जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एसीबी नागौर टीम ने कार्रवाई करते हुए पैतृक कृषि भूमि के आपसी सहमति से किये गये बंटवारे की तरमीम करने की एवज में 9 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते भंवाल तहसील रियांबड़ी जिला नागौर का पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी नागौर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पैतृक कृषि भूमि के आपसी सहमति से किये गये बंटवारे की तरमीम करने की एवज में पटवारी दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है, जिस पर रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया, जिसमें आरोपित पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर 10 हजार रुपये रिश्वत लेना तय किया।
जिस पर एसीबी नागौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत ग्रहण कर परिवादी के निवेदन पर 500 रुपये वापस लौटाते हुए 9 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।