July 25, 2025, 10:45 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1485

कार का शीशा तोड़कर चुराए पचास हजार रुपए

0

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में कार का शीशा तोड़कर पचास हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है और साथ ही चोर कार के तीन टायर खोलकर ले गए। पीड़ित की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

पुुलिस ने बताया कि पीड़ित विजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गत दो दिन पहले कॉलोनी में बदमाश कार लेकर घुसे। इसके बाद बदमाश उसकी कार के पास आए। चोर अपनी कार से औजार निकाल कर दूसरी कार के टायर खोलने लगे। कार घर के सामने खड़ी थी, लेकिन बदमाशों को कोई डर नहीं था। घटना के दौरान तीन बदमाश कार में थे। एक ने जैक लगाकर टायर खोलना शुरू किया। दूसरे से कार का शीशा तोड़कर गेट खोला। कार में घुस कर डैशबोर्ड में रखे पचास हजार रुपए निकाल लिए।

इसके बाद बदमाशों ने कार की डिग्गी खोली। वहां रखा एक और टायर खोल कर अपनी कार में डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने कार को पत्थर पर खड़ी की। फिर मौके से रवाना हो गए। पास के मकान में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की यह वारदात दिखाई दे रही हैं। सुबह कॉलोनी के लोगों ने घर में घुस कर जानकारी दी तो बाहर आकर देखा। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ टायर और कार चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

नकबजनी की वारदात करने वाला एक शातिर नकबजन गिरफ्तार

0
A vicious Nakbajan who committed Nakbajani incident was arrested
A vicious Nakbajan who committed Nakbajani incident was arrested

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रात्रि के समय घरों में घुसकर नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल और दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नकबजनी करने के लिए भरतपुर से आता है और वारदात करने के बाद वापस चला जाता है। आरोपित नकबजनी करने आदि है,जो पांच मामलों में चालान शुदा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रात्रि के समय घरों में घुसकर नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन गोविन्द सिंह निवासी रुदावल जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने पूछताछ में जयपुर शहर के मानसरोवर,मुहाना,प्रतापनगर,सांगानेर,जवाहर सर्किल,रामनगरिया सहित अन्य थाना इलाके से मोबाइल आदि चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। साथ ही सांगानेर इलाके से दुपहिया वाहन चुराना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से आठ मोबाइल और दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाला कोरियर कम्पनी का एजेंट गिरफ्तार

0
Courier company agent arrested for stealing goods ordered online by exchanging them
Courier company agent arrested for stealing goods ordered online by exchanging them

जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाले कोरियर कम्पनी के एजेंट गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाले कोरियर कम्पनी के एजेंट रवि मीणा निवासी बालाघाट जिला करौली हाल मालवीय नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपित से चोरी गया सामान भी बरामद कर चुकी है।

CID क्राइम ब्रांच टीम ने पुलिस कर्मियों पर हमले में वांछित दस हजार के इनामी को दबोचा

0
CID Crime Branch team
CID Crime Branch team

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दस हजार के इनामी (वर्तमान सरपंच पति) हिस्ट्रीशीटर मुबीन मेव (42) निवासी गांव बेलाका थाना एनईबी जिला अलवर को दस्तयाब किया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से अलवर कानून व्यवस्था ड्यूटी में आये पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में 1 साल से वांछित चल रहा था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक( अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम लगातार इनामी अपराधियों और अवैध मादक पदार्थ तस्करों की निगरानी कर उन पर करवाई कर रही है। सीआईडी टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि थाना एनईबी जिला बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर मुबीन खान जयपुर आ रहा है। इस पर सीआईडी टीम ने आरोपी के जयपुर आने वाले संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया।

इस पर एसएचओ ट्रांसपोर्ट नगर की टीम की मदद से आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुबीन खान को डिटेन किया गया। आरोपी के विरुद्ध अलवर जिले के थाना शिवाजी पार्क, अरावली विहार, कोतवाली, एमआईए और एनईबी में जानलेवा हमला, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण, डकैती के दौरान हत्या, इत्यादि गंभीर प्रकृति के 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। दिसंबर 2022 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें इस पर एसपी अलवर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया।

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए बीकानेर से आए जाब्ते को अलवर जिले के एनईबी थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहराया गया था। सामुदायिक भवन के बाहर रिक्शे में बैठे बेलाका निवासी हिस्ट्रीशीटर मुबीन मेव की एक पुलिसकर्मी से कहा सुनी हो गई तो उसने कॉल कर अपने 70-80 साथियों को वहां बुला लिया।

इनके हाथों में लाठी-डंडे और लोहे के सरिये थे। आरोपियों ने सामुदायिक भवन के दरवाजे एवं शीशे तोड़ने के साथ सरकारी वाहन व संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें चार पुलिसकर्मी गम्भीर घायल हो गए थे। इस कार्रवाई में सीआईडी के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह व कांस्टेबल नरेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हेड कांस्टेबल महेश कुमार और राकेश जाखड़ का तकनीकी सहयोग रहा तथा पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर द्वारा टीम का कुशल नेतृत्व किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी जुल्फिकार मय टीम द्वारा सहयोग एवं गिरफ्तारी की गई।

भारत के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराएगा ईज़मायट्रिप

0
EaseMyTrip will make you experience the natural beauty of India
EaseMyTrip will make you experience the natural beauty of India

मुंबई। भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक,  ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने हाल ही में ‘एक्‍स्‍प्‍लोर भारत – डिस्‍कवर द सोल ऑफ इंडिया’ ट्रैवेल प्रोग्राम लॉन्‍च किया है। इस प्रोग्राम में विभिन्न प्रकार के टूर पैकेजेज शामिल हैं जो यात्रियों को भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति, इतिहास, वास्तुकला, और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने का मौका देते हैं। यह पैकेजेज विदेशों में रहने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। भारत की संस्कृति बहुत विविध है। इसमें कई तरह की परंपराएं, भाषाएं, धर्म और कलात्मक अभिव्यक्तियां शामिल हैं। ‘एक्सप्लोर भारत’ कार्यक्रम को इन सभी आकर्षणों को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह यात्रियों को भारत की रंगि‍बिरंगी संस्कृति का अनुभव करने का मौका देगा।

इस प्रोग्राम के विशेष रूप से तैयार किये गये टूर पैकेजेज में कई तरह के अनुभव मिलेंगे, जो भारत की सांस्‍कृतिक समृद्धि को दिखाएंगे। राजस्‍थान के राजसी महलों से लेकर केरल के शांत बांधों तक, हर जगह अद्भुत है और जहां पर्यटक हमारे देश की परंपरा का अनुभव करेंगे। यात्रा के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के साथ ईज़मायट्रिप चाहता है कि ये टूअर्स यात्रियों को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करने के बजाय उन्‍हें भारत की खूबसूरती का आनंद उठाने का मौका दें।

ईज़मायट्रिप ने इन टूर पैकेजेज के लिए विशेष रूप से यात्रा कार्यक्रम बनाए हैं, इनमें यात्रियों को लग्‍जुरियस सुविधायें दी जाएंगी और उनकी यात्रा एवं ठहरने के लिए भी शानदार व्‍यवस्‍था की जाएगी। इन सबकी बदौलत ‘एक्‍स्‍प्‍लोर भारत’देश में इनबाउंड टूरिज्‍म में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। यह प्रोग्राम भारत के समृद्ध इतिहास एवं संस्‍कृति का एक गहन अनुभव प्रदान करता है और प्रसिद्ध जगहों को प्रदर्शित करता है। ईज़मायट्रिप के सावधानी से चुने गये मार्गों पर हर यात्री भारत में घूमने और इसके बारे में जानने का आनंद उठा सकता है।

ईज़मायट्रिप के सीईओ एवं सह-संस्‍थापक निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘एक्‍स्‍प्‍लोर भारत डिस्‍कवर द सोल ऑफ इंडिया” सिर्फ एक ट्रैवेल प्‍लेटफॉर्म नहीं है; यह भारत के दिल की यात्रा है। ईज़मायट्रिप में हम ऐसे अनुभव देने में यकीन रखते हैं, जो गंतव्‍यों से बढ़कर हों और यात्रियों को हमारे अतुलनीय देश से जोड़े। एक्‍स्‍प्‍लोर भारत के माध्‍यम से हम भारत के पहलू दिखाना चाहते हैं, जिनमें महलों से लेकर प्रसिद्ध जगहें शामिल हैं, ताकि यात्रा समृद्ध और दिलचस्‍प हो। हम इस प्रोग्राम की पेशकश करके और यात्रियों को इसका अनुभव करने का निमंत्रण देकर उत्‍साहित हैं। हमारे साथ मिलकर असाधारण की खोज कीजिये, जहाँ हर पल एक नई खोज और एडवेंचर से भरा है।”

महिला पतंजलि योग समिति मुंबई द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन संपन्न

0
Women Empowerment Mahasammelan organized by Mahila Patanjali Yoga Samiti Mumbai concludes
Women Empowerment Mahasammelan organized by Mahila Patanjali Yoga Samiti Mumbai concludes

मुंबई। लगभग 3000 से ज्यादा लोगों ने इसमें सहभाग लेके इसे पूरी तरह से यशस्वी बनाया. योग ऋषि स्वामी रामदेव जी कीं शिष्या आचार्य डॉक्टर साध्वी देव प्रिया दीदी जी जो पतंजलि योग समिति हरिद्वार की मुख्य केंद्रीय प्रभारी है और वह दिल्ली पतंजलि विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष भी है उन्होंने दैवी जीवन का रहस्य पंच महाभूत से कैसे उन्नत करें इस बारे में सविस्तर जानकारी दी और उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन भी किया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में मुख्यत: महिलाओं का आरोग्य, परिणामत: परिवार का आरोग्य और महिलाओंका का सामाजिक कार्य में सहभाग और महिलाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रचार व प्रसार यह सब बातों पर विशेष जोर दिया।

मुंबई महिला राज्य प्रभारी आदरणीय कश्मीरा जी के नेतृत्व में सुबह 9:30 बजे चालू हुआ यह 4 घंटे का सम्मेलन था जिसमे आचार्य बालकृष्ण जी भी प्रत्यक्ष वहां पर उपस्थित रहे और स्वामी रामदेव जी वर्चुअलि उपस्थित रहे और दोनोने जब सबका मार्गदर्शन किया तो महा सम्मेलन को चार चांद लग गए।

यह सम्मेलन यशस्वी करने में सुधा अली मोरे महाराष्ट्र की वरिष्ठ राज्य प्रभारी, शोभा भागिया महाराष्ट्र पूर्व की वरिष्ठ प्रभारी और सुरेश यादव मुंबई के राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान इन सभीने अपना सहभाग दिया।

अनिल बेदाग

ओला मात्र 89,999 रुपये में अपने बिल्कुल नए S1 X+ के साथ #EndICEAge मिशन में तेज़ी लाएगा

0
Ola accelerates the #EndICEAge mission with its all-new S1 X+ at just Rs 89999
Ola accelerates the #EndICEAge mission with its all-new S1 X+ at just Rs 89999

बेंगलुरु। भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने #EndICEAge मिशन में तेजी लाने के लिए अपने ‘दिसंबर टू रिमेंबर’ अभियान की घोषणा की। 3 दिसंबर से शुरू होने वाले इस अभियान में एकदम नया एस1 एक्स+ अब 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल सकेगा, जिसका मतलब एस1 एक्स+ की कीमत अब घटकर केवल 89,999 रुपये हो गई है। इस वजह से एस1 एक्स+ सबसे सस्ते 2व्हीलर ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है। जिसे अपनाना सबके लिए आसान हो गया है।

एस1 एक्स+ किफायती दाम पर सबसे अच्छा प्रदर्शन, उन्नत तकनीकी सुविधाएँ और बेहतर सवारी गुणवत्ता देता है। यह 3k Wh बैटरी के साथ आता है और 151 किमी की प्रमाणित रेंज देता है। साथ ही 6kW मोटर से चलने वाला एस1 एक्स+ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है।

देश में ईवी को घर- घर पहुंचने के मकसद से कंपनी ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’ अभियान की घोषणा की है, जिसमें आकर्षक ऑफर और छूट योजनाओं के साथ सीजन का समापन काफ़ी शानदार रहेगा।

ओला के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “ओला इलेक्ट्रिक ने नवम्बर महीने में लगभग 30,000 इकाइयों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री के साथ एक नया इंडस्ट्री बेंच मार्क स्थापित किया है। लोग ईवी बड़ी आसानी से अपना सके इस बात में तेजी लाने और ईवी को सभी के लिए ज़रूरी बनाने के लिए, हाजिर हैं हम अपने नए एस1 एक्स+ के साथ, जो सारी बाधाओं को पार करने में सक्षम है।

जानीमानी आईसीई स्कूटर के बराबर कीमत के साथ, हमें विश्वास है कि एस1 एक्स+ #EndICEAge के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे स्कूटरों की लम्बी चौड़ी रेंज और उनकी आकर्षक कीमत के साथ, मेरा यह मानना है कि ग्राहकों के पास अब आईसीई उत्पाद खरीदने का कोई बहाना नहीं होगा।

गीता जयंती: हरे कृष्ण मूवमेंट ने किया बुक मैराथन और गीता कांटेस्ट का शुभारम्भ

0

जयपुर। श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं के ज्ञान का पूरे विश्व में प्रचार करने के लिए गीता जयंती के अवसर पर हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से बुक मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन पूरे 2 महीने चलेगी । जिसमे मंदिर से जुड़े भक्त श्रद्धाभाव से गुरु सेवा के लिए घर-घर तक श्रील प्रभुपाद जी की किताबे वितरण कर भगवद गीता का प्रचार करेंगे। इस बुक मैराथन के ज़रिए अनेक स्वयं सेवक भक्त वैदिक ज्ञान को जन जन तक पहुंचाने के लिए भक्तिवेदांता बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का वितरण करेंगे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोग पूरे उत्साह से इस मैराथन में भाग लेंगे और लगभग एक लाख से ज़्यादा पुस्तकें वतरित होंगी।

हरे कृष्णा मूवमेंट में बुक मैराथन के साथ ही श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 1 से 6 पर आधारित गीता कॉन्टेस्ट का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है जो कि 28 फरवरी तक चलेगा। परीक्षा प्रतियोगिता 5 मई को आयोजित की जाएगी। गीता कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार 100, तृतीय पुरस्कार 2 हजार 100 दिए जाएंगे। गीता कांटेस्ट में लगभग 5000 भक्तों ने भाग लेने का संकल्प लिया है।

बुक मैराथन और गीता कांटेस्ट के साथ ही हरे कृष्ण मूवमेंट के हेरिटेज फेस्ट के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। जिसका उद्देश्य है स्कूल के बच्चों को हमारे धर्म और संस्कृति से जोड़ना। हरे कृष्ण मूवमेंट के हेरिटेज फेस्ट में अलग अलग स्कूलों के बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और अपनी वभिन्न प्रतिभाओं का परिचय देते हैं। ड्राइंग, पेंटिंग और निबंध लेखन द्वारा बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बड़े हर्ष से कहा कि यह बुक मैराथन श्री सनातन संस्कृति एवं धर्म का पूरे विश्व में प्रचार करने के लिए विश्वव्यापी हरे कृष्ण मूवमेंट श्रील प्रभुपाद की प्रेरणा से कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा की 5000 वर्ष पहले भगवान श्री कृष्ण ने गीता का ज्ञान दिया और आज पूरे विश्व में श्रीमद्भागवत गीता 87 भाषाओ में पढ़ी जा रही है। जो हमारे भारतवर्ष के लये बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा की श्रील प्रभुपाद की किताबें पूरे विश्व मैं मानव जाती के कल्याण के लिए हैं। वो हमें सीधे भगवान् से जोड़ती हैं।

Rajasthan Election Results: भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की, वहीं कांग्रेस केवल 69 सीटों पर सिमट कर रह गई

0
Assembly elections
Assembly elections

Rajasthan Election Results: राजस्थान विधान सभा चुनाव में इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की सियासी रिवाज बरकरार रही और चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा 115 सीटों पर जीती है। जबकि कांग्रेस ने अब तक 69 और अन्य ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की है।

राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। 199 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की, वहीं कांग्रेस केवल 69 सीटों पर सिमट कर रह गई। इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी।

इस चुनाव में कई चौंकाने वाले परिणाम आए हैं। अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए। गहलोत सरकार के 17 मंत्री चुनाव हारे हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी चुनाव हार गए है। वहीं, भाजपा के 3 सांसदों भागीरथ चौधरी, नरेंद्र खींचड़ और देवजी पटेल की हार गए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल मिश्र को त्यागपत्र सौंपा

0
Chief Minister Ashok Gehlot submitted resignation letter to Governor Mishra
Chief Minister Ashok Gehlot submitted resignation letter to Governor Mishra

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र सौंपा। राज्यपाल मिश्र ने तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र स्वीकार करते हुए उनसे राज्य में नई सरकार के गठन होने तक कार्य करते रहने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि राजस्थान विधान सभा चुनाव में इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की सियासी रिवाज बरकरार रही और 199 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की, वहीं कांग्रेस केवल 69 सीटों पर सिमट कर रह गई। इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी।

राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था।अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए।