नहर के गणेश जी में पौष बड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या 17 को

0
360
Annakoot Festival at nahar ke Ganesh Temple
Annakoot Festival at nahar ke Ganesh Temple

जयपुर। ब्रह्मपुरी के माऊण्ट रोड पर स्थित नहर के गणेश जी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा। मंदिर के महंत जय शर्मा ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी मंदिर प्रांगण में पौष महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जो 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें बाबा का अभिषेक करने के बाद दोपहर में 2 बजे पौष झांकी सजाई जाएगी जिसका भक्तगण दर्शन दो बजे से कर सकेंगे। सायं महाआरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। महा आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here