जेकेके में पंचतन्त्री बेला वादन 11 जुलाई को : पं. रविशंकर भट्ट तैलंग देंगे प्रस्तुति

0
204
Panchtantri Bella recital in JKK on July 11
Panchtantri Bella recital in JKK on July 11

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से मधुरम के अंतर्गत बेला वादन की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। 11 जुलाई को शाम 7 बजे रंगायन सभागार में पं. रविशंकर भट्ट की बेला वादन प्रस्तुति होगी। पं. रविशंकर भट्ट तैलंग विशेष पंचतन्त्री बेला का वादन करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही जयपुर के ध्रुवपदाचार्य पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग को पद्मश्री से नवाजा गया था। पं. लक्ष्मण भट्ट के स्वर्गवास के बाद उनके सुपुत्र और शिष्य पं. रवि भट्ट तैलंग ने पद्मश्री ग्रहण किया था।

पं. रवि भट्ट ने अपने गुरु की प्रेरणा से वायलिन में 5वां तार जोड़कर पंचतन्त्री बेला बनायी है। यह कार्यक्रम केन्द्र की ओर से जुलाई माह में चलने वाली श्रृंखला जुलाई झंकार का हिस्सा है। जुलाई झंकार में मानसून को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। गौरतलब है कि संगीत कार्यक्रमों की कड़ी में हाल ही केन्द्र की ओर से रामकुमार मालूणी व समूह के कलाकारों के लोक गायन की प्रस्तुति का आयोजन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here