पटवारी 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
62

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम चौकी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल सिणधरी, अतिरिक्त चार्ज कमठाई तहसील सिणधरी जिला बालोतरा के पटवरी किशनाराम को परिवादी के बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर स्थित कृषि भूमि में से एक बीघा कृषि भूमि का वाणिज्यिक सम्परिवर्तन कराने के लिए मौका रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही कर एसडीएम को पत्रावली पेश कर सम्परिवर्तन आदेश जारी करवाने की एवज में 90 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर पूर्व में 60 हजार रूपये रिश्वत के प्राप्त किये गये एंव उक्त तय राशि में से शेष 30 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी बाड़मेर को पीडित ने एक शिकायत दी कि उसकी ग्राम धन्ने की ढाणी पटवार मण्डल कमठाई में बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर कृषि भूमि में से एक बीघा कृषि भूमि का वाणिज्यिक सम्परिवर्तन कराने हेके लिए मौका रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही कर संबधित एस.डी.एम. को पत्रावली पेश कर सम्परिवर्तन आदेश जारी करवाकर परिवादी को देने की एवज में पटवारी 90 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर पूर्व में 60 हजार रूपये प्राप्त किये एंव शेष 30 हजार रूपये के लिए परिवादी को परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी बाड़मेर टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते पटवारी किशनाराम तीस हज़ार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here