जयपुर। चांदपोल में स्थित ठिकाना मंदिर पांच दिवसीय श्री रामचंद्र का 141वॉ स्थापना दिवस शुक्रवार को भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। गौरतलब है कि सन 1885 में ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र की स्थापना हुई थी। इस मंदिर की स्थापना को पूरे 140 वर्ष हो चुके है। मंदिर प्रांगण में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तजनों को दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर परिवार के माध्यम से विधि -विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगे।
महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया जिसमें दूध,दही,बुरा,शहद,घी,केसर,चंदन,फलों का रस आदि शामिल किया जाएगा। जिसके पश्चात ढ़ाई बजे श्रृंगार आरती की जाएगी और शाम 7 बजे संध्या आरती का आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रातः काल मंगला आरती के समय से ही धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। प्रातः 6रू बजे मंगला आरती से भक्तगणों का विशेष पूजा अर्चना से आगमन शुरू हो जाएगा ।प्रातः8 बजे बाद ठाकुर जी महाराज का श्रृंगार किया जाएगा और साढ़े 9 बजे प्रातः काल की श्रृंगारआरती की जाएगी। इसके बाद प्रातः 11 बजे से श्री ठाकुर जी महाराज का पंचामृत अभिषेक शुरू होगा।
5 सौ किलो गाय के दूध से होगा अभिषेक, ठाकुरजी करेंगे तलवार धारण
जिसमें 500 किलो गाय का दूध गुलाब जल मोगरा जल केवड़ा जल केसर जल आदि से स्नान कराए जाएंगे । पूरे विधि विधान से षोडश पूजन के बाद अभिषेक शुरू होगा। स्नान के साथ-साथ मंदिर भक्त समाज के सानिध्य में बधाई गान भी होगा जो देर शाम तक जारी रहेंगा। दोपहर साढ़े 12 बजे बाद ठाकुर जी का रजवाड़ी श्रृंगार किया जाएगा। जिसके पश्चात श्री रामचंद्र जी महाराज को मोती हीरे पन्ने मानक लगे हुए सिरपेच के साथ चुनरी का साफा धारण करवाया जाएंगा। विशेष रुप से श्री ठाकुरजी की कमर पर राजसी तलवार धारण कराई जाएगी।
इसी के साथ सीता जी का पूरा रजवाड़ी श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें हाथ फूल गोखरू रानी हार चंद्रहार चंद्रिका इत्यादि विशेष रहेंगे।ढ़ाई बजे श्री राम दरबार की स्थापना दिवस की मुख्य आरती की जाएगी। शाम 7 बजे मुख्य संध्या आरती होगी जिसमें 51 हवाई गर्जना के साथ हजारों महिलाएं और पुरुष एक साथ श्री राम दरबार की आरती करेंगे। आरती के तुरंत बाद ही गोविंद की गैया मंडलद्वारा स्थापना दिवस के बधाई उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जो रात्रि 10 बजे तक जारी रहेंगा।