जयपुर। श्री गोविंद धाम में श्री गोविन्द देव जी के चरणों में जयपुर का सबसे प्राचीन प्रख्यात नारायण जी के नाम से 300 वर्षों से चल रहा पंचांग वर्तमान नाम जय विनोदी पंचांग के नाम से शुद्ध गणित व व्रत पर्व सहित संवत 2083 अर्पित किया गया। पंचांग कर्ता आदित्य मोहन शर्मा ने मंगलवार को गोविंद देव जी की विधिवत पूजा अर्चना कर पंचांग पूजा करवाई। महंत अंजन कुमार गोस्वामी जी के सानिध्य मे पंचांग का विमोचन मानस गोस्वामी ने किया ।




















