मनोकामेश्वर शिव मंदिर मे पौष बड़ा महोत्सव

0
303

जयपुर। घाटगेट पर स्थित मनोकामेश्वर शिव मंदिर में श्री गणेश मित्र मंडल संस्थान के तत्वावधान में पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें भोले बाबा का अद्भुत श्रृंगार कर अलौकिक झांकि सजाई गई। बाबा को हलवे बडे का भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं का प्रसादी वितरित की गई। मंडल अध्यक्ष राजकुमार पलडिया ने बताया कि शंकर भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर फूल बंगला झांकी सजाई।

भगवान को हलवे बड़े का भोग लगाया । मंडल सदस्यों के द्वारा सुंदरकांड के पाठ हनुमान चालीसा के पाठों का आयोजन किया गया। भगवान को हलवे बड़े का भोग लगाकर भक्तों में दोना प्रसादी वितरित की । इस मौके पर शंकर भगवान की महाआरती का आयोजन में कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोदीका सचिव कैलाश शेरगड़िया यस पाल सिंह आशुतोष गोयल दिनेश नवारिया कहर सिंह ललित पलडिया नरेश शेरगड़िया लक्की रवि कुमार मंडल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here