चार हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ अरेस्ट

0
76

जयपुर। एसीबी झालावाड़ चौकी द्वारा चारागाह भूमि पर खेती का जुर्माना चालू करवाने के नाम पर किसान से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को अरेस्ट किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ चौकी को परिवादी द्वारा 11 फरवरी को शिकायत दी कि वह पिछले 10 साल से चारागाह भूमि पर खेती करता आ रहा है, जो करीब 2.5 बीघा है, जिसका सरकार की तरफ से जुर्माना आता था। जिसको प्रार्थी समय पर जमा करवा देता था।

पिछले दो साल से जमीन का जुर्माना आना बन्द हो गया तो परिवादी पिण्डोला हल्का के पटवारी रामनिवास से मिला तो उसने जुर्माना चालू करने की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत मांग कर एक हजार रुपए पूर्व में प्राप्त कर लिए गए और चार हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। इस पर 11 फरवरी को रिश्वत मांग का सत्यापन करवाए जाने पर परिवादी से आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग करना प्रमाणित पाया गया।

जिस पर बुधवार को एसीबी कोटा रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीना के सुपरविजन में एसीबी झालावाड़ चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीना ने आरोपी पटवारी रामनिवास बैरवा को चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here