमे इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। राजस्थान टीम का चयन अजमेर स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय कैंप में खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

मिनी अंडर11 बालक वर्ग में अनमोल संचेती, सब -जूनियर बालक- बालिका में क्रमश तेजस,स्वस्ति चौरसिया,जूनियर बालक वर्ग में कुशाल सैनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई ।

राजस्थान मिनी टीम इस प्रकार है। अनमोल संचेती कप्तान, खुश मुलानी, पार्थ गुप्ता, मोक्ष जैन, अर्चित सोमानी, आरव सोनी, कुशाग्र अग्रवाल।

सब – जूनियर बालक इस प्रकार है तेजस कप्तान, भानुप्रताप, साहिल मथुरिया, हार्दिक शर्मा, दिव्य चौहान , हदृयांश गुप्ता, दक्ष हींगड, दैविक अग्रवाल, भरत बालिका टीम -कप्तान स्वस्ति चौरसिया, प्रतिभा कवरिया, अंतिका राजपुरोहित, नन्दनी शर्मा, नशरा, सारा शर्मा

जूनियर बालक टीम इस प्रकार है कुशाल सैनी कप्तान, देवेन्द्र चांगल, रिदम सढल, दिव्यांश सैन, यशराज सिंह, आदित्य योगी, सूर्यवीर सिंह राठौड़, सार्थक जैन। राजस्थान टीम कोच दिनेश शर्मा व कोशिका गॉड व टीम मैनेजर उमा गॉड को बनाया गया है।

कोविड के परिप्रेक्ष्य में चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा व्यवस्थाओं की मॉक ड्रिल आयोजित

0

जयपुर। कोविड 19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधन-जांच व उपचार सुविधा का आकलन किए जाने के लिए मंगलवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि कोविड की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में जिले में चिकित्सा विभाग सजग और मुस्तैद हैै। जिले में मंगलवार को कोविड 19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधन- जांच व उपचार सुविधा का आकलन किए जाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, एम्बुलेंस उपकरण, दवाएं, जाँच सुविधा, रेफरल सुविधा एवं मानव संसाधन, का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों तथा जीवन रक्षक उपकरणों मॉकड्रिल कर उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित की गई। इस प्रकार मॉकड्रिल के दौरान सभी राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जांची गई, ताकि आपातकालीन में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

इस बार अनूठे ढंग से होगा 31 दिसम्बर की रात को नववर्ष का स्वागत

0

जयपुर। संस्कृति युवा संस्था और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से वर्ष 1995 में 31 दिसम्बर की रात को नववर्ष की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करें, की गई थी। अब यह अभियान ना केवल जयपुर में वरन पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है। अब इस अभियान में एक नया कीर्तिमान जुडने जा रहा है कि शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाकर अभियान का प्रचार-प्रसार करेगें।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इस बार अनूठे तरीके से शराब की 11 दुकानों को चिन्हित किया गया जिसके बाहर दूध पिलाया जाएगा और लोगों से आग्रह किया जायेगा की शराब से नाता तोडो, दूध पिकर सेहत बनाओ ।

मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत सांगानेर, मालवीय नगर, रानी सती नगर, खण्डाका हाउस, बनीपार्क, आमेर रोड, प्रताप नगर, जोरावर सिंह गेट, सीकर रोड, झोटवाड़ा, जयसिंहपुरा खोर, और सिरसी रोड पर शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जायेगा। साथ ही आज इसके पोस्टर का विमोचन भी किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा हेल्थ मेलों में दिलाई अंगदान की शपथ

0
Vikas Bharat Sankalp Yatra
Vikas Bharat Sankalp Yatra

जयपुर। केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व जानकारी देने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले की ग्राम पंचायतों में लग रहे हेल्थ मेलों में आमजन को अंगदान की शपथ दिलाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हेल्थ मेलों के दौरान आमजन को अंगदान की शपथ दिलाई जा रही है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में लग रहे शिविरों में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही योजनाओं के लाभार्थी अपना अनुभव भी साझा कर रहे हैं।

अखिल भारतीय ध्रुवपद नाद-निनाद-विरासत समारोह बुधवार से

0
All India Dhrupad Naad-Ninaad-Heritage Festival from Wednesday
All India Dhrupad Naad-Ninaad-Heritage Festival from Wednesday

जयपुर। इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट जयपुर की ओर से 27-28 दिसंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के मिनी ऑडिटोरियम में 29 वें अखिल भारतीय ध्रुवपद नाद-निनाद-विरासत समारोह ध्रुवपद धरोहर का आयोजन किया जा रहा है। आरआईसी उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला की सहभागिता और कला संस्कृति साहित्य एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय समारोह में कलाकार बुधवार शाम पांच बजे से ध्रुवपद गायन की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

ध्रुवपद गायन के लिए देश के ख्याति प्राप्त ध्रुवपद गायक पधार रहे हैं। उनके संगतकार भी देश के शीर्ष पखावज वादकों में से एक हैं। जयपुर के पंडित प्रवीण आर्य, भोपाल के पंडित अखिलेश गुंदेचा, दिल्ली के पंडित राधेश्याम शर्मा और दिल्ली के अभिषेक मिश्रा इनमें शामिल हैं। मंच संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक प्रणय भारद्वाज द्वारा किया जाएगा।

धु्रवपदाचार्य पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग एवं प्रोफ़ेसर डॉक्टर मधु भट्ट तैलंग के संयोजन में हो रहे इस समारोह की शुरुआत ट्रस्ट के 50 बच्चों द्वारा वैदिक गणपति स्तोत्र के सामूहिक गायन के साथ दीप प्रज्ज्वलन से होगी। पखावज पर छवि जोशी संगत करेंगे।

पहले दिन दरभंगा घराने से आने वाले दिल्ली के डॉ. सुमित आनंद पांडे की प्रस्तुति होगी। पखावज पर पंडित राधे श्याम शर्मा संगत करेंगे। वहीं भोपाल के सुविख्यात ध्रुवपद गायक पद्मश्री पंडित उमाकान्त गुंदेचा और आनंद गुंदेचा ध्रुवपद -जुगलबंदी पेश करेंगे। गुंदेचा बंधुओं को ध्रुवपद में नवाचार के लिए जाना जाता है। इनके साथ पंडित अखिलेश गुंदेचा पखावज पर संगत करेंगे।

28 दिसंबर को दिल्ली के प्रख्यात बेला वादक डॉ. पंडित संतोष कुमार नाहर तबले पर दिल्ली के पंडित अभिषेक मिश्रा की संगत के साथ वायलिन वादन करेंगे। दूसरी प्रस्तुति में जयपुर के डागर घराने के सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर स्वर लहरियां बिखेरेंगे। पखावज पर पंडित वीण आर्य की संगत रहेगी। कला जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए ग्रैमी अवार्ड विजेता पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट एवं डॉ. पं. संतोष कुमार नाहर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर एवं पद्मश्री पं. उमा कान्त गुंदेचा को नादब्रह्म मूर्ति सम्मान से नवाजा जाएगा। डॉ. सुमीत आनन्द पांडे को युवा नाद रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ लेखक अनुराग त्रिवेदी को पत्रकारिता में योगदान के लिए शब्द ब्रह्म मूर्ति सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पत्रिका ध्रुवा वाणी के पोस्टर का विमोचन भी होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट, अध्यक्षता डॉ. केएल जैन व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री तिलक गिताई होंगे।

सहायक पुलिस उप निरीक्षक पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सीकर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक इन्तयाज खान एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी की सीकर टीम पुलिस उप अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उप निरीक्षक इन्तयाज खान को पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

पैदल चल रहे युवक-युवती पर कार चढ़ाईः इलाज के दौरान युवती की मौत

0

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हडकंप मच गया। जहां एक कार ने पैदल चल रहे युवक-युवती को कुचल दिया। इस हादसे में घायल युवक-युवती को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवक का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि थाना इलाके के गिरधर मार्ग पर दो युवक और दो युवती मंगलवार सुबह पांच बजे पार्टी कर बाहर निकले थे। इसके बाद चारों के बीच झगड़ा हो गया। एक युवक-युवती कार में बैठ गए। दूसरे युवक-युवती पैदल चलने लगा। इस पर कार में बैठे युवक ने पैदल चल रहे युवक-युवती पर कार चढ़ा दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में दोनों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान युवती उमा सुधार की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका उपचार चल रहा है।

पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देख कर रही है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि मृतका उमा सुथार मध्य प्रदेश की रहने वाली है और वह राजकुमार जाट के साथ में होटल में आई थी। आरोपी मंगेश अरोड़ा और उसके साथ आई युवती सभी आपस में एक-दूसरे को जानते हैं। घायन राजकुमार जाट ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार पर कमेंट किए थे।

इसके बाद मंगेश अरोड़ा के साथ बहस हो गई। इस दौरान मंगेश अरोड़ा ने गाड़ी में रखा बेसबॉल का डंडा निकाल कर हमला कर दिया। इसके बाद मंगेश गाड़ी में बैठा और राजकुमार जाट पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। राजकुमार जाट गाड़ी से टकराकर दूसरी तरफ गिर गया और उमा सुधार गाड़ी के नीचे आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

सारथी एवं रोटरी क्लब ने किया बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण

0

जयपुर। सर्दी का मौसम चल रहा है और इतनी सर्दी में भी बहुत से बच्चे ऐसे हैं। जिनके पास स्कूल में पहनने के लिए गर्म कपड़ों का अभाव है। इसी संदर्भ में जयपुर स्थित सारथी चिल्ड्रन एजुकेयर सोसाइटी एवं रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न सरकारी स्कूलों में 450 जरूरतमंद छात्र एवं छात्रओं को गर्म स्वेटर उपलब्ध करवाए। सारथी के अध्यक्ष संजीव खानिजो एवं रोटरी क्लब की अध्यक्षता शालिनी वार्ष्णेय ने बताया कि दोनों संस्थाओं का उद्देश्य का जरूरतमंद लोगों को यथोचित सहायता उपलब्ध करवाना है।

ज्ञातव्य है कि दोनों संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष कच्ची बस्तियों के स्कूलों में जाकर जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को गर्म स्वेटर एवं जूते दिए जाते हैं। इस अभियान में रोटरी क्लब बापूनगर की ओर से सचिव मुकेश बिहारी माथुर डॉ सुधीर कल्ला, योगेश वार्ष्णेय, पीसी संघी, विनोद आर्या, देवेंद्र सिन्हा, मंजू शर्मा, लक्ष्मी सक्सेना एवं सारथी की ओर से निशा शर्मा, रश्मि पहाड़िया एवं जी के पंचोली इत्यादि उपस्थित रहे।