एयरपोर्ट पर बंदूक की गोली लेकर पहुंचा यात्री

0
224

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक यात्री के पास जांच के दौरान बंदूक की गोली मिली। इसे देखकर एयरपोर्ट पर तैनात जवान हैरान रह गए। एयरपोर्ट पर बैग चेकिंग के दौरान यात्री के पास से एक कारतूस मिला। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने यात्री को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। यात्री झुंझुनूं से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचा था।


दरअसल, बुधवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर झुंझुनूं निवासी जगदीश पूनिया जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचा। जो इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता जा रहा था। इस दौरान सीआईएसएफ की जांच में जगदीश पूनिया की अटैची (बैग) के कवर में कारतूस (17 एमएम) मिला। पूछताछ में जगदीश पूनिया कारतूस को लेकर कोई सही जवाब नहीं दे पाया। न ही उसके पास किसी हथियार का लाइसेंस है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है।


गौरतलब है कि 15 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ने का मेल मिला था। उसके बाद से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चाक चौबंद कर दी गई थी। सीआईएसएफ द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर फॉर लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ऐसे में एयरपोर्ट आने और जाने वाले सभी यात्रियों की सघन जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट में एंट्री और एग्जिट दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here