जयपुर। कालवाड थाना इलाके में ब्लैकमेल कर एक महिला से दस लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीडित महिला का आरोप है कि वॉट्सऐप कॉल कर एक युवती ने मोबाइल डाटा वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड की है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
एएसआई रामनारायण ने बताया कि हाथोज निवासी 41 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि 21 नवंबर को एक लड़की ने उसे वॉट्सऐप कॉल किया। कॉल करने वाली युवती ने धमकाया कि उसके मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मोबाइल डाटा चोरी कर लिया है। रिकॉर्डिंग और डाटा-फोटोज सोशल मीडिया व रिश्तेदार को वायरल करने की धमकी देकर दस लाख रुपये की डिमांड की। पीडिता ने रुपये नहीं होने की बात कही तो युवती ने अपने साथी से बात करवाई।
जहां बात करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज की और रुपए देने के लिए धमकाया। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर परिवार के साथ बड़ा हादसा होने की भी धमकी दी। ब्लैकमेल कर बार-बार रुपयों की डिमांड के साथ मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर ब्लैकमेल युवक-युवती की तलाश कर रही है।