वैष्णो देवी मूर्ति का पाटोत्सव आयोजित

0
237
Patotsav of Vaishno Devi idol organized
Patotsav of Vaishno Devi idol organized

जयपुर। श्री राम मंदिर प्रन्यास,श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर आदर्श नगर में स्थित मां वैष्णो देवी मूर्ति का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया गया और माता रानी को नवीन पोशाक धारण कराई गई। माता रानी के श्रृंगार के पश्चात उन्हे फूल बंगले में विराजमान किया गया, और मंदिर परिसर में फूलों की आकर्षण झांकी सजाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में माता का जागरण भी आयोजित किया गया।

इस मौके पर सभा के अध्यक्ष हर चरण लेकर और सचिव अनिल खुराना ने माता की ज्योति प्रज्ज्वलित की । गुरुकृपा जागरण मंडल की ओर से माता का गुणगान किया गया। पंडित बनवारी लाल शर्मा ने माता रानी को रिझाने के लिए आओ मैया ,भोग लगाओं मैया , बड़ा प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी , जैसे भजन गाए। इसी के साथ राजेंद्र भाटिया ,गुरचरण पाहवा ने भक्तों को आनंदित किया।माता को हलुए और छोले का भोग लगाया गया।

उपाध्यक्ष राजीव मनचंदा,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण मलिक सहित रमेश गुलाटी , संजय आहूजा ,हाकिम गेरा, तुलसी संगतानी सहित कई भक्तों ने माता की आरती उतारी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here