जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए अपहरण करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण हुए युवक को दस्तयाब किया गया है। साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक थार जीप भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 दिसम्बर को विकास मीणा निवासी उनियारा जिला टोंक हाल मानसरोवर को पिस्टल दिखाकर मारपीट करते हुए अपहरण करने के मामले में पिंटु मीणा निवासी सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर,गायत्री मीणा निवासी फागी जिला जयपुर हाल प्रताप नगर ,कुबेर सिंह मीणा उर्फ राजू मीणा निवासी गंगापुर सिटी हाल प्रताप नगर और अमर सिंह मीणा निवासी गंगापुर सिटी हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है।
पीडित सोशल मीडिया के मार्फत राजु पंडित और हरिमोहन मीणा के सम्पर्क में था। पीड़ित के किसी परिचित ने नई स्कॉर्पियो गाड़ी ली थी। जिसकी नई गाड़ी के साथ पीड़ित ने रील बनाकर इन्स्ट्राग्राम पर डाल दी। जिस पर आरोपियों ने सोचा कि पीड़ित पैसों वाला है और उसका अपहरण कर पैसे मिल सकते है। इसके लिए उन्होंने अपहरण की योजना बनाई।