आरटीई में चयनित बच्चों के दाखिला नहीं होने पर अभिभावकों ने दिया शिक्षा संकुल पर सांकेतिक धरना

0
98
Parents staged a symbolic sit-in protest at the education complex after their selected children were not admitted under RTE
Parents staged a symbolic sit-in protest at the education complex after their selected children were not admitted under RTE

जयपुर। राजधानी में राइट टू एजुकेशन -आरटीई मामला लगातार गर्माता जा रहा हैं। जहां सोमवार को संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में आरटीई में और राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा चयनित विद्यार्थियों के अभिभावक एक बार फिर शिक्षा संकुल पर जुटे।

जहां बिना पेंट, दरी-पट्टी के भरी दोपहरी में ना केवल अभिभावकों ने सांकेतिक धरना दिया बल्कि इस धरने में दर्जनों बच्चों ने भी भाग लेकर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से दाखिला नहीं देने का कारण पूछते हुए प्रातः 11 बजे से धरना दिया। इस धरने में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, संदीप जैन छाबड़ा, रवि खंडेलवाल, पंडित लोकेश शर्मा, एडवोकेट मनोज जैन, एडवोकेट विकास शर्मा, एडवोकेट संतोष, अजय आर्य सहित सैकड़ों अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुंचे और सांकेतिक धरना दिया।

संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग केवल खोखले दावे और वादे करता है विगत चार महीनों से अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए तब चक्कर काट रहे जब स्वयं राजस्थान सरकार इस नवीन सत्र के लिए आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया की थी, उसके बावजूद आज दिनांक तक भी बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं मिला।

नौ अप्रैल को शिक्षा मंत्री ने लॉटरी के माध्यम से दाखिला सुनिश्चित किया। 17 जुलाई को शिक्षा निदेशक ने स्वयं सभी अधिकारियों को चयनित बच्ची के दाखिला सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए थे। आदेश नहीं मानने वाले और चयनित विद्यार्थियों को दाखिला नहीं देने वाले निजी स्कूलों पर कार्यवाही के आदेश दिए थे ।

यहां स्वयं शिक्षा विभाग अपने आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा हैं और राज्य सरकार मौन रहकर अभिभावकों के सपनों, अधिकारों का हनन करने के साथ ही मानसिक तनाव झेलने पर मजबूर कर रहे है। 23 जुलाई को विरोध के दौरान भी ज्ञापन दिया और 2 अगस्त को शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात कर ज्ञापन दिया था। किंतु अभिभावकों को कोई न्याय नहीं मिला जिसके चलते सोमवार को अभिभावकों को मजबूरीवश सांकेतिक धरना देना पड़ा, अगर अब भी सरकार और प्रशासन नहीं चेती तो अभिभावकों को आमरण अनशन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

15 अगस्त को शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार पर अभिभावक और विद्यार्थी फहराएंगे तिरंगा

अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि देश की आजादी की वर्षगांठ 15 अगस्त को पहली बार संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में अभिभावक और विद्यार्थी प्रातः 9.30 बजे से जुटेंगे और प्रातः 10.15 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया जाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार पर बने पार्किंग स्थल आयोजित होगा, जहां सभी विद्यार्थी और अभिभावक सांकेतिक विरोध के स्लोगन के साथ ध्वजारोहण लहराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here