जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की एसआईयू टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथोज कालवाड रोड जयपुर के पटवारी के लिए रिश्वत की दलाली कर रहे एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। दलाल विकास को 30 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि पटवारी नरेंद्र मीणा नामांतरण खोलने की एवज में 50 लाख रुपए की माँग कर रहा है। शिकायत के बाद एसीबी ने माँग सत्यापन करवाया, जिसमें पटवारी ने 30 लाख रुपए की अंतिम डील तय की। जिस पर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपए की घूस लेते धर दबोचा। इसमें से 5 लाख रुपए असली नोट और 25 लाख रुपए डमी नोट थे। वहीं पटवारी नरेंद्र मीणा को ट्रैप की आशंका हो गई थी, जिसके चलते वह मौके पर नहीं आया और फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में एसीबी की टीमें दबिश दे रही हैं।