July 26, 2025, 8:18 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1446

ट्रिनिटी साइकिल्स इंडिया का वार्षिक डिस्ट्रीब्यूटर और चैनल पॉर्टनर्स सम्मेलन रणथम्भोर में

0
Trinity Cycles India's Annual Distributor and Channel Partners Conference at Ranthambore
Trinity Cycles India's Annual Distributor and Channel Partners Conference at Ranthambore

जयपुर। ट्रीनिटी साइकिल्स ने हाल ही में अपना वार्षिक डीलर्स सम्मेलन रणथम्भोर के एक रिसोर्ट में सम्पन्न किया| जिसमें राजस्थान क्षेत्र के सम्पूर्ण अधिकृत विक्रेताओं ने भाग लिया। इस उपलक्ष्य में उपस्थित उन सभी डीलर्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने Schnell/ Keysto/ Dodge ( ट्रिनिटी साइकल्स ऑफ़ इंडिया के अधिकृत ब्रांड्स) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ट्रिनिटी साइकिल के संचालक परमजीत सिंह नारंग और अजीत सिंह तलुजा का भारत में साइकिल निर्माण के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है| ट्रिनिटी साइकिल की फैक्ट्री पुणे (शिरवाल) में स्थित है।यह कंपनी “मेक इन इंडिया” पहल की मजबूत समर्थक हैं।

इस सम्मेलन का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया| कार्यक्रम का संचालन भारत के बिज़नेस हैड कुमार रमन , उतर भारत के सेल्स हेड नवीन पारीक और राजस्थान के एरिया मैनेजर रवि साहू, राजस्थान सेल्स ऑफिसर सुवा लाल मीणा द्वारा किया गया।

राजस्थान के डिस्ट्रिब्यूटर `जयपुर साइकिल´ से दिलीप कुमार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए नये साल के बिज़नेस प्लान पर विस्तृत चर्चा की| इस आयोजन का मूल उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र की आवश्यकता , नए उत्पाद का निर्माण , विकास और कंपनी कैसे उनके व्यापार को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है, इस पर विस्तृत चर्चा करना रहा।

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर चाकू की नोक पर युवती से दुष्कर्म

0

जयपुर। कानोता थाना इलाके में इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने होटल में बुला कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर चाकू की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि गंगापुर की रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह जगतपुरा में रहकर नौकरी करती है। इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान उसकी विकास नाम के लड़के से बातचीत हुई। खुद को रिश्तेदार बताकर आरोपी विकास ने बातचीत करना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। आरोप है कि अगस्त माह में आरोपी विकास ने खुद का जन्मदिन होना बताया। जन्मदिन पार्टी के बहाने कानोता रिंग रोड स्थित होटल में मिलने बुलाया। जहां आरोपित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला होने के कारण वह बेहोशी की हालत में आ गई। बेहोशी की हालत में आरोपी विकास ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी। चाकू की नोक पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जानलेवा हमला करने के लिए जेल में बंदी कर रहा था लोहे की पत्ती पर धार

0
History-sheeter in jail attempted suicide
History-sheeter in jail attempted suicide

जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित केन्द्रीय कारागार में एक बंदी किसी पर जानलेवा हमला करने के लिए लोहे की पत्ती से धार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेल में तैनात एक प्रहरी ने कैदी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। प्रहरी ने बताया कि वह रोज की तरह वार्ड नंबर एक के पास गश्त कर रहा था। इस दौरान वार्ड एक के पास बने शौचालय के नजदीक कैदी वसीम एक लोहे की पत्ती पर पत्थर से धार लगा रहा था। इस पर उससे पूछताछ की गई। उसने जवाब नहीं दिया। इससे किसी की जान को खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए कैदी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

केन्द्रीय कारागार में तैनात उप कारापाल सुगन सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी राजवीर सिंह वार्ड एक के पास पहरा दे रहा था। इसी दौरान वार्ड एक के पास बने शौचालय के नजदीक शक्ति कॉलोनी आमागढ़ ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला कैदी वसीम बैठा था। आरोपी शौचालय के पास एक लोहे की पत्ती पर पत्थर से धार लगा रहा था। आरोपित बंदी वसीम से जब लोहे की पत्ती पर धार लगाने का कारण पूछा तो आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर आरोपी वसीम के खिलाफ थाने में प्रिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस ने सम्भावना जताई है कि आरोपित वसीम किसी पर हमला करने का प्लान बना रहा था। इसीलिए उसने कैंटीन की रसोई में रखी लोहे की पत्ती को पहले चुराया और फिर उसे लेकर शौचालक के पास में धार लगाने लगा। आरोपी वसीम वारदात से पहले पकड़ा गया, वरना वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसे अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पडताल क रही है।

कंपनी सुपरवाइजर ने किया महिला कर्मचारी से दुष्कर्म

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा महिला कर्मचारी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि कंपनी में अकेला पाकर आरोपी सुपरवाइजर ने उसके साथ बाथरुम में जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित की ओर से आरोपित सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी झोटवाड़ा) सुरेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि विश्वकर्मा के रहने वाली 31 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले आठ महीने से एक कंपनी में नौकरी कर रही है। गत दिनों पहले वह कंपनी में काम करने गई। कंपनी में उसके अलावा सुपरवाइजर मुकेश मौजूद था, इस दौरान सुरवाइजर मुकेश उसे धोखे से मालिक के बाथरूम में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

विरोध कर किसी को बताने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। पीड़िता कुछ दिनों तक चुपचाप रही और फिर हिम्मत दिखाकर पति को इस बारे में बताया। आपबीती सुनने के बाद पति के साथ पीडिता थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

पृथ्वीराज चौहान 67वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व

0
Prithviraj Chauhan will represent Rajasthan in the 67th National Rifle Shooting Championship.
Prithviraj Chauhan will represent Rajasthan in the 67th National Rifle Shooting Championship.

जयपुर। सरस्वती सीनियर सेकेंडरी विद्यालय रामनगर के छात्र पृथ्वीराज चौहान 67वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले भी पृथ्वीराज कई प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुके है और इस मुकाम तक पहुंचे है। अलवर में चेतन एनक्लेव में रहने वाले पृथ्वी ने बताया की उसके मार्गदर्शक उनके पिता मनोज चौहान है। पृथ्वी की उम्र सिर्फ 17 साल है और वो अपने खेल को लेकर काफी मेहनत कर रहे है।

गीता गायत्री मंदिर में दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव शुरू: गीता गायत्री कि सजी फुल बंगला झांकी

0

जयपुर l दिल्ली रोड गलतार गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव शुरू हुआ मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया प्रातः काल माता गीता और गायत्री जी को विभिन्न तीर्थ जल दिव्य औषधि पंचामृत से अभिषेक क़े उपरांत नूतन नवीन पोशाक धारण कराकर फूलों का विशेष श्रृंगार किया के इस मौके पर भक्तों द्वारा गीता के पाठ का आयोजन हुआ l गीता जयंती के अवसर पर कल प्रातः गीता पाठ का आयोजन भजन संध्या और हवन महाआरती के आयोजन होगे l

जेकेके में तीन दिवसीय उत्सव का सुरीला आगाज: सरोद सितार की जुगलबंदी और शास्त्रीय गायन से बांधा समां

0

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से कला संसार मधुरम के अंतर्गत आयोजित साहित्य, संगीत और रंगमंच के तीन दिवसीय उत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ। पहले दिन प्रसेनजीत सेनगुप्ता और डॉ. विनायक शर्मा ने सरोद और सितार की जुगलबंदी पेश की। वहीं पं. आनंद वैद्य ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। शनिवार को रंगायन सभागार में सायं 6:30 बजे जूही बब्बर सोनी निर्देशित नाटक ‘विद लव, आपकी सैयारा’ का मंचन होगा। नाटक के बाद रंगमंच पर चर्चा होगी जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक गोस्वामी मॉडरेटर रहेंगे वहीं जूही बब्बर और साहित्य अध्येता राज नारायण शर्मा विचार साझा करेंगे।

शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत सरोद और सितार की जुगलबंदी से हुई। प्रसेनजीत सेन गुप्ता ने सरोद और डॉ. विनायक शर्मा ने सितार पर सबसे पहले शृंगार रस प्रधान राग बिहाग पेश की। इसके बाद राग मिश्र खमाज समेत अन्य रागों की धुनों से रंगायन को गुंजायमान किया, तबले पर गौतम पॉल ने संगत की। इसके बाद पं. आनंद वैद्य ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी।

उन्होंने राग जोग में विलंबित एक ताल में बंदिश ‘पिहरवा को बिरमाए’, मध्य लय तीन ताल में ‘साजन मोरे घर आए’ गाकर समां बांधा। मध्य लय तीन ताल में राग देश की बंदिश ‘मेहा रे बन डार—डार’ गायन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। द्रुत लय तीन ताल में ‘नादान जियरा गुम गयो रे’ पेश कर उन्होंने भजन के साथ प्रस्तुति का समापन किया। पं. गिर्राज बालोदिया ने हारमोनियम और पीयूष राव ने तबले पर संगत की।

म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का वार्षिक उत्सव : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पोस्टर का विमोचन

0

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का 11 और 12 जनवरी 2024 वार्षिक उत्सव सत्संग स्थल श्याम पार्क 113 सेक्टर अग्रवाल फार्म मानसरोवर में मनाया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि वार्षिक उत्सव के पोस्टर का विमोचन भजन लाल शर्मा और संस्था के पदाधिकारी ने किया । सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया । आयोजन के तहत 10 जनवरी को मेहंदी का प्रोग्राम होगा ।

11 जनवरी को विशाल कलश यात्रा ध्वज यात्रा निकल जाएगी और वार्षिक उत्सव में बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा । लगातार 2 दिन बाबा श्याम का भजन गायकों के द्वारा बाबा श्याम का गुणगान होगा। बाबा श्याम की इस मौके पर विशेष फूलों की झांकी सजाकर 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी ।आयोजन में खाटू श्याम जी से पधारे पुरुषोत्तम दास महामंडलेश्वर मनोहर दास महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज प्रकाश दास महाराज ज्योत सेवा पर पंकज महाराज रहेंगे।

सवाई मानसिंह अस्पताल में उन्नीस वर्षीय एक युवक का सफल एलोजेनिक बोन मेरो ट्रांसप्लांट

0

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में मेडिसन विभाग के डॉक्टरों ने एक उन्नीस वर्षीय एक युवक का सफल एलोजेनिक बोन मेरो ट्रांसप्लांट किया गया है। अस्पताल में हेमेटोलॉजी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन विभाग में डॉक्टरों की टीम के मुताबिक युवक को एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया जैसी घातक बीमारी होने के चलते ट्रांसप्लांट कर युवक को नया जीवन दिया है। एसएमएस अस्पताल के बोन ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ व हेमाटोलॉजिस्ट डॉ. विष्णु शर्मा ने बताया कि एलोजेनिक बोन मेरो ट्रांसप्लांट को सबसे जटिल ट्रांसप्लांट माना जाता है ।

एलोजेनिक ट्रांसप्लांट में मरीज के भाई या बहन से स्वस्थ स्टेम सेल्स लेकर मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किये जाते है जो विकृत सेल्स का स्थान लेकर स्वस्थ रक्त सेल्स बनाना शुरू कर देते है साथ ही नया इम्यून सिस्टम विकसित होता है जिसमे कैंसर विरोधी क्षमता होती है, उनके पास एक ऐएमएल गंभीर ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीज भर्ती हुआ जिसे पहले कीमोथेरेपी देकर कैंसर को कण्ट्रोल किया व बाद में कैंसर कि गंभीरता को देखते हुए बोन मेरो ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया गया । उपचार पद्धति के बारे में मरीज व परिवारजनो को विस्तार से समझाकर सहमति लेने के बाद ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कि गई।

शर्मा ने बताया कि एलोजेनिक ट्रांसप्लांट से पहने मरीज के भाई और बहन का ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन मैच कराया गया। भाई का एचएलए मैच होने के बाद उसका स्टेम सेल निकाला गया और युवक यानी कि उसके छोटे भाई में ट्रांसप्लांट कर दिया गया। डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन के बाद लगातार चेकअप और ट्रीटमेंट किया। मेडिकेशन और पूरा देखभाल किया गया। अब युवक बिल्कुल ठीक है। मेडिसिन विभाग में इस तरह के ट्रांसप्लांट होने से मरीजों कि प्रतीक्षा सूचि में कमी आएगी व भविष्य में वरदान साबित होगी । एसएमएस अस्पताल के ट्रांसप्लांट हेमाटोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. विष्णु शर्मा, वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. आशुतोष राय, डॉ. कमलेश राजपुरोहित, डॉ. कुलदीप स्रवता व डॉ. हर्ष सैनी, रेजीडेंट्स और नर्सिग आफिसर्स ने ऑपरेशन थिएटर में यह ट्रांसप्लांट में सहयोग रहा।

तुलसी दिवस पर विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने किया पोस्टर विमोचन

0

जयपुर। तुलसी दिवस पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने शास्त्री नगर में स्थित नाहरी का नाका में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को तुलसी पौधा वितरण किया गया। सेवा सप्ताह के रूप में तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत की गई। इसी के साथ तुलसी दिवस पर पोस्टर का विमोचन किया गया।महाराज ने अपने हाथों से 150 तुलसी के पौधे बालिकाओं को वितरित किए और तुलसी का महत्व समझाया।

उन्होने कहा कि तुलसी का महत्व हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है तुलसी से घर का वातावरण स्वस्थ और सुंदर रहता है और जिस घर में तुलसी का वास होता है उसे घर में नकारात्मक ऊर्जाएं नष्ट होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तुलसी का महत्व आयुर्वेद बीमार पड़ने पर भी हम तुलसी के पत्ते का सेवन या काढ़ा इत्यादि के सेवन से व्यक्ति को निरोगी बनाया जा सकता है तुलसी हमारे जीवन में अनेकों अनेक में काम आने वाला पौधा है इसलिए हमें इसका महत्व को समझना चाहिए और इसको प्रत्येक घर में निवास स्थान दे।

तुलसी एक मां के रूप में भी श्रेणी में लिया गया है नित्य माता और बहने प्रातः पूजन के लिए तुलसी के पौधे में जल चढ़ाकर उसमें दीपक जलाकर उसकी आरती और परिक्रमा करती हैं जिससे संपूर्ण आसपास का वातावरण चलित मान और सक्रिय बना रहता है तथा सात्विक क्रियाओं का वास होता है इसलिए हमें तुलसी का पौधा हर घर में लगाना चाहिए। विद्यालय परिवार में आज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे हमारे पार्षद गण पदाधिकारी गण विद्यालय परिवार के प्रिंसिपल प्राचार्य मनीषा जी माहेश्वरी (प्रथम पारी)प्राचार्य सुषमा जी अग्रवाल (द्वितीय पारी) एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ आसपास के जनमाननीय गण उपस्थित रहे।

स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ,उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा तथा उपस्थित विधायक गणों की उपस्थिति में तुलसी पूजन दिवस पर पोस्टर का विमोचन किया। स्वामी बाल मुकुंद आचार्य ने तुलसी का पौधा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेंट किया। स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने मुलसी के महत्व को हिंदू संस्कृति से जोड़ते हुए तुलसी का ज्योतिष शास्त्र में धार्मिक महत्व ,वैज्ञानिक महत्व,वास्तु शास्त्र महत्व के बारे जानकारी दी।