श्री खोले के हनुमान जी मंदिर के शिखर पर विराजित सियारामजी महाराज का पाटोत्सव संपन्न

0
343
Patotsav of Siya Ramji Maharaj, seated on the peak of Hanuman Ji temple of Shri Khole, was completed
Patotsav of Siya Ramji Maharaj, seated on the peak of Hanuman Ji temple of Shri Khole, was completed

जयपुर। श्री खोले के हनुमानजी मंदिर के शिखर पर विराजित सियारामजी महाराज का पाटोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह सियारामजी महाराज का 108 औषधि द्रव्यों, अयोध्या की सरयू नदी से लाए जल, फलों के रस, पंचामृत और दूध से मंत्रोच्चारण के साथ महाअभिषेक किया गया। सीतारामजी का षोडशोपचार पूजन कर अभिषेक और श्रृंगार किया गया। राजभोग झांकी के बाद छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों ने विशेष उत्सव आरती की। दोपहर को संतों-महंतों का सम्मान किया गया।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति प्रन्यास के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संतों-महंतों का शॉल, दुपट्टा, माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। दोपहर को ही समवेत स्वर में वेद पाठ के बाद वाल्मीकि रामायण का अखंड पारायण शुरू हुए।

युवा सत्संग रामायण सेवा समिति के सत्यनारायण ठाकुरिया के संयोजन में दोपहर को सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ हुए। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। शाम को गौरांग महाप्रभु सत्संग मण्डल के राधामोहन नानूवाला के सान्निध्य में भजन-संकीर्तन एवं बधाई गायन हुआ। शुक्रवार को शाम सात बजे श्री राधा बृज चन्द्र बिहारी सत्संग मण्डल की ओर से भजन-गायन होगा।

वेदमाता गायत्री का पाटोत्सव कल:

प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 31 मई को वैद्य अशोक शर्मा के संयोजन में वेदमाता गायत्री का 19वां पाटोत्सव मनाया जाएगा।इसके तहत सुबह 6 बजे महाअभिषेक, 8 बजे गायत्री मंत्र जाप, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक-श्रृंगार, 11 बजे राजभोग के बाद विशेष उत्सव आरती होगी।

मध्याह्न 12 बजे गुरु कृपा सत्संग मण्डल द्वारा सामूहिक सुंदरकाण्ड, शाम 7 बजे श्री माथुर चतुर्वेदी युवा महासभा और श्रीराम बजरंग मानस मण्डल, पांच्यावाला की ओर से सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ किए जाएंगे। योगेन्द्र, महेन्द्र, वैद्य अंशुमान, गिरधारी, गोविंद चतुर्वेदी के संयोजन में भजन संध्या होगी। इससे पूर्व शाम 4 से 6:30 बजे तक शिव सत्संग मण्डल रामनिवास बाग के राधामोहन खण्डेलवाल, श्रीमोहन कूलवाल के संयोजन में हरिनाम संकीर्तन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here