July 21, 2025, 5:57 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1470

पुष्य नक्षत्र में गणेश मंदिरों गूंजे गणपति के जयकारे

0

जयपुर। राजधानी जयपुर में पुष्य नक्षत्र में शनिवार को गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य गणपति का अभिषेक किया गया। कहीं दूध से तो कहीं पंचामृत से अभिषेक कर अथर्वशीर्ष मंत्रोच्चार से मोदक अर्पित किए गए। गणेश जी महाराज को सिंदूरी चोला धारण कराकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। श्रद्धालुओं ने गणपति अष्टोशतरशत नामों का पाठ कर आशीर्वाद लिया।

चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र के अवसर पर दूध से गणेश जी महाराज का अभिषेक किया गया। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर गणेश जी महाराज को ध्वजा अर्पण कर शिखर पर लगाई गई। नवीन पोशाक धारण करा फूल बंगले में विराजमान किया । गणेश जी महाराज का दूध से व पंचामृत व केसर जल से अभिषेक करा सिंदूर का चोला चढ़ाया । गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान कर गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ कर गणपति सहस्त्रनामावली से मोदक दूर्वा व शमी पत्र अर्पण कर श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांध हल्दी की गांठ वितरित की।

वहीं मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज का पुष्य अभिषेक किया गया। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के अवसर पर भगवान गणेश जी महाराज का 151 किलो दूध, 21 किलो दही, साढ़े 5 किलो घी, 21 किलो बूरा, 21 किलो गन्ने का रस, शहद और केवड़ा जल, गुलाब जल, केवड़ा इत्र और गुलाब इत्र से अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान का पंचामृत अभिषेक कर शुद्ध जल से स्नान कराकर भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया।

गणेश जी महाराज को सुबह 11 बजे गणपति सहस्त्रनाम पाठ से 1008 मोदक का भोग लगाया गया। इसके अलावा ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित दाहिनी सूंड वाले श्री नहर के गणेश जी महाराज मंदिर में महंत के सानिध्य में श्री गणपति अथर्वशीर्ष और श्री गणपति अष्टोत्तरशत नामावली से गणेश जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की। सूरजपोल के श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में महंत के सानिध्य में पुष्य अभिषेक कर मूंग की दाल से बने लड्डुओं का भोग लगाया गया।

बड़ी चौपड़ स्थित ध्वजाधीश गणेश मंदिर में पुष्याभिषेक कर मनोरम श्रृंगार किया। इसके अलावा गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में मंहत के सान्निध्य में गणपति का पुष्य अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित काले गणेश जी, आगरा रोड स्थित गंगोत्री गणेश मंदिर, दिल्ली रोड स्थित गणेश मंदिर, झोटवाड़ा के खिरनी फाटक स्थित गणेश मंदिर में भी पुष्य नक्षत्र में प्रथम पूज्य की विशेष आराधना की गई।

बहुजन समाज पार्टी नेता सुमरत सिंह जहाजी बसपा से निष्कासित

0

जयपुर। बहुजन समाज पार्टी राजस्थान ने पार्टी नेता सुमरत सिंह जहाजी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से बसपा से निष्कासित कर दिया है। साथ ही बसपा की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि सुमरत सिंह जहाजी को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया जाता है। राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि जिला जयपुर बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट से सुमरत सिंह जहाजी के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिली थी। जिसके छानबीन की गई और यह सभी सत्य पाई गई।

जिसके बाद शनिवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिलने पर सुमरत सिंह जहाजी को कई बार चेतावनी दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया तो पार्टी हित में फैसला लेते हुए सुमरत सिंह जहाजी बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि बसपा राजस्थान में बड़ी मजबूती संग चुनाव लड़ी है। इस चुनाव में बसपा के करीब आधा दर्जन विधायक चुनाव जीतेंगे। साल 2008 औऱ 2018 में जब उनके उम्मीवार जीतकर आए थे तो उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था, पर कांग्रेस ने उनके विधायकों को खरीदने और तोड़ने का काम किया। इससे सबक लेते हुए बसपा ने परिणाम आने से पहले ही बड़ा दांव खेला है।

जो भी विधायक चुनाव जीतकर आएंगे बिना शर्त के किसी पार्टी को समर्थन नहीं देंगेः बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा जो भी विधायक चुनाव जीतकर आएंगे। वह बिना शर्त के किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं दिया जाएगा। उन जीते हुए विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा तो ही सरकार में शामिल होंगे। बसपा के इस घोषणा के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है।

भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने की मजबूत बागियों और निर्दलीयों की सूची तैयार

0

जयपुर। राजस्थान के चुनावी परिणाम रविवार यानी तीन दिसंबर आ रहा है। लेकिन उससे पहले भाजपा और कांग्रेस की बागियों पर पैनी नजर है। राजनीति में कब किसकी जरूरत पड़ जाए, इसे कोई नहीं जानता। वहीं राजस्थान में एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं की धडकने बढ़ा दी है। दोनो ही पार्टियों ने मजबूत बागियों और निर्दलीयों की सूची तैयार कर ली है। बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से बातचीत करना तेज कर चुके हैं।

भाजपा से चार तो कांग्रेस से दो बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से सम्पर्क करने में जुटे है,साथ ही जरूरत पड़ने पर इन बागियों और निर्दलीयों को उनके जिले से ही हेलीकॉप्टर भेज कर बुलाया जाएगा और जहां बाड़ाबंदी होगी,वहीं ले जाया जाएगा। निर्दलीयों-बागियों के अलावा अन्य पार्टियों से भी बातचीत की जा रही है और यदि एक दल के जीतने वाले सभी विधायक समर्थन देने को तैयार होंगे तो उन्हें भी बाड़ाबंदी में शामिल कर लिया जाएगा।


जानकारी के अनुसार जो पार्टी छोड़ कर बागी हुए हैं। उन्हें यह कहा जा रहा है कि वह तो घर के ही हैं। यदि जीतते हैं तो वापस आ जाएं। पार्टी उनका पूरा सम्मान रखेगी। उनसे किसी तरह का गिला शिकवा नहीं रहेगा। कुछ मजबूरियां रहीं, जिस वजह से टिकट नहीं मिल सका। सरकार बनी तो बड़ी जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी और हर तरह से ख्याल रखा जाएगा। इसी तरह निर्दलीयों से भी बातचीत की जा रही है और हर तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं।

दोनो ही दलों ने करीब 12 से 15 निर्दलीय-बागियों की सूची तैयार कर रखी है, जिनसे बातचीत की जा रही है। वहीं दोनो दलों के प्रमुख नेता परिणाम का आकलन करने में जुटे हुए हैं। भाजपा नेता खुले तौर पर तो यह दावा कर रहे हैं कि उनको किसी की जरूरत नहीं। पार्टी को पूरा बहुमत आ रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर चार बड़े नेता बागियों-निर्दलीयों से सम्पर्क में जुटे हुए हैं।  

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि शादी करने के बदले सौदा कर जेवरात-रूपये ठग लिए और गर्भवती होने पर उसको छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

एसआई इमरत सिंह ने बताया कि हरमाड़ा निवासी 27 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि चार साल पहले पति से तलाक हो गया। तलाक के बाद वह बेटे को लेकर अपने पीहर में रहने लगी। आरोप है कि नौरतमल बागरिया ने जान-पहचान होने का फायदा उठाया। उससे शादी कर बच्चे की देखभाल का झांसा दिया। उसके परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए रामनारायण गुर्जर से मिलवाया। रामनारायण ने विश्वास दिलाया की नौरतमल उससे शादी कर खुश रखेगा।

विश्वास जीतकर शादी करने के बदले लाखों रुपए के जेवरात और तीन लाख रुपये ठग लिए। घर पर बिना बताए उसे जबरन ले गया और शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर देहशोषण किया। तीन महीने की गर्भवती होने का पता चलने पर आरोपी नौरतमल उसे उसके घर छोड़कर फरार हो गया। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

कंपनी मालिक से प्रताड़ित होकर मैनेजर ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

0
Woman lying on track commits suicide after seeing train coming
Woman lying on track commits suicide after seeing train coming

जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में कंपनी मालिक से प्रताड़ित होकर एक मैनेजर ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी की ओर से कंपनी के मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि श्रीमाधोपुर जिला सीकर निवासी सोनू देवी (35) ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति रमेश कुमावत फरवरी-2022 से बिंदायका स्थित संदीप की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। 4 अप्रैल 2023 को सुबह रोज की तरह ऑफिस के लिए निकले थे और दोपहर में ऑफिस में बात होने पर वह काफी मानसिक तनाव में लग रहे थे। कुछ देर बाद रमेश ने फोन कर बताया कि ऑफिस वालों ने जबरदस्ती उनका रिजाइन लेटर लिखवा लिया है।

बच्चों का ध्यान रखना। काफी तलाश के बाद मोबाइल लोकेशन की जानकारी के लिए परिजन थाने पहुंचे। थाने में कंपनी के मालिक संदीप पुलिस को स्पष्टीकरण दे रहे थे कि रमेश ने अपनी इच्छा से ही कंपनी को रिजाइन कर दिया है। तभी पता चला कि धानक्या फाटक के पास किसी की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचने पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर रमेश कुमावत के आत्महत्या करने का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

मोबाइल रिकॉर्डिंग और डाटा-फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मांगे दस लाख

0
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। कालवाड थाना इलाके में ब्लैकमेल कर एक महिला से दस लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीडित महिला का आरोप है कि वॉट्सऐप कॉल कर एक युवती ने मोबाइल डाटा वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड की है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।

एएसआई रामनारायण ने बताया कि हाथोज निवासी 41 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि 21 नवंबर को एक लड़की ने उसे वॉट्सऐप कॉल किया। कॉल करने वाली युवती ने धमकाया कि उसके मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मोबाइल डाटा चोरी कर लिया है। रिकॉर्डिंग और डाटा-फोटोज सोशल मीडिया व रिश्तेदार को वायरल करने की धमकी देकर दस लाख रुपये की डिमांड की। पीडिता ने रुपये नहीं होने की बात कही तो युवती ने अपने साथी से बात करवाई।

जहां बात करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज की और रुपए देने के लिए धमकाया। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर परिवार के साथ बड़ा हादसा होने की भी धमकी दी। ब्लैकमेल कर बार-बार रुपयों की डिमांड के साथ मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर ब्लैकमेल युवक-युवती की तलाश कर रही है।

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की थी महिला सहित दो मासूम बच्चों की हत्या

0
To avenge an old rivalry, a woman and two innocent children were murdered.
To avenge an old rivalry, a woman and two innocent children were murdered.

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में झालाना स्थित खटीको का मोहल्ला में महिला सुमन (23),उसके बेटे जिव्यांश (5) और हव्यांश (2) की हत्या करने वाले पड़ोसी शिव प्रताप सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन से फरार हत्यारे की तलाश में पुलिस ने जयपुर के अलावा दिल्ली में भी उसके कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

वहीं आरोपी पुलिस से बचने के लिए मथुरा में जाकर छुप गया था। लेकिन पुलिस की हो रही लगातार मॉनिटरिंग और दबिश से वह दबाव में आ गया और वापस जयपुर पहुंच गया। इसी दौरान पीछा कर रही पांच थानों की पुलिस ने आरोपी को सिंधी कैंप थाना इलाके से दबोच लिया। अब पुलिस से पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने 29 नवम्बर की शाम को खटिकों का मोहल्ला स्थित एक मकान में मां सुमन और उसके दो बेटे दिव्यांश और दिव्यांश की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी शिव प्रताप तोमर को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया आरोपी ने अपने मकान के बाहर कचरा और पानी डालने की बात को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए तीनों की हत्या की थ। आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह देखकर हंसने लगा ऐसा लग रहा था कि मासूम और उनकी मां की हत्या करने वाले आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आएगा कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए कब से योजना बना रहा था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी जैसे ही भागा था उस दौरान पिस्टल वहीं पर गिर गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर ली थी। आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जाएगी। पुलिस जांच के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। उसे छुपाने में किस-किस ने मदद की इसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में लगे हुए दौ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गए थे। मिले फुटेज से आरोपी ने कहां से चाकू खरीदा इसकी जानकारी मिली। पुष्टि हो गई की शिव प्रताप ही आरोपी है। इसके बाद पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश मारी गई।

आरोपी शिव प्रताप वारदात करने के बाद उत्तर प्रदेश के वृंदावन भाग गया था। आरोपी के पास पैसे खत्म होने पर वह शुक्रवार शाम को ही जयपुर लौटा। जयपुर लौटने की जानकारी मिलने पर ने सिंधी कैंप से आरोपी को पकड़ा। आरोपित ने पुलिसकर्मियों को देखकर न तो डरा और न ही उसने भागने की कोशिश की। आरोपित उन्हें देख हंसने लगा। उसे हत्याकांड का कोई पछतावा नहीं है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है।

जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा टलाः वायुसेना का विमान एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया के पोल से जा टकराया

0

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार वायु सेना का एक विमान एयरपोर्ट की पार्किंग एरिया के एक पोल से जा टकराया। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और विमान पायलट की सूझबूझ और मौजूद स्टाफ की सतर्कता हादसा टल गया। वायु सेना और जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार वायुसेना के एक विमान को जयपुर एयरपोर्ट के रनवे संख्या 39 में बने पार्किंग एप्रन पर पार्क किया जा रहा था। इसी दौरान विमान अनियंत्रित हुआ और नज़दीक ही एक पोल से जा टकराया। यह घटना होते ही मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई।

हालांकि राहत की बात यह रही कि ना तो विमान को कोई क्षति पहुंचने की खबर है। ना ही पायलट या स्टाफ कार्मिकों को कोई दिक्कत हुई है। जानकारी में सामने आया कि यदि पायलट और वहां मौजूद स्टाफ जल्द ही हरकत में नहीं आते तो हादसा भी हो सकता था।

निजी बस और स्कूल बस में भिड़ंतः हादसे में बस चालक और 16 वर्षीय छात्रा की मौत

0

जयपुर/अजमेर। अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना इलाके में स्थित करकेड़ी के पास शनिवार सुबह एक निजी बस और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस चालक और 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बारह से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एएसआई महादेव प्रसाद ने बताया कि हादसा थाना इलाके के ग्राम करकेड़ी और अमरपुरा के बीच हुआ था। जहां निजी बस और स्वामी विवेकानंद स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक 16 वर्षीय छात्रा सीमा भींचर की मौत हो गई। जो अमरपुरा गांव की निवासी थी। इसके अलावा बारह से अधिक बच्चे घायल हो गए।

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बस के बाहर निकाल एंबुलेंस से घायलों को अजमेर और परबतसर के अस्पतालों में पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना

0
Former Chief Minister Vasundhara Raje reached Moti Dungri Ganesh Temple and offered prayers.
Former Chief Minister Vasundhara Raje reached Moti Dungri Ganesh Temple and offered prayers.

जयपुर। राजधानी के मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में शनिवार को पुष्य पंचामृत अभिषेक किया गया। अभिषेक में शामिल होने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गणेश मंदिर पहुंचीं। वसुंधरा ने मंदिर महंत कैलाश शर्मा का आशीर्वाद भी लिया। वहीं मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया।

पुष्याभिषेक के दौरान राजे यहां मौजूद रहीं। वसुंधरा राजे की नतीजों से पहले की इस सक्रियता के मायने निकाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे सुबह आठ बजे मोती डूंगरी मंदिर पहुंचीं थीं। 9.45 बजे तक मंदिर में रहीं। वसुंधरा के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी कालीचरण सराफ भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। मतदान के बाद से ही राजे अपने जयपुर स्थित आवास पर रुकी हुई हैं। साथ ही लगातार भाजपा प्रत्याशियों व अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर रही हैं। उनकी इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजे ने जयपुर में भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है। चुनावी नतीजों से पहले आरएसएस पदाधिकारियों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।