July 24, 2025, 6:07 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1449

देश में केवल मोदी की गाड़ी और मोदी की गारंटी ही चलेगी : रामचरण बोहरा

0

जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने रविवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्री राम की नांगल एवं आशाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद बोहरा ने मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद बोहरा ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही जो लोग केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए है उन्हें भी इस यात्रा के माध्यम से केंद्र की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। सांसद बोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अब केवल मोदी की गाड़ी और मोदी की गारंटी ही चलेगी। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है।

आज गरीब की रसोई से धुआं हट रहा है, घर-घर नल से जल पहुंच रहा है, गरीब के घर में शौचालय बन रहे हैं, आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज हो रहा है, पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर मिल रहा है। सांसद बोहरा ने कहा कि पहले किसानों को यूरिया के लिए लाइन लगानी पड़ती थी पर आज उन्हें नैनो यूरिया बड़ी आसानी से मिल जाता है। किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे उनके खाते में मिल जाती है उसमें एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं होता। आज देश में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं देश का युवा आज रोजगार लेने वाला नहीं देने वाला बन रहा है।

महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है वह भी स्वयं का रोजगार स्थापित कर रही है। वर्ल्ड क्लास तरीके से देश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है चाहे रेलवे की बात हो या एक्सप्रेस वे की। मोदी जी के अंतोदय का सपना साकार होता नजर आ रहा है समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच रही है। यदि हम इसी रफ्तार से आगे बढ़ते रहे तो 2047 तक मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे। इस दौरान बगरू विधानसभा के विधायक कैलाश वर्मा, एसडीएम महिपाल सिंह, बीडीओ साजिया तबस्सुम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भजनलाल सरकार एक्शन मोड परः गठित सभी बोर्ड,निगम, आयोग,टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों भंग

0

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार एक्शन मोड पर दिख रही और जहां रविवार को सरकार की ओर से एक और बड़ा आदेश जारी किया गया है। संयुक्त शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर कांग्रेस सरकार के दौरान गठित सभी बोर्ड, निगम, आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। इनमें मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।

इसके साथ ही सेवाएं समाप्त करने के आदेश के प्रति को मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रशासनिक सुधार विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिन प्रकरणों में वैधानिक दृष्टि से निरस्त करना संभव नहीं है, उनकी पत्रावलियां भी मांगी गई है।

पांच दिनों तक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म

0

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि पांच दिनों तक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपित के चंगुल से फरार होने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। इससेे परेशान होकर पीड़िता ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की। घायल पीड़िता का सवाई मानिंसह अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पीड़िता के पिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी लिखमाराम बताया कि करणी विहार के रहनी वाली पीडिता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार के साथ यहां रहता है। आठ दिसंबर को उसकी पन्द्रह साल की बेटी को इंद्र सिंह उर्फ पल्ली नाम का युवक बहला.फुसलाकर अपहरण कर ले गया। अपहरण करने के बाद आरोपित ने उसकी नाबालिग बेटी को डरा.धमकाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल में अश्लील फोटो.वीडियो खींच लिए। पांच दिनों तक बंधक बनाकर ब्लैकमेल कर नाबालिग बेटी के साथ देहशोषण किया।

तेरह दिसंबर को किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकल कर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। वहीं  चौदह दिसंबर को आरोपित इंद्र सिंह बार.बार फोन कर उसकी बेटी को अश्लील फोटो.वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देने लगा। बदनामी के डर से नाबालिग बेटी ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। परिजनों ने उसे लहूलुहान हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के पिता के बयानों के आधार पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शुभारंभ आज

0
Launch of the third phase of Vikas Bharat Sankalp Yatra today
Launch of the third phase of Vikas Bharat Sankalp Yatra today

जयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान )के तृतीय चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 18 दिसंबर को सांगानेर स्टेडियम से करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में रविवार को नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त बाबूलाल गोयल ने सांगानेर स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया
डॉ. सौम्या ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा आमजन मानस तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक खास यात्रा है। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के अन्तर्गत सभी सातों जोनों में कैम्प लगाए जाएंगे। एक दिन में दो कैम्पों का आयोजन होगा। कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इन कैम्पों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आधार अपडे्शन संबंधी योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे।

18 दिसम्बर सोमवार को सांगानेर स्टेडियम एवं सामुदायिक केन्द्र हल्दीघाटी गेट पर शिविर लगाया जायेगा। उसी के साथ ही 19 दिसम्बर को सामुदायिक केन्द्र सांगानेर जोन, पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 89 में लगाया जाएगा। इसी के साथ भारत सरकार द्वारा भिजवाई गई वैन कैम्प स्थल पर पहुंचकर आईईसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इन कैम्पों में मौके पर ही लाभार्थीयों का पंजीयन किया जाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

कैफे कर्मचारी का अपहरणः पुलिस ने बीस किलोमीटर पीछा कर बदमाशों को पकडा

0
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में एक कैफे में तोड़फोड़ कर बदमाश कर्मचारी का अपहरण कर ले गए। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में मारपीट कर उसे बीस किलोमीटर दूर उठा ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बीस किलोमीटर पीछा कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहरण कर्मचारी को सुरक्षित छुड़वा लिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई यमुनेश कुमार ने बताया कि कैलाश कॉलोनी निवासी कुलदीप (21) को अपहरण कर मारपीट की गई। जो ज्योति नगर स्थित नाइट वर्ड कैफे में काउंटर पर बैठता है। जहां देर रात को दो युवक आए और खाने-पीने का ऑर्डर दिया। जब उसने बकाया रुपए मांगे तो दोनों वहां से चले गए। इसके बाद युवक अपने अन्य साथियों के साथ वापस आए और कैफे में तोड़फोड़ की। इसके बाद उसको कार में डाले और अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने उसके साथ चलती कार में जमकर मारपीट की।

अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोकेशन के आधार पर बदमाशों का बीस किलोमीटर पीछा कर हल्दी घाटी, प्रताप नगर में कार सवार किडनैपर यश, रवि, राजा, सुरेन्द्र और स्वरूप को गिरफ्तार कर अपहरण हुए कुलदीप को सुरक्षित छुड़वा लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर पूछताछ करने में जुटी है।

ममता हुई फिर शर्मसार:दो माह की बच्ची को पार्क में लावारिश हालात में छोडा

0

जयपुर। राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दो माह की बच्ची पार्क में लावारिश हालात में मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची को जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है। जेके लोन हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को गांधी नगर शिशु गृह भेज दिया गया है। शिशु गृह में बच्ची की देखरेख की जा रही है।

थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि थाना इलाके के जवाहर सर्किल के पिछले गेट के पास पार्क में दो माह की मासूम बच्ची रोते हुई मिलने पर मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर लावारिस बच्ची मिलने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम बच्ची को इलाज के लिए तुरंत जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को दो माह की होना बताया है।

वह पूरी तरह स्वस्थ है। पुलिस का मनाना है कि अल सुबह ही बच्ची को कपड़े में लपेटकर पार्क में छोड़ा गया है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है। जेके लॉन हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को गांधी नगर शिशु गृह भेज दिया गया है। शिशु गृह में बच्ची की देखरेख की जा रही है।

10वीं क्लास की छात्र से दुष्कर्म

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। तुंगा थाना इलाके में 10वीं क्लास की छात्र से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपी रिश्तेदार उसे बहला-फुसलाकर घर से ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और साथ ही अश्लील वीडियो को शेयर करने की धमकी देकर देहशोषण करता रहा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। अस्पताल से छुट्टी मिलन के बाद नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि तुंगा निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि दूर के रिश्तेदार त्रिलोक ने उनकी 17 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया है। साल-2021 में उनकी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ रही थी। रिश्तेदार होने के कारण आरोपी त्रिलोक का घर पर आना-जाना था। आरोप है कि 15 अप्रैल 2021 को मिलने के बहाने घर आया। नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर काम के बहाने अपने साथ नाले की तरफ ले गया। सुनसान जगह ले जाकर आरोपी त्रिलोक ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। किसी को बताने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।

इसके बाद अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी त्रिलोक उसे मिलने बुलाकर देह शोषण करने लगा। 23 नवंबर 2023 को वीडियो डिलीट करने के कहकर उसे बस्सी स्थित होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर वीडियो को शेयर करने के साथ ही भाई को जान से मारने की धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने घर पर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। इस संबंध में पीडिता की मां ने थाने में आरोपित रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मेडिकल करवाकर जांच में जुटी है।

राजस्थान में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा किसानों की समस्या का निदान: राम कुमार वालिया

0

जयपुर। उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्य मंत्री भाजपा नेता एवं भारतीय सर्व समाज महासंघ एवं इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया ने कहा है कि राजस्थान में किसानों एवं सर्व समाज की मुख्य समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा तथा किसानों का शोषण करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल बदलकर समर्पित अधिकारियों को आगे लाया जाएगा। वालिया जयपुर में श्री रेजीडेंसी धुलेश्वर गार्डन जयपुर राजस्थान में प्रतिनिधि एवं संवाद सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सर्व समाज महासंघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा ने किया तथा सभा की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री बीजेपी सरकार विनोद यादव ने की। मंच संचालन बलराम शर्मा ने की। सभा में मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । वालिया ने कहा की मुख्य रूप से जो उन्हे प्रतिनिधियों ने एक समस्या से अवगत कराया है कि वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की ओर से किसानों को दी जाने वाली छह हजार वार्षिक दी जाने वाली किसान सम्मान निधि को बैंक के कर्मचारी मिलीभगत कर किसान के खाते से निकाल रहे हैं ।

जो बिल्कुल गलत है। ऐसे अधिकारियों को चयनित कर उनके विरुद्ध कड़ी कारवाही कराई जाएगी। वालिया ने किसानों से यह भी अपील की कि उनके उत्तराखंड के किसानों के तरह ही राजस्थान के किसानों को भी अपनाना चाहिए। प्रदेश सरकार को भी जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा वालिया ने प्रदेश के नवनियुक्त माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपनी भारत की। सबसे बड़ी महा संस्था जिसके आज 5 लाख से भी अधिक सदस्य हैं की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी । इससे पूर्व राजस्थान पहुंचने पर सर्किट हाउस में वालिया का भारतीय सर्व समाज महासंघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

सभा को वालिया के अलावा उत्तराखंड के पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करणवाल, मनीष शर्मा प्रदेश संयोजक, विशाल भारद्वाज भाजपा युवा मोर्चा व नमो नमो मोर्चा संगठन महामंत्री चौधरी हिम्मत सिंह प्रदेश कॉर्डिनेटर भारतीय सर्व समाज महासंघ, दिनेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, मनीषा सिंह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, लकेश चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेता, विनोद यादव पूर्व राज्य मंत्री भाजपा सरकार, केशव अरोड़ा प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी, बलराम शर्मा प्रदेश अध्यक्ष डाक कर्मचारी संगठन राजस्थान एवं सर्किट हाउस में स्वागत किया। लोकेश चौधरी भाजपा नेता, धर्मेंद्र कुंतल भाजपा नेता, नमन कालरा भाजपा नेता, कल्पेश चौधरी भाजपा नेता, हरि प्रकाश शिव आदि उपस्थित रहे।

वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन में 12 हजार रनर्स ने जयपुर में लगाई दौड़ 

0
Vedanta Pink City Half Marathon
Vedanta Pink City Half Marathon

जयपुर। वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन (वीपीसीएचएम), वेदांत का एक वार्षिक कार्यक्रम है जो स्वास्थ्य व फिटनेस को बढ़ावा देने और सामाजिक कारणों के लिए जगरुकता फैलाने के लिए आयोजित किया जाता है। इसके 8वें संस्करण में 12 हजार रनर्स ने भाग लिया। फिटनेस, एकता और बदलाव लाने के इस उत्सव की भावना के प्रतीक के साथ रनफॉरजीरोहंगर के समर्थन में  रविवार को 1 लाख से अधिक फ़ूड पैकेट जुटाए गए। मैराथन में रनर्स द्वारा प्रत्येक 1 किमी रन के साथ 1 बच्चे को 1 भोजन प्रदान करने की वेदांता की प्रतिबद्धता मे कुल मिलाकर 1 लाख से अधिक फ़ूड पैकेट जुटाए गए। ये भोजन, कुछ महीने पहले वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में जुटाए गए 50 लाख भोजन, वेदांता के लगभग 6 हजार नंद घरों के नेटवर्क में परोसा जाएगा, जो आधुनिक, अत्याधुनिक आंगनबाड़ियां हैं। नंद घर वेदांत के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन का प्रमुख सामाजिक इम्पैक्ट कार्यक्रम है और पूरे भारत में इसे 14 राज्यों में संचालित किया जाता है।

21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी कूल रन और 5 किमी ड्रीम रन की 3 श्रेणियों में मैराथऩ को राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा; प्रिया अग्रवाल हेब्बर, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, वेदांता लिमिटेड और चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड; एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ, अरुण मिश्रा और केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ डॉ. स्टीव मूर द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। अरुण मिश्रा और डॉ. स्टीव मूर ने क्रमशः 21 किमी हाफ मैराथन और 5 किमी ड्रीम रन में भाग भी लिया।

इस मौके पर राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। यह मैराथन ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ के महत्वपूर्ण उददेश्य से हो रही है। इस आयोजन में 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से अधिक जरूरतमंदों भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। हम सभी को मिलकर इस संकल्पना को साकार करना होगा।

 प्रिया अग्रवाल हेब्बार, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, वेदांता लिमिटेड और चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने कहा, “मैराथन शक्ति का प्रमाण है सकारात्मक बदलाव के लिए रनर्स समुदायों का एक साथ आना। यह न केवल फिटनेस और स्पोर्ट्स एक्ससेलेंस का उत्सव है, बल्कि हमारे दिल के करीब ’ज़ीरो हंगर’ के लिए लोगों को एकजुट करने का एक तरीका भी है। चेयरमैन अनिल अग्रवाल का सपना है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए। यह सौभाग्य की बात है कि इस वर्ष, वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन में उत्साह पूर्ण भागीदारी के साथ, हम अपने नंद घर के माध्यम से बच्चों को लाखों पौष्टिक भोजन परोसने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि इस आंदोलन की सफलता कुपोषण उन्मूलन के हमारे सपने की दिशा में अपने तरीके से योगदान देगी।’’

वेदांता ने इस साल की शुरुआत में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के माध्यम से एक न्यूट्री-बार लॉन्च की जो नंद घरों सहित आंगनबाड़ियों में बच्चों को पूरक पोषण प्रदान करता है। नंद घरों के नेटवर्क के शुरुआती परिणाम आशाजनक रहे और पोषण संबंधी परिणामों में सुधार का संकेत देते हैं। रनर्स के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए, वीपीसीएचएम 2023 में प्रत्येक रनर को ये मल्टी-मिलेट बार दी गयी। वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन लगातार समुदाय की भावनाओं को, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और सामाजिक कारणों के लिए जगरुखता फैलाने का एक मंच रहा है। मैराथन में वीपीसीएचएम के ब्रांड एंबेसडर भारतीय पैरालंपिक जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी, पद्म भूषण, देवेंद्र झाझरिया और फिनोवा कैपिटल के एमडी मोहित साहनी सहित कई मशहूर हस्तियां उपस्थित रहे।

वीपीसीएचएम को एनीबडी कैन रन द्वारा प्रचारित किया जाता है और इस संस्करण की शानदार सफलता पर उनके संस्थापक डॉ. मनोज सोनी ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पहले आते हैं, झुंड के बीच में, या आखिरी में। आप कह सकते हैं, ’मैंने समाप्त करी है।’ इसमें बहुत संतुष्टि है। जब आप किसी रेस में खुद को दांव पर लगाते हैं और खुद को अज्ञात के सामने उजागर करते हैं, तो आप अपने बारे में ऐसी चीजें सीखते हैं जो बहुत रोमांचक होती हैं।“

सभी रनर्स को फिनिशर मेडल प्रदान किये गये। फिनिशर मेडल, राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी खदानों से प्राप्त शुद्ध और उच्चतम श्रेणी के जिंक से बने है, जो वेदांता समूह की एक इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा उत्पादित किये जाते है।

CID की सूचना पर आरबीएल बैंक से नौ करोड़ की ठगी में वांछित दो आरोपपित गिरफ्तार

0
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर जोधपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरबीएल बैंक के साथ नौ करोड रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी हिमांशु प्रजापत (22) व सचिन राठौड़ (26) है और दोनों ही आरोपित जोधपुर के रहने वाले है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि अगस्त महीने में जोधपुर के साइबर थाना में नौ करोड रुपये की साइबर ठगी के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों ने बैंक सर्वर को हैक कर ऑनलाइन अपने रुपए जमा बातकर बैंक से नगद राशि का आहरण किया था। इस मामले में साइबर थाना पुलिस जोधपुर पूर्व में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटना के मुख्य आरोपी और सह अभियुक्तों की तलाश के दौरान सीआईडी टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को इन दोनों आरोपितों के बारे में सूचना मिली। सूचना की पुष्टि के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने सूचना को डवलप किया और टीम की सूचना पर साइबर थाना पुलिस जोधपुर ने आरोपी हिमांशु प्रजापत और सचिन राठौड को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि आरबीएल बैंक लिमिटेड जयपुर के सहायक उप प्रबंधक निखिल पुरोहित ने साइबर थाना जोधपुर में 29 अगस्त 2023 को एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मसूरिया कॉलोनी शास्त्री नगर में उनकी बैंक की शाखा है। बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड धारकों ने कुछ व्यापारियों के साथ मिली भगत कर 9 करोड रुपए की ठगी की है।

कार्ड धारकों व अन्य ने धोखाधड़ी करने के लिए पूर्व नियोजित उद्देश्य के साथ बैंक सर्वर से छेड़छाड़ कर कंप्यूटर सिस्टम या कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर साइबर ठगी की है। ठगी का यह कार्य जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक किया गया है। आरोपी राशि का भुगतान करने से मना कर रहे हैं। बैंक द्वारा संपर्क करने पर बैंक के अधिकारियों को गंभीर परिणाम करने की धमकी दी है।