जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर के संस्थापक पं. राधेलाल चौबे की 97वीं जयंती गुरुवार को खोले के हनुमान मंदिर में विभिन्न सेवा कार्यों के साथ मनाई गई। मंदिर परिसर स्थित चौबे जी महाराज की मूर्ति का वेद मंत्रोच्चार के साथ वेदपाठी विद्वानों ने गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक किया। शाम को महाआरती की गई। दिनभर श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर गौसेवा की गई। कुष्ठ रोग ग्रस्त लोगों को कुष्ठाश्रम में भोजन कराया गया। सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन भी किया गया।
बढ़ चढक़र किया रक्तदान:
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मुख्य आयोजन के रूप में रक्तदान शिविर और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अनेक श्रद्धालुओं ने बढ़ चढक़र रक्तदान किया। मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श लिया।




















