जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल गामडा ब्राह्मणिया जिला डूंगरपुर के पटवारी हेमन्त बुनकर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी डूंगरपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके गांव गामडा ब्रामणिया मे पैतृक जमीन है। उक्त जमीन में उसकी बहन का राजस्व रिकॉर्ड में संयुक्त नाम है। परिवादी की बहन का संयुक्त रिकॉर्ड से नाम निकाल कर परिवादी व उसकी माँ के नाम नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी हेमन्त बुनकर रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी की टीम ने रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया। जिसमें पटवारी हेमन्त बुनकर ने परिवादी से दस हजार रुपये की मांग की। एसीबी डूंगरपुर के पुलिस उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी हेमन्त बुनकर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।