सेशन कोर्ट परिसर में सेल्फी विद फ्लैग कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति का उत्साह

0
60

जयपुर। सेशन कोर्ट परिसर में हेल्पिंग वर्ल्ड फाउंडेशन संस्था द्वारा सेल्फी विद फ्लैग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, अधिवक्ताओं एवं बच्चों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करना रहा।

हेल्पिंग वर्ल्ड फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से जरूरतमंद वर्ग के लिए निरंतर सामाजिक कार्य कर रही है। संस्था विशेष रूप से कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा, उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं,आम नागरिकों और बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर इस पहल में भागीदारी निभाई। परिसर देशभक्ति के नारों और उत्साहपूर्ण माहौल से गूंज उठा। बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। जिन्होंने तिरंगे के साथ तस्वीरें खिंचवाकर अपनी खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. यूसुफ खान एवं सेक्रेटरी एडवोकेट मोबिना खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना मजबूत होती है और नई पीढ़ी को देश के प्रति जिम्मेदारी का संदेश मिलता है। संस्था आगे भी इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here