जयपुर। केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व जानकारी देने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले की ग्राम पंचायतों में लग रहे हेल्थ मेलों में आमजन को अंगदान की शपथ दिलाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हेल्थ मेलों के दौरान आमजन को अंगदान की शपथ दिलाई जा रही है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में लग रहे शिविरों में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही योजनाओं के लाभार्थी अपना अनुभव भी साझा कर रहे हैं।