शोभायात्रा के साथ श्री श्याम मंदिर का पाटोत्सव संपन्न

0
289
Patotsav of Shri Shyam Mandir concluded with Shobha Yatra
Patotsav of Shri Shyam Mandir concluded with Shobha Yatra

जयपुर। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर के तीन दिवसीय 58वें पाटोत्सव के तीसरे दिन श्याम प्रभु की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर महंत लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में गाजेबाजे के साथ श्री श्याम मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार होते हुए चौड़ा रास्ता के मंदिर श्री राधा दामोदर पहुंची।

श्याम प्रभु के रथ का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और खाटू नरेश की आरती उतारी। कार्यक्रम संयोजक अशोक मिश्रा, कुंज बिहारी आबासवाला, बिहारी लोहिया, शानू अग्रवाल,राकेश बंबई वाला सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here