July 21, 2025, 5:38 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1469

भगवान शिव का पांचवा रौद्र रूप है काल भैरव, काल भैरव के है आठ रूप

0
Kaal Bhairav
Kaal Bhairav

जयपुर। प्रदेश भर में भैरव अष्टमी मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। काल भैरव को शिव जी का पांचवा रौद्र अवतार माना जाता है।  बताया जाता है कि भैरव बाबा को आठ रूपों में पूजा जाता है। काल भैरव को सभी कष्टो को दूर रखने वाला देवता माना गया है। इस दिन भैरव बाबा की पूजा के साथ व्रत भी किया जाता है। जीवन में बार -बार परेशानियों का सामना करना पडे़ तो भैरव बाबा की पूजा करें और कालाष्टमी का व्रत करें ।ऐसा करने से भक्त भय और चिंता से मुक्त हो जाता है साथ ही शत्रुओं से भी छुटकारा मिलता है।

ऐसे करें भैरव बाबा की पूजा

कालाष्टमी पर सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करे ।इस दिन काले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। भगवान भैरव की मूर्ति के आगे धूप,दीपक ,अगरबत्ती जलाएं और दही ,बेल पत्र ,पंचामृत और पुष्प अर्पित करें। जिसके पश्चात सरसों से बनी तेल की बूंदी का भोग लगाएं और काले कुत्ते को जरूर खिलाएं। कालाष्टमी पर गरीबों में फल जरूर बांटे।

ये है बाबा के आठ रूप


कपाल भैरव : भैरव बाबा का यह रूप काफी चमकीला है इस रूप में वो हाथी की सवारी करते है। एक हाथ में त्रिशुल ,दूसरे में तलवार  और तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हुए है। ऐसी मान्यता है कि बाबा की इस रूप में पूजा करने से कानूनी मामलों में जीत मिलती है और अटके हुए कार्य पूर्ण होते है।

क्रोध भैरव :  बाबा के इस रूप का रंग गहरा नीरा है जिसमें उनकी तीन आंखे है। बाबा का इस रूप में वाहन गरूण है। इन्हे दक्षिणी-पश्चिमी दिशा का देवता माना जाता है। इस रूप में बाबा की पूजा करने से बुरा वक्त दूर होता है और कष्टो से लड़ने की क्षमता मिलती है।

असितांग भैरव : भगवान भैरव इस रूप में गले में सफेद कपालों की माला धारण किए हुए है। एक हाथ में कपाल पकड़ा हुआ है। तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है। इनकी पूजा करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है और करियर में उन्नति मिलती है।

चंद्र भैरव : चंद्र भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता मिलती है। इस रूप में भी बाबा की तीन आंखे है ।उनकी सवारी इस रूप में मोर है। उनके एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र और तीसरे  और चौथे में धनुष पकड़े हुए है।

गुरू भैरव : भगवान गुरू भैरव अपने एक हाथ में कुल्हाड़ी ,कपाल और दूसरे हाथ में तलवार पकड़े हुए है। इस रूप में उनकी सवारी बैल है। उनके शरीर में सांप लिपटा हुआ है। इनकी पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है।

संहार भैरव : भगवान संहार भैरव के इस रूप में सिर पर कपाल स्थापित है और इनकी तीन आंखे है। इनका वाहन कुत्ता है ।संहार भैरव के आठ भुजाएं है और इनके शरीर पर सांप लिपटा है। इनकी पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है।  

उन्मत भैरव : भैरव बाबा का यह रूप शांति का प्रतीक माना जाता है इनका स्वभाव शांति से परिपूर्ण माना जाता है। इस रूप में इनकी पूजा करने से भक्तगण के अंदर की सभी नकारात्मकता और बुराइयां समाप्त होती है। इनका वाहन घोड़ा है।
भीषण भैरव : इस रूप में बाबा की पूजा करने बुरी आत्माओं के प्रभाव और ऊपरी बाधा से छुटकारा मिलता है साथ ही अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। बाबा के एक हाथ में कमल ,दूसरे में त्रिशुल तीसरे में तलवार और चौथे में एक पात्र है भीषण भैरव का वाहन शेर है।

खुले में नॉनवेज की दुकान लगाने वालों के खिलाफ बाबा बालमुकुंद आचार्य की चली गदा

0
Baba Balmukund Acharya
Baba Balmukund Acharya

जयपुर। जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से चुनाव जीते विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य सोमवार को जयपुर परकोटे इलाके में खुले में नॉनवेज की दुकान लगाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जहां निगम अधिकारियों को चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में नियमों के खिलाफ चल रही नॉनवेज की दुकानों को बारह घंटे में हटाने के आदेश को दिए।

इसके बाद बालमुकुंद आचार्य ने नगर निगम हेरिटेज के विजिलेंस कमिश्नर सुरेश महारानियां को फोन कर कहा कि चांदी की टकसाल और शहर के प्रमुख बाजारों में जो रोड पर नॉनवेज की दुकानें हैं, इसे हटा दीजिए। साथ ही सभी के लाइसेंस चेक किए जाएंगे। इन सब की रिपोर्ट वह उनसे लेंगे। इस पर महारानियां ने कहा कि यह लाइसेंस विंग का काम है। इस पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि उन्हे मतलब नहीं है। महारानियां जी कौन अधिकारी है। उन्हे इसकी रिपोर्ट चाहिए।

इसके बाद दिन में बालमुकुंद आचार्य चारदीवारी के प्रमुख बाजारों के दौरे पर निकल गए। वहां उन्होंने सुबह चांदी की टकसाल इलाके में खुले में बेची जा रहे नॉनवेज की दुकानों को लेकर आपत्ति जताई। नगर निगम के पशु डॉक्टर महेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने शर्मा को जमकर लताड़ लगाते हुए सभी अवैध दुकानों को बंद करने की हिदायत दी।

नगर निगम के विजिलेंस कमिश्नर सुरेश महारानियां ने बताया कि चारदीवारी में भी जो भी लोग नियमों के विपरीत सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं। उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को हवामहल विधायक बालमुकुंद आचाय ने भी उन्हे फोन कर कुछ स्थानों की जानकारी दी है। इसके बाद हैरिटेज निगम के अधिकारियों के साथ सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ तक आमेर रोड और कर्बला पर खुले में अवैध मीट की दुकानें और अवैध ठेले रहड़ी वालों को फुटपाथ से हटवाया।

उनका एजेंडा सनातन की रक्षा करना

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हवामहल में बांग्लादेशियों ने नॉनवेज के ठेले लगा रखे हैं। जो नियमों के विपरीत है। इन लोगों के पास लाइसेंस तक नहीं है। प्रशासन की मिली भगत की वजह से इसे कोई अब तक पूछ नहीं रहा था। अब ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। उनका एजेंडा सनातन की रक्षा करना है। इसलिए इस तरह के लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन लोगों की वजह से सड़क पर खुलेआम नॉनवेज बन रहा था। आम जनता परेशान हो रही थी। खुलेआम नॉनवेज बनने की बदबू की वजह से लोगों ने इन रास्तों से गुजरना तक बंद कर दिया था। इन इलाकों में ही कई बड़े मंदिर भी है। जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस की कई दुकानें संचालित हो रही है। जिन पर खुले में मीट बेचा जा रहा है। निगम को कई शिकायतों के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बालमुकुंद आचार्य खुद ही निगम के पूरे अमले के साथ फील्ड में उतरे।

राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों पर किया विश्वास: नितिनभाई पटेल

0
The people of Rajasthan believed in the guarantees of Prime Minister Narendra Modi
The people of Rajasthan believed in the guarantees of Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के चलते भाजपा को विधानसभा चुनावों में जीत मिली है। प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार की गारंटियों को नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को चुना और भाजपा पर विश्वास जताया। चुनाव के लिए जुटे हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।

राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल ने भाजपा की इस सफलता के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह-प्रभारी विजया राहटकर, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और सभी प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को

0

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे आहूत की है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार सुबह 11 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन स्टेशन रोड़, जयपुर पर होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने के निर्देश राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने किए है।

कार का शीशा तोड़कर चुराए पचास हजार रुपए

0

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में कार का शीशा तोड़कर पचास हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है और साथ ही चोर कार के तीन टायर खोलकर ले गए। पीड़ित की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

पुुलिस ने बताया कि पीड़ित विजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गत दो दिन पहले कॉलोनी में बदमाश कार लेकर घुसे। इसके बाद बदमाश उसकी कार के पास आए। चोर अपनी कार से औजार निकाल कर दूसरी कार के टायर खोलने लगे। कार घर के सामने खड़ी थी, लेकिन बदमाशों को कोई डर नहीं था। घटना के दौरान तीन बदमाश कार में थे। एक ने जैक लगाकर टायर खोलना शुरू किया। दूसरे से कार का शीशा तोड़कर गेट खोला। कार में घुस कर डैशबोर्ड में रखे पचास हजार रुपए निकाल लिए।

इसके बाद बदमाशों ने कार की डिग्गी खोली। वहां रखा एक और टायर खोल कर अपनी कार में डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने कार को पत्थर पर खड़ी की। फिर मौके से रवाना हो गए। पास के मकान में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की यह वारदात दिखाई दे रही हैं। सुबह कॉलोनी के लोगों ने घर में घुस कर जानकारी दी तो बाहर आकर देखा। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ टायर और कार चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

नकबजनी की वारदात करने वाला एक शातिर नकबजन गिरफ्तार

0
A vicious Nakbajan who committed Nakbajani incident was arrested
A vicious Nakbajan who committed Nakbajani incident was arrested

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रात्रि के समय घरों में घुसकर नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल और दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नकबजनी करने के लिए भरतपुर से आता है और वारदात करने के बाद वापस चला जाता है। आरोपित नकबजनी करने आदि है,जो पांच मामलों में चालान शुदा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रात्रि के समय घरों में घुसकर नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन गोविन्द सिंह निवासी रुदावल जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने पूछताछ में जयपुर शहर के मानसरोवर,मुहाना,प्रतापनगर,सांगानेर,जवाहर सर्किल,रामनगरिया सहित अन्य थाना इलाके से मोबाइल आदि चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। साथ ही सांगानेर इलाके से दुपहिया वाहन चुराना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से आठ मोबाइल और दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाला कोरियर कम्पनी का एजेंट गिरफ्तार

0
Courier company agent arrested for stealing goods ordered online by exchanging them
Courier company agent arrested for stealing goods ordered online by exchanging them

जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाले कोरियर कम्पनी के एजेंट गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाले कोरियर कम्पनी के एजेंट रवि मीणा निवासी बालाघाट जिला करौली हाल मालवीय नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपित से चोरी गया सामान भी बरामद कर चुकी है।

CID क्राइम ब्रांच टीम ने पुलिस कर्मियों पर हमले में वांछित दस हजार के इनामी को दबोचा

0
CID Crime Branch team
CID Crime Branch team

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दस हजार के इनामी (वर्तमान सरपंच पति) हिस्ट्रीशीटर मुबीन मेव (42) निवासी गांव बेलाका थाना एनईबी जिला अलवर को दस्तयाब किया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से अलवर कानून व्यवस्था ड्यूटी में आये पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में 1 साल से वांछित चल रहा था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक( अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम लगातार इनामी अपराधियों और अवैध मादक पदार्थ तस्करों की निगरानी कर उन पर करवाई कर रही है। सीआईडी टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि थाना एनईबी जिला बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर मुबीन खान जयपुर आ रहा है। इस पर सीआईडी टीम ने आरोपी के जयपुर आने वाले संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया।

इस पर एसएचओ ट्रांसपोर्ट नगर की टीम की मदद से आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुबीन खान को डिटेन किया गया। आरोपी के विरुद्ध अलवर जिले के थाना शिवाजी पार्क, अरावली विहार, कोतवाली, एमआईए और एनईबी में जानलेवा हमला, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण, डकैती के दौरान हत्या, इत्यादि गंभीर प्रकृति के 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। दिसंबर 2022 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें इस पर एसपी अलवर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया।

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए बीकानेर से आए जाब्ते को अलवर जिले के एनईबी थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहराया गया था। सामुदायिक भवन के बाहर रिक्शे में बैठे बेलाका निवासी हिस्ट्रीशीटर मुबीन मेव की एक पुलिसकर्मी से कहा सुनी हो गई तो उसने कॉल कर अपने 70-80 साथियों को वहां बुला लिया।

इनके हाथों में लाठी-डंडे और लोहे के सरिये थे। आरोपियों ने सामुदायिक भवन के दरवाजे एवं शीशे तोड़ने के साथ सरकारी वाहन व संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें चार पुलिसकर्मी गम्भीर घायल हो गए थे। इस कार्रवाई में सीआईडी के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह व कांस्टेबल नरेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हेड कांस्टेबल महेश कुमार और राकेश जाखड़ का तकनीकी सहयोग रहा तथा पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर द्वारा टीम का कुशल नेतृत्व किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी जुल्फिकार मय टीम द्वारा सहयोग एवं गिरफ्तारी की गई।

भारत के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराएगा ईज़मायट्रिप

0
EaseMyTrip will make you experience the natural beauty of India
EaseMyTrip will make you experience the natural beauty of India

मुंबई। भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक,  ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने हाल ही में ‘एक्‍स्‍प्‍लोर भारत – डिस्‍कवर द सोल ऑफ इंडिया’ ट्रैवेल प्रोग्राम लॉन्‍च किया है। इस प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार के टूर पैकेजेज शामिल हैं जो यात्रियों को भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति, इतिहास, वास्तुकला, और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने का मौका देते हैं। यह पैकेजेज विदेशों में रहने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। भारत की संस्कृति बहुत विविध है। इसमें कई तरह की परंपराएं, भाषाएं, धर्म और कलात्मक अभिव्यक्तियां शामिल हैं। ‘एक्सप्लोर भारत’ कार्यक्रम को इन सभी आकर्षणों को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह यात्रियों को भारत की रंगि‍बिरंगी संस्कृति का अनुभव करने का मौका देगा।

इस प्रोग्राम के विशेष रूप से तैयार किये गये टूर पैकेजेज में कई तरह के अनुभव मिलेंगे, जो भारत की सांस्‍कृतिक समृद्धि को दिखाएंगे। राजस्‍थान के राजसी महलों से लेकर केरल के शांत बांधों तक, हर जगह अद्भुत है और जहां पर्यटक हमारे देश की परंपरा का अनुभव करेंगे। यात्रा के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के साथ ईज़मायट्रिप चाहता है कि ये टूअर्स यात्रियों को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करने के बजाय उन्‍हें भारत की खूबसूरती का आनंद उठाने का मौका दें।

ईज़मायट्रिप ने इन टूर पैकेजेज के लिए विशेष रूप से यात्रा कार्यक्रम बनाए हैं, इनमें यात्रियों को लग्‍जुरियस सुविधायें दी जाएंगी और उनकी यात्रा एवं ठहरने के लिए भी शानदार व्‍यवस्‍था की जाएगी। इन सबकी बदौलत ‘एक्‍स्‍प्‍लोर भारत’देश में इनबाउंड टूरिज्‍म में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। यह प्रोग्राम भारत के समृद्ध इतिहास एवं संस्‍कृति का एक गहन अनुभव प्रदान करता है और प्रसिद्ध जगहों को प्रदर्शित करता है। ईज़मायट्रिप के सावधानी से चुने गये मार्गों पर हर यात्री भारत में घूमने और इसके बारे में जानने का आनंद उठा सकता है।

ईज़मायट्रिप के सीईओ एवं सह-संस्‍थापक निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘एक्‍स्‍प्‍लोर भारत डिस्‍कवर द सोल ऑफ इंडिया” सिर्फ एक ट्रैवेल प्‍लेटफॉर्म नहीं है; यह भारत के दिल की यात्रा है। ईज़मायट्रिप में हम ऐसे अनुभव देने में यकीन रखते हैं, जो गंतव्‍यों से बढ़कर हों और यात्रियों को हमारे अतुलनीय देश से जोड़े। एक्‍स्‍प्‍लोर भारत के माध्‍यम से हम भारत के पहलू दिखाना चाहते हैं, जिनमें महलों से लेकर प्रसिद्ध जगहें शामिल हैं, ताकि यात्रा समृद्ध और दिलचस्‍प हो। हम इस प्रोग्राम की पेशकश करके और यात्रियों को इसका अनुभव करने का निमंत्रण देकर उत्‍साहित हैं। हमारे साथ मिलकर असाधारण की खोज कीजिये, जहाँ हर पल एक नई खोज और एडवेंचर से भरा है।”

महिला पतंजलि योग समिति मुंबई द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन संपन्न

0
Women Empowerment Mahasammelan organized by Mahila Patanjali Yoga Samiti Mumbai concludes
Women Empowerment Mahasammelan organized by Mahila Patanjali Yoga Samiti Mumbai concludes

मुंबई। लगभग 3000 से ज्यादा लोगों ने इसमें सहभाग लेके इसे पूरी तरह से यशस्वी बनाया. योग ऋषि स्वामी रामदेव जी कीं शिष्या आचार्य डॉक्टर साध्वी देव प्रिया दीदी जी जो पतंजलि योग समिति हरिद्वार की मुख्य केंद्रीय प्रभारी है और वह दिल्ली पतंजलि विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष भी है उन्होंने दैवी जीवन का रहस्य पंच महाभूत से कैसे उन्नत करें इस बारे में सविस्तर जानकारी दी और उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन भी किया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में मुख्यत: महिलाओं का आरोग्य, परिणामत: परिवार का आरोग्य और महिलाओंका का सामाजिक कार्य में सहभाग और महिलाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रचार व प्रसार यह सब बातों पर विशेष जोर दिया।

मुंबई महिला राज्य प्रभारी आदरणीय कश्मीरा जी के नेतृत्व में सुबह 9:30 बजे चालू हुआ यह 4 घंटे का सम्मेलन था जिसमे आचार्य बालकृष्ण जी भी प्रत्यक्ष वहां पर उपस्थित रहे और स्वामी रामदेव जी वर्चुअलि उपस्थित रहे और दोनोने जब सबका मार्गदर्शन किया तो महा सम्मेलन को चार चांद लग गए।

यह सम्मेलन यशस्वी करने में सुधा अली मोरे महाराष्ट्र की वरिष्ठ राज्य प्रभारी, शोभा भागिया महाराष्ट्र पूर्व की वरिष्ठ प्रभारी और सुरेश यादव मुंबई के राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान इन सभीने अपना सहभाग दिया।

अनिल बेदाग