पीएनजी गैस पाइप लाइन डैमेज होने गैस लीक होने से मचा हड़कंप

0
161
Panic due to PNG gas pipeline getting damaged and gas leaking
Panic due to PNG gas pipeline getting damaged and gas leaking

जयपुर। करधनी थाना इलाके में गुरूवार की सुबह उस समय हडकंप मच गया। बीसलपुर लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन डैमेज होने से गैस लीक होने लगी। गैस लीक सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। गैस रिसाव को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ पांच-पांच सौ मीटर पर ट्रैफिक रोका गया। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। जहां टीम ने कडी मशक्कत के बाद लाइन ठीक हुई। जिसके बाद ट्रैफिक शुरू किया गया। 


थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि गुरूवार दोपहर को थाना इलाके में स्थित  9 दुकान के पास बीसलपुर लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान कालवाड़ रोड  एसीपी कार्यालय के बाहर जेसीबी ड्राइवर ने टोरेंट कंपनी की अंडरग्राउंट सीएनजी गैस लाइन को डैमेज कर दिया। डैमेज होने पर गैस रिसाव शुरू हो गया। मजदूरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ऐसे में पुलिस ने सबसे पहले आसपास के इलाके को खाली करा दिया। वहीं सड़क पर वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है।

इसके बाद दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया है। इसके बाद कंपनी की टीम को सूचना कर मौके पर बुलाया गया। जहां जहां टीम ने कडी मशक्कत के बाद लाइन को ठीक किया। जिसके बाद प्रशासन सहित स्थानीय लोगों को जाम से राहत मिली। फिलहाल गैस लीकेज को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया है। अगर गैस का अधिक रिसाव हुआ होता और बड़ा हादसा हो सकता था। कई किलोमीटर का एरिया इस गैस की चपेट में आ जाने से बड़ी घटना हो सकती थी। समय पर पुलिस ने एक्शन लिया और लोगों को इस जगह से दूर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here