ब्रिटानिया ट्रीट सर्कल चैलेंज में हिस्सा लें और रु 10 लाख जीतने का मौका पाएं

0
256
Participate in the Britannia Treat Circle Challenge and stand a chance to win Rs 10 Lakh
Participate in the Britannia Treat Circle Challenge and stand a chance to win Rs 10 Lakh

जयपुर। ब्रिटानिया ट्रीट ने मोशन कोटा के जाने-माने शिक्षक एनवी सर यानि नितिन विजय के साथ हाथ मिलाया है और ब्रिटानिया ट्रीट सर्कल चैलेंज का लॉन्च किया है। द वॉम्ब द्वारा पेश किया गया अपनी तरह का अनूठा यह कान्टेस्ट आपको अपने भीतर छिपे गणितज्ञ को पहचानने के लिए प्रेरित करेगा। मिशन? आपको ब्रिटानिया ट्रीट बिस्किट के भीतरी सर्कल की परिधि को नापना है, जहां तक हो सके, इसे बिल्कुल सही तरह से नापना होगा। क्या यह आपको आसान लग रहा है? तो आइए देखें आप इसे कितनी अच्छी तरह से कर पाते हैं!

इस कान्टेस्ट में हिस्सा लेकर आप रु 10 लाख तक का नकद पुरस्कार और अन्य आकर्षक उपहार जीतने का मौका पा सकते हैं। गणित और सवालों को हल करने में रूचि रखने वाले तथा स्नैक्स पसंद करने वाले लोग इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर अपने स्किल्स को आज़मा सकते हैं।

कान्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटानिया ट्रीट पैक- चोको क्रीम, ओरेंज, वनीला या चिली ग्वावा खरीदें और उसके भीतरी सर्कल की परिधी मो मीटर में नापें, 7 डेसिमल प्लेसेज़ तक नाप लें। अपने जवाब को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रीट चैलेंज़ डॉट कॉम पर सबमिट करें और रु 10 लाख जीतने का मौका पाएं।

इतना ही नहीं, आपने परिधि को किस तरह से नापा, इसके लिए आप क्रिएटिव वीडियो भी सबमिट कर सकते हैं। सबसे रचनात्मक प्रविष्टि को बुक माय शो की ओर से रु 1 लाख तक का गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा!

तो इस मौके से चूक मत जाइएगा, आज ही अपने स्किल्स के साथ अपनी किस्मत़ आज़माएं! जल्दी कीजिए, यह कान्टेस्ट 15 अप्रैल तक ही जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here