September 14, 2024, 2:19 am
spot_imgspot_img

CID क्राइम ब्रांच टीम ने पुलिस कर्मियों पर हमले में वांछित दस हजार के इनामी को दबोचा

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दस हजार के इनामी (वर्तमान सरपंच पति) हिस्ट्रीशीटर मुबीन मेव (42) निवासी गांव बेलाका थाना एनईबी जिला अलवर को दस्तयाब किया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से अलवर कानून व्यवस्था ड्यूटी में आये पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में 1 साल से वांछित चल रहा था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक( अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम लगातार इनामी अपराधियों और अवैध मादक पदार्थ तस्करों की निगरानी कर उन पर करवाई कर रही है। सीआईडी टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि थाना एनईबी जिला बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर मुबीन खान जयपुर आ रहा है। इस पर सीआईडी टीम ने आरोपी के जयपुर आने वाले संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया।

इस पर एसएचओ ट्रांसपोर्ट नगर की टीम की मदद से आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुबीन खान को डिटेन किया गया। आरोपी के विरुद्ध अलवर जिले के थाना शिवाजी पार्क, अरावली विहार, कोतवाली, एमआईए और एनईबी में जानलेवा हमला, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण, डकैती के दौरान हत्या, इत्यादि गंभीर प्रकृति के 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। दिसंबर 2022 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें इस पर एसपी अलवर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया।

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए बीकानेर से आए जाब्ते को अलवर जिले के एनईबी थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहराया गया था। सामुदायिक भवन के बाहर रिक्शे में बैठे बेलाका निवासी हिस्ट्रीशीटर मुबीन मेव की एक पुलिसकर्मी से कहा सुनी हो गई तो उसने कॉल कर अपने 70-80 साथियों को वहां बुला लिया।

इनके हाथों में लाठी-डंडे और लोहे के सरिये थे। आरोपियों ने सामुदायिक भवन के दरवाजे एवं शीशे तोड़ने के साथ सरकारी वाहन व संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें चार पुलिसकर्मी गम्भीर घायल हो गए थे। इस कार्रवाई में सीआईडी के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह व कांस्टेबल नरेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हेड कांस्टेबल महेश कुमार और राकेश जाखड़ का तकनीकी सहयोग रहा तथा पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर द्वारा टीम का कुशल नेतृत्व किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी जुल्फिकार मय टीम द्वारा सहयोग एवं गिरफ्तारी की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles