सीताराम मंदिर में रविवार को मनाया जाएगा पाटोत्सव

0
239
Shri Sitaram Ji mandir Chhoti Chaupar
Shri Sitaram Ji mandir Chhoti Chaupar

जयपुर। बड़ी चौपड़ पर स्थित सीताराम मंदिर में रविवार को 279 वॉ पाटोत्सव महंत नंदकिशोर महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। जिसमें ठाकुर जी को 5100 सौ लड्डू का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर जी को नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी एवं मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर जी के उत्सव विग्रह रामकुंवर जी सरकार का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को विजय पताकाओ एवं रंग -बिरंगे पुष्पों से सजाया जाएगा।

विमल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ठाकुर जी की बाल लीलाओं का सजीव चित्रण किया जाएगा ।रामकुंवर जी सरकार माता जानकी के संग पतंगबाजी और चौपड पासा खेलते हुए नजर आएंगे। इस अवसर पर ठाकुरजी को बडे और पौष खिचडे़ का भोग लगाया जाएगा। शाम साढ़े 4 बजे संघ द्वारा मंदिर परिसर में घोष वादन किया जाएगा एवं सायकाल में भक्तों के द्वारा बधाई उत्सव एवं पद गायन किया जाएगा।

इसी कड़ी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा के अवसर पर ठाकुर जी की विशेष मोती महल झांकी सजाई जाएगी। ठाकुर जी को 5100 लड्डूओ का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। भगवा पताकाओं एवं आकर्षण पुष्पो से पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया जाएगा।

महंत नंद किशोर जी महाराज के द्वारा धवजा पूजन, एवं रामज्योति प्रज्वलन किया जायेगा,, सायकाल को भव्य आतिशबाज़ी के साथ महाआरती एवं भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here