September 19, 2024, 9:27 am
spot_imgspot_img

CID की सूचना पर आरबीएल बैंक से नौ करोड़ की ठगी में वांछित दो आरोपपित गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर जोधपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरबीएल बैंक के साथ नौ करोड रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी हिमांशु प्रजापत (22) व सचिन राठौड़ (26) है और दोनों ही आरोपित जोधपुर के रहने वाले है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि अगस्त महीने में जोधपुर के साइबर थाना में नौ करोड रुपये की साइबर ठगी के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों ने बैंक सर्वर को हैक कर ऑनलाइन अपने रुपए जमा बातकर बैंक से नगद राशि का आहरण किया था। इस मामले में साइबर थाना पुलिस जोधपुर पूर्व में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटना के मुख्य आरोपी और सह अभियुक्तों की तलाश के दौरान सीआईडी टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को इन दोनों आरोपितों के बारे में सूचना मिली। सूचना की पुष्टि के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने सूचना को डवलप किया और टीम की सूचना पर साइबर थाना पुलिस जोधपुर ने आरोपी हिमांशु प्रजापत और सचिन राठौड को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि आरबीएल बैंक लिमिटेड जयपुर के सहायक उप प्रबंधक निखिल पुरोहित ने साइबर थाना जोधपुर में 29 अगस्त 2023 को एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मसूरिया कॉलोनी शास्त्री नगर में उनकी बैंक की शाखा है। बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड धारकों ने कुछ व्यापारियों के साथ मिली भगत कर 9 करोड रुपए की ठगी की है।

कार्ड धारकों व अन्य ने धोखाधड़ी करने के लिए पूर्व नियोजित उद्देश्य के साथ बैंक सर्वर से छेड़छाड़ कर कंप्यूटर सिस्टम या कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर साइबर ठगी की है। ठगी का यह कार्य जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक किया गया है। आरोपी राशि का भुगतान करने से मना कर रहे हैं। बैंक द्वारा संपर्क करने पर बैंक के अधिकारियों को गंभीर परिणाम करने की धमकी दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles