जयपुर। जिले के गंभीर असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों का अब घर पर ही फॉलोअप व देखभाल किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित मरीजों के लिए गृह आधारित पैलिएटिव केयर योजना की शुरुआत की गई है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) जयपुर प्रथम डॉ.इंद्रा गुप्ता ने पैलिएटिव केयर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीपीओ डॉ. अखिलेश शर्मा, डीपीओ डॉ. रतन सिंह, डीपीसी नरेंद्र सिंह, जिला लेखा प्रबंधक अभिषेक शर्मा, डीपीसी(आई ई सी) कपिल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षित टीम मरीजों के घर जाकर उपचार व देखभाल उपलब्ध कराएगी। पैलिएटिव केयर के अंतर्गत जीवन को सीमित करने वाली अंतिम चरण की बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी, एड्स व दीर्घकालिक श्वसन रोग से पीड़ित मरीजों की देखभाल की जाएगी। इसका उद्देश्य रोगियों के लक्षणों को नियंत्रित कर उनकी और उनके परिजनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि होम बेस्ड पैलिएटिव केयर योजना के अंतर्गत कैंसर, हृदय रोग, किडनी व लीवर की गंभीर बीमारियां, न्यूरोलॉजिकल रोग और बुजुर्गों में मल्टीपल क्रॉनिक डिजीज से पीड़ित मरीजों को घर पर रखकर उपचार व देखभाल की जाएगी।
योजना के तहत नर्सिंग कर्मी न केवल दर्द, उल्टी, सांस की तकलीफ, बेचैनी जैसे लक्षणों से राहत दिलाएंगे, बल्कि मरीज और उनके परिवार को मानसिक तनाव, चिंता और अवसाद से दूर रखने में भी सहयोग करेंगे।