आरयूएचएस में भिड़े मरीज के परिजन और वार्ड बॉय, गार्ड-नर्सिंग कर्मी, महिला मरीज और दो अन्य लोग घायल

0
124

जयपुर। प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में देर रात आपसी कहासुनी के बाद मरीज के परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों में झगड़ा हो गया। झगड़े में करीब महिला मरीज सहित करीब तीन लोग घायल हो गए। झगड़े घायल दो युवकों का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सपोटरा करौली निवासी खेलंती मीणा को उपचार के लिए परिजन लेकर आए थे।

गुरुवार रात को ड्रिप लगाने की बात को लेकर परिजनों को वहां पर मौजूद नर्सिंग स्टाप से कहासुनी हो गई। कहासुनी ने झगड़े का रुप ले लिया। इसके बाद वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड और अन्य अस्पताल स्टाप ने मिलकर मरीज और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। मरीज के परिजनों ने स्वयं को एक कमरें में बंद कर लिया तो स्टाफ से गेट का शीशा तोड़कर पंखे सहित ड्रिप चढ़ाने वाले लोहे के एंगल से उनके साथ मारपीट की। महिला मरीज का सिर फोड़ दिया तो वहीं परिजनों के शरीर पर गहरे घाव हो गए।

प्रतापनगर थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि रात को आरयूएचएस में मरीज के परिजन और अस्पताल स्टाप में आपस में झगड़ा हो गया था। झगड़े में घायल मरीज के दो परिजनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। झगड़ा मरीज को देखने में लापरवाही बरतने की बात को लेकर हुआ था। मरीज के परिजनों ने नर्सिंग स्टाप पर नशे में होने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है।

अस्पताल में तोडफोड़ करने जैसी बात सामने नहीं आई है। झगड़े को लेकर मरीज के परिजनों की तरफ से करौली निवासी मनीष मीणा और नर्सिंग स्टाप की तरफ से कुलदीप ने मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अस्पताल स्टाप में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दो युवक जान बचाकर भागे, पीछा कर सड़क पर पीटा

खेलंती के साथ अस्पताल में घटना के दौरान 4-5 परिजन मौजूद थे। अस्पताल स्टाप से घिरता देखकर दो युवकों ने स्वयं को कमरें में बंद कर लिया तो दो युवक जान बचाकर बाहर की तरफ भाग निकले। अस्पताल के स्टाप ने दोनों युवकों का पीछा किया और द्रव्यवती नदी के पास पकड़कर उनके साथ मारपीट की। मरीज के परिजन अस्पताल से भागे दो युवकों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here