पटवारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
102

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करौली टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए धाधरैन तहसील बयाना जिला भरतपुर के पटवारी अखिलेश कुमार मीना को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत नामान्तरकरण खोलने की एवज में ली गई थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी करौली टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता लखन सिंह की मृत्यु के बाद उनके बाके ग्राम पीलूपुरा स्थित भूमि खसरा नम्बर 146,147,35,195,24 का परिवादी व उसके परिजनों के नाम विरासत का नामान्तरकरण खोलने की एवज में पटवारी अखिलेश कुमार मीना पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी करौली के पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी अखिलेश कुमार मीना को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here