July 27, 2025, 7:30 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1445

आरयू सेंटर ऑफ सोशल साइंस एनएसएस इकाई ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए

0
RU Center of Social Science NSS unit distributed warm clothes to the needy
RU Center of Social Science NSS unit distributed warm clothes to the needy

जयपुर।आरयू कैंपस के सरस्वती गार्डन में एनएसएस यूनिट द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजन किया गया। जिसमें स्वंयसेवको ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना शर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा अपने घर,परिवार एवं आस पड़ोस से पुराने ऊनी कपड़े,जूते व जरूरी वस्तुओं को एकत्रित किया।

जिसका वितरण आर यू एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. रामनारायण शर्मा ने किया साथ ही स्वंयसेवको जेएलएन मार्ग कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए। इस मौके पर प्रोफेसर ने कहा एनएसएस आदर्श वाक्य में नही आप को ध्यान में रखकर कार्य करें. जरूरतमंदों लोगों की मदद करें। इस मौके पर कुश कुमार शर्मा समेत सैकड़ों स्वंयसेवकों मौजूद रहें।

जवाहर कला केन्द्र में जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित नाटक ‘विद लव आपकी सैयारा’ का हुआ मंचन

0

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में कला संसार मधुरम के अंतर्गत साहित्य, संगीत और रंगमंच के उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को  रंगायन सभागार में जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित नाटक ‘विद लव आपकी सैयारा’ का मंचन किया गया। जूही बब्बर ने इस नाटक के माध्यम से समाज में रहने वाली सिंगल वुमैन के हालातों, जीवन के संघर्ष, उतार चढ़ाव और लाइफ में आगे बढ़ने के दौरान आने वाली चुनौतियों के हर पहलू को मंच से जीवंत करने की कोशिश की। जूही ने कभी दर्शकों को भावुक किया तो हंसी की चुटकियां छोड़ते हुए गुदगुदाया भी है।

जूही बब्बर सोनी ने सैयारा, नेहा शेख ने बीना दी और अचिंत मारवाह ने हरजीत का किरदार निभाया है। विद लव आपकी सैयारा का यह 82वां और राजस्थान में दूसरा शो है। लंदन में भी इसके 5 शो हो चुके हैं। जेकेके में रविवार को मो. रफ़ी की जयंती के अवसर पर प्रातः 11 बजे संवाद किया जाएगा, वहीं दोपहर 12 बजे रजनी आचार्य के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘दास्तान-ए-रफ़ी’ की स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद डॉ. प्रदीप चौधरी सुगम गायन  की प्रस्तुति देंगे।

जीवन के असल पन्नों को खोलती है ‘सैयारा’

‘विद लव आपकी सैयारा’ नाटक में मुंबई शहर की एक आधुनिक एकल महिला की जिंदगी में चल रही जद्दोजहद को जूही बब्बर ने बारीकी से दर्शकों के सामने पेश किया, जहां हर दूसरा आदमी उसे तकलीफ देना शुरू कर देता है। नाटक के मंचन में दिखाया कि कैसे एक लेखिका ‘सैयारा’ से प्रकाशक अपनी ही किताब में अपने हिसाब से बदलाव करना चाहते हैं। ऐसे में सैयारा लोगों से रूबरू होते हुए अपने जीवन के असल पन्नों को खोलना शुरू कर देती है।


लेखिका के संघर्षों की कहानी है नाटक

सैयारा दो बार शादी करती है और दोनों ही बार पति से प्रताड़ित होने के बाद डाइवोर्स ले लेती है। उसके बाद सैयारा की जिंदगी बदल जाती है और यहीं से उनके जीवन का असल संघर्ष शुरू होता है। एक सिंगल वुमैन के समाज में रहकर उनसे टकराने का नाम ही ‘विद लव आपकी सैयारा’ की कथा का सार है।


टॉक शो में साझा किए विचार


नाटक के बाद रंगमंच पर चर्चा के दौरान नाटक की लेखक, निर्देशक जूही बब्बर, वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक गोस्वामी और साहित्य अध्येता राज नारायण शर्मा ने टॉक शो में अपने विचार साझा किए। जूही अपने नाटक का क्रेडिट अपनी मां को देती हैं। उन्होंने बताया कि यह नाटक हर किसी को करीब से देखने लायक है क्योंकि यह समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है, चाहे वह सकारात्मक हो, हास्यपूर्ण हो या चौंकाने वाला हो। नाटक की किरदार सैयारा आपके दिल की तह तक अपनी चमक बिखेरने और हमेशा के लिए चमकने का संदेश देता है।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजकों की दो दिवसीय बैठक 25 से

0

जयपुर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजकों और सह संयोजकों की दो दिवसीय बैठक 25 दिसंबर से अग्रवाल पीजी महाविद्यालय, जयपुर में होगी। बैठक में 25 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित रहेंगे। न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक और मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कड़ेल ने शनिवार विश्व संवाद केंद्र पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बैठक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को संचालक मंडल की बैठक होगी। वहीं 25 और 26 दिसंबर को प्रांत संयोजकों, सह संयोजकों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि प्रांत संयोजक बैठक हमारी महत्वपूर्ण बैठक होती है। प्रांत संयोजक इसमें आगे की योजना पर चर्चा करते हैं।

उन्होंने बताय कि 26 दिसंबर को सायं 5 बजे अग्रवाल पीजी कॉलेज में “ शिक्षा में भारतीयता और व्यवस्था परिवर्तन” विषय पर एक प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। गोष्ठी के मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव अतुल भाई कोठारी होंगे। वहीं संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी उपस्थित रहेंगे।

कड़ेल ने कहा न्यास वर्तमान में 16 विषयों को लेकर काम कर रहा है। हमारे लिए खुशी की बात है 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित हुई। बहुत लंबे समय के बाद में भारत केंद्रित और समग्र शिक्षा नीति आई। इसमें भारतीय परंपरागत ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान का समन्वय है। उन्होंने कहा कि न्यास ने 2011 में ही शिक्षा में परिवर्तन क्या होने चाहिए, इस दिशा में काम प्रारंभ किया था। न्यास के कई सुझाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शामिल किए गए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में किस तरह से और अच्छे से लागू हो, इस पर सेमिनार और संगोष्ठियां आयोजित कर रहे हैं। शिक्षा नीति नीचे विद्यालयों और महाविद्यालयों तक उतरे ताकि इसका लाभ छात्रों को मिले, इसके लिए एक अभियान न्यास ने शुरू किया है। बैठक में शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत विषय पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्म निर्भर भारत का कांस्टेप्ट देश के सामने रखा है। इस दिशा में सार्थक प्रयास भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी और युवा किस तरह से आत्मनिर्भर बन सकते हैं, ऐसे प्रयास शिक्षण संस्थानों के माध्यम से शुरू किए है। युवा नौकरी के पीछे भागने वाला ही नहीं बने बल्कि वह रोजगार देने वाला बनें, इस दिशा में भी काम शुरू किया है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का कार्य 2004 में शिक्षा बचाओं आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था। उस समय ध्यान में आया था कि शिक्षा में कुछ बातें जानबूझकर यहां की संस्कृति, सभ्यता और देवी- देवताओं के लिए गलत तरीके फैलाई जा रही है। इन्हीं बातों को ठीक करने के लिए शिक्षा बचाओं आंदोलन प्रारंभ हुआ था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी श्रीकरणपुर के दो दिवसीय प्रवास पर, चुनाव प्रचार को देंगे गति

0

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार एवं सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार को गति देते हुए संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

दौरे की शुरुआत रविवार को चोहणा धाम हनुमान मंदिर में दर्शन कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद दोपहर 3 बजे धानक मोहल्ला, पदमपुर में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सायं 5.30 बजे चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे और सायं 7:00 बजे वरिष्ठजन से चर्चा करेंगे।

सोमवार, 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे बसंत पैलेस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 11:00 बजे इसी स्थान पर बूथ सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे 34 एलएनपी, बींझबायला में किसानों से संवाद करेंगे।

लोक से समृद्ध होती है भाषा : वरिष्ठ साहित्यकार श्याम जांगिड़

0

जयपुर। साहित्य सृजन के अंतर्गत कहानी और उपन्यासों के पात्रों के लिए अलग से सोचना नहीं पड़ता है। समाज जीवन में जो हम देखते हैं उसी को लेकर मन की संवेदना से वह पात्र हमें मिल जाते हैं। हमारे आसपास की घटनाओं से ही साहित्य सृजन की प्रेरणा मिलती है। और लोक, भाषा को समृद्ध करता है। यह विचार वरिष्ठ साहित्यकार श्याम जांगिड ने आखर कार्यक्रम में जगदीश गिरी से बातचीत में कहे। लेखक श्याम जांगिड़ ने कहा कि, कक्षा 9 में पढ़ते समय लेखन में रुचि जागी तो शुरुआत हिंदी में लेखन से की। आगे चलकर व्यंग्य या आलोचना लिखना चुना और कई वर्षों तक इसी विधा में लिखना जारी रखा। इस दौरान कई पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त किये।

राजस्थानी और हिंदी में लेखन की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि हिंदी में लेखक के रूप में स्थापित होने के बाद पिलानी के नागराज शर्मा ने राजस्थानी में लेखन के लिए प्रेरित किया। राजस्थानी में भी लेखन और सम्पादन का कार्य भी किया और यह अभी भी जारी है। वरिष्ठ लेखक श्याम ने राजस्थानी की आधुनिक कहानियों का भी सम्पादन किया है और राजस्थानी में भी लेखन के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किये। यह जरूर है कि राजस्थानी में अभी पत्र पत्रिकाएं कम है फिर भी लेखन काफी बढ़ा है। युवा साहित्यकारों के लिए लेखक जांगिड़ ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक से पढ़ना चाहिए और लगातार लेखन करते रहना चाहिए। इसके साथ ही हमारी राजस्थानी में महिला लेखिकाएं भी आगे आ रही है और महिला लेखन भी समृद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान ही उन्हीने स्त्री विमर्श पर लिखा अपना व्यंग्य भी सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया। स्त्री की पीड़ा पर अनेक कहानियां लिखने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे समाज में स्त्री संघर्ष, सहनशक्ति, संवेदना और प्रेम की प्रतिमूर्ति है और इसलिए जब भी भाव पूर्ण लेखन की बात आती है स्त्री पर लिखना अति आवश्यक है। अपनी एक कहानी को सुनाते हुए लेखक श्याम भावुक हो गए और लेखन में शब्दों के अत्यंत भावुक वर्णन को सुनकर श्रोता भी भावुक हुए बिना नहीं रह सके।

कार्यक्रम का संचालन करते प्रदक्षिणा पारीक ने बताया कि लेखक जांगिड़ को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का डॉ. रांगेय राघव कथा सम्मान (2007), राजस्थानी भाषा और संस्कृति अकादमी, बीकानेर से शिव चंद भारतीय गद्य पुरस्कार (2013), भरत व्यास सम्मान, मनुज सम्मान, डूंडलोद विद्यापीठ का शारदा पुरस्कार, लाल बहादुर शास्त्री सम्मान आदि शामिल है। इनके उपन्यास पर रेडियो और टीवी पर वार्ताएं प्रसारित हुई है।

वरिष्ठ लेखक जांगिड़ का हिंदी में जुड़े हुए फासले, एकला चलो रे, कटा हुआ समय (कहानी संग्रह-3), प्रेम गली अति सांकरी, न होने का दर्द, उदास हथेलियां (उपन्यास-3) और महाकाल की जटाओं में दस दिन (यात्रा वृत्तांत) का लेखन शामिल है। इसी तरह राजस्थानी में अॆक सती री आखरी परिकमा, ( कहानी संग्रै ), नौरंगजी री अमर कहाणी, गोमती भाभी (उपन्यास-2), म्हारो अध्यक्षता कांड ( व्यंग्य संग्रै ), राजस्थानी री आधुनिक कहाणियां ( सम्पादन), डोगरी कथावां (केंद्रीय साहित्य अकादमी दिल्ली प्रकाशन) लेखन किया है।

आखर कार्यक्रम में राजस्थानी के अनेक साहित्यकारों के साथ संवाद हो चुका है। अंत में ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने कार्यक्रम के प्रेरक प्रभा खेतान फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नंद भारद्वाज, शारदा कृष्ण, राजेन्द्र मोहन शर्मा, लोकेश कुमार साहिल, डॉक्टर नीरज रावत, माधव सिंह, अवंतिका दलवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आनंद की तरंग मोको उठत नई-नई सावन की साझ

0

जयपुर। नेट-थियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज राग अनुराग कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध गायक कलाकार दौलत सिंह ने अपने मधुर कंठ से शास्त्रीय गायन की ऐसी ऐसी प्रस्तुतियां दी की दर्शक वाह वाह कर उठे । नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार दौलत सिंह ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत राग श्याम कल्याण में विलंबित ख्याल की रचना दासी थारी जन्म जन्म री, थे तो म्हारा सरताज, म्हारा रसिया प्रस्तुत की।

उन्होंने राग जोग में छोटा ख्याल की एक बंदिश *साजन मोरे घर आवे, मन अति सुख पावे, साजन मोरे घर आवे.. इसके बाद छोटा ख्याल में राग श्याम कल्याण की एक रचना *आनंद की तरंग मोको उठत नई-नई सावन की सांझ* सुनाकर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी l

इसके बाद राग केदार में एक छोटा ख्याल और अंत में राग भैरवी में झपताल 10 मात्रा का एक छोटा ख्याल जग जननी जग जानी महिषासुर मर्दिनी ज्वालामुखी चंडी अमर पद दानी भवानी को बडे ही सुरीले अंदाज में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। ।

इनके साथ तबले पर दिनेश खींची और हारमोनियम पर हरीश नागौरी ने असरदार संगतकर इस सुरीली शाम को परवान चढ़ाया l तानपुरा पर स्वर्ण और दिव्यांशी ने संगत की l कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी और राम शर्मा तथा प्रकाश एवं कैमरा मनोज स्वामी एवं संगीत सागर गढवाल ने किया। मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।

चांदपोल के श्रीराम चंद्रजी में सजा पंच मेवा महल

0

जयपुर। श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम का द्वादशम् वार्षिकोत्सव शनिवार को चांदपोल बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री रामचंद्रजी में उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। पंचमेवा के बनाए गए अति आकर्षक दरबार में विराजमान श्याम प्रभु के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर संगीतमय महाआरती की गई। प्रथम पूज्य गणपति को मनाने के बाद भजन संध्या का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के सान्निध्य में भजन गायकों ने देर रात तक पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रभु का गुणगान किया। भावपूर्ण और कर्णप्रिय भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता भक्ति की सरिता में डुबकी लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने श्याम प्रभु के दरबार में प्रज्जवलित अखंड ज्योत में श्रद्धा की आहुति देकर लखदातार के समक्ष हाजिरी दी। श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किए गए।

म्हारे सिर पर है बाबा श्याम जी रो हाथ..:

भजन संध्या का शुभारंभ 1100 दीपकों से महाआरती के साथ हुआ। भजन संध्या में झालावाड़ की अलका शर्मा ने म्हारे सिर पर है बाबा श्याम जी रो हाथ…नैया है मझदार श्याम इसे पार लगाओ…, सांवरा जब मेरे साथ है…जैसे भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जयपुर के अमित नामा ने डाकिया जा रे श्याम ने संदेश दीजे…, अविनाश शर्मा ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे…, अजय शर्मा ने मेरी लाज रखना मेरी शरण में आया हूं…जैसे श्याम भक्ति से सरोबार भजनों की ऐसी तान छेड़ी कि श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे।

इनके अलावा महेश परमार, गोपाल सेन, निरंजन सिंह, आशीष शर्मा, अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक भजन गायकों ने पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के बीच भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल और मंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों आयोजन की बागडोर संभाली।

सबको दिया अयोध्या चलने का न्यौता:

इस अवसर पर महामंत्री अभिषेक अग्रवाल कोषाध्यक्स विकास अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को अयोध्या से आए पीले चावल भेंट कर 22 जनवरी-2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण भी दिया गया।

टैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ :सरगना सहित सात बदमाश आए पुलिस गिरफ्त में

0

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना सहित सात बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर भी बरामद किए गए है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो भी जब्त की गई है। सभी गिरफ्तार आरोपित कई थानों से वांछित चल रहे है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के शातिर बदमाश विजेन्द्र उर्फ बिजी निवासी हलेना जिला भरतपुर,रामचंद्र उर्फ नोमा उर्फ फौजी निवासी हलेना जिला भरतपुर, लोकेन्द्र सिंह निवासी रैणी जिला अलवर,लालचंद लालू निवासी रैणी जिला अलवर,सुखबीर उर्फ सुरेंद्र निवासी गोविंदगढ़ जिला अलवर ,धर्मवीर उर्फ पाईलेट निवासी जालुकी जिला डीग और गणेश जाट निवासी फागी जिला दूदू को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर भी बरामद किए गए है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो भी जब्त की गई है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

युवक का अपहरण मामला: एक महिला सहित चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार

0

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए अपहरण करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण हुए युवक को दस्तयाब किया गया है। साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक थार जीप भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 दिसम्बर को विकास मीणा निवासी उनियारा जिला टोंक हाल मानसरोवर को पिस्टल दिखाकर मारपीट करते हुए अपहरण करने के मामले में पिंटु मीणा निवासी सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर,गायत्री मीणा निवासी फागी जिला जयपुर हाल प्रताप नगर ,कुबेर सिंह मीणा उर्फ राजू मीणा निवासी गंगापुर सिटी हाल प्रताप नगर और अमर सिंह मीणा निवासी गंगापुर सिटी हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है।

पीडित सोशल मीडिया के मार्फत राजु पंडित और हरिमोहन मीणा के सम्पर्क में था। पीड़ित के किसी परिचित ने नई स्कॉर्पियो गाड़ी ली थी। जिसकी नई गाड़ी के साथ पीड़ित ने रील बनाकर इन्स्ट्राग्राम पर डाल दी। जिस पर आरोपियों ने सोचा कि पीड़ित पैसों वाला है और उसका अपहरण कर पैसे मिल सकते है। इसके लिए उन्होंने अपहरण की योजना बनाई।

कॉलेज छात्र का दिनदहाडे अपहरण कर मारपीट व लूट करने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

0

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉलेज छात्र का दिनदहाडे अपहरण कर मारपीट व लूट करने वाले एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि पीड़ित का दोस्त ही निकला वारदात का षड्यंत्रकारी,जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना की सच्चाई साबित कराने के लिये पीड़ित के साथ षड्यंत्रकारी दोस्त ने खुद का भी अपहरण कराया था। अपहरण कर्ता गैंग की तरह काम करते हैं। फिलहाल पुलिस अन्य वारदात व सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर योगेश गोयल ने बताया 13 दिसम्बर  को वाटिका रोड कल्लावाला चौराहा केडी पब्लिक स्कूल के पास से दो लडके सत्यनारायण मीणा और रामेश्वर गुर्जर का अपहरण व मारपीट कर भय में डालकर लूट करने वाले लोकेश जांगिड़ निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है और साथ इस वारदात का षडयंत्रकारी रामेश्वर गुर्जर निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल शिवदासपुरा को भी गिरफ्तार किया है जो कि पीड़ित का दोस्त है तथा वारदात को सच्ची घटना बताने के लिये पीडित के साथ स्वयं का भी अपहरण करवाया था। आरोपित लोकेश जांगिड से पूछताछ मे ंसामने आया कि घटना का षड्यंत्र रामेश्वर गुर्जर द्वारा बनाया गया था।

इस वारदात में सह आरोपित लोकेश गुर्जर और बंटी बना व रामेश्वर गुर्जर आपस में दोस्त हैं। रामेश्वर गुर्जर ने अपने साथी क्लासमेट सत्यनारायण की आर्थिक स्थिति मजबूत होने व कॉलेज से अपने रूम पर आने जाने का टाईम शेयर कर उक्त वारदात को करवाने के लिये स्वयं का अपहरण भी सत्यनारायण के साथ करवाने में प्लानिंग करवाई थी। जिस पर रामेश्वर गुर्जर के बताये अनुसार सत्यनारायण व रामेश्वर का अपहरण किया था और सत्यनारायण के ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए। उनके अन्य साथियों तलाश की जा रही है।